Author: admin

  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को गति देने रोड मैप तैयार

    छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को गति देने रोड मैप तैयार

    • उप संचालक घनश्याम केशरवानी

       रायपुर

    छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में छत्तीसगढ़ को विकसित और समृ़द्ध राज्य बनाने के लिए रोड मैप की स्पष्ट रूप रेखा भी दिखती है। छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में सेवाक्षेत्र को बढ़ावा देने की रणनीति शामिल की गई है। आईटी सेक्टर, हेल्थ डेस्टिनेशन, ईको-टूरिज्म सर्किट, वेडिंग डेस्टिनेशन, बिजनेस टूरिज्म, कान्फ्रेंस डेस्टिनेशन जैसे नये उभरते हुए संभावनाओं वाले क्षेत्रों का लाभ प्रदेश के युवाओं और उद्यमियों को मिलेगा।

    बजट में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खुले मन से राज्य में निवेशकों का स्वागत करने की बात कही गई है, इसके लिए राज्य में रेड टेपिज्म के स्थान पर रेड कारपेट की नीति होगी। उद्योगों की स्थापना के लिए ‘मिनिमम गर्वमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ की नीति पर काम होगा। इज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विण्डो प्रणाली, ऑनलाईन परमिशन, मिनिमम परमिशन जैसी नीति लागू होंगी। पब्लिक-प्राइवेट-पॉर्टनरशिप के लिए नीति आयोग और भारतीय प्रबंध संस्थानों के विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाएगा।

    छत्तीसगढ़ की भौगोलिक विशेषताओं के अनुरूप आर्थिक विकास के लिए विकेन्द्रीकृत नीति पर काम होगा, इसके लिए विकेन्द्रीकृत विकास पॉकेट की स्थापना की जाएगी। रायपुर, भिलाई सहित आसपास के क्षेत्रों को स्टेट कैपिटल के रूप में विकसित करने की योजना भी तैयार की जाएगी। इन क्षेत्रों में विश्व स्तरीय आईटी सेक्टर, वेडिंग डेस्टिनेशन, हेल्थ डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। नवा रायपुर, अटल नगर में ‘लाईवलीहुड सेंटर ऑल एक्सीलेंस’ एवं दुर्ग जिले में ‘सेंटर ऑॅफ एंटरप्रेन्योरशिप’ स्थापित किया जाएगा। स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए इन्यूबेशन सेंटर की स्थापना तथा बी.पी.ओ. एवं के.पी.ओ. को आकर्षित करने के लिए आई.टी. पार्क की स्थापना की जाएगी।

    छत्तीसगढ़ राज्य के बजट में रायपुर, नवा रायपुर अटल नगर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोरबा एवं रायगढ़ जैसे प्रमुख नगरों को ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित करने की बात कही गई है। कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में वहां की आवश्यकता के अनुरूप औद्योगिकरण की नीति बनायी जाएगी। मैदानी कृषि प्रधान जिलों में कृषि आधारित विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष फोकस किया जाएगा।

    बस्तर-सरगुजा क्षेत्र में आर्थिक विकास की दृष्टि सें एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए सार्थक पहल की जाएगी। इन क्षेत्रों को इको-टूरिज्म एवं नैचरोपैथी डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पांच शक्तिपीठों को धार्मिक, पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। बस्तर क्षेत्र में लघु वनोपज प्रसंस्करण हेतु उद्योगों की स्थापना की जाएगी। सरगुजा क्षेत्र में उद्यानिकी एवं मछली पालन की संभावनाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रकार समन्वित प्रयास करते हुए इन क्षेत्रों की आर्थिक संभावनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अनेक अवसरों पर कहा है कि हमने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। हमारा लक्ष्य विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है। हम विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने के लिए बजट में तैयार किए गए रोडमैप के अनुरूप कार्य करेंगे। राज्य की अर्थव्यवस्था को तेजी से विकसित करने और उच्च विकास दर हासिल करने के लिए बजट में अनेक प्रावधान किये गये हैं, इस वर्ष राज्य के बजट में पूंजीगत व्यय में वृद्धि की गयी है।

  • प्रधानमंत्री आवास ने रंजीत मिंज के सपनों को किया साकार

    प्रधानमंत्री आवास ने रंजीत मिंज के सपनों को किया साकार

    सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े के भय से जीवन हुआ है सुखमय
    मकान पक्का बनने से मिल रहा है अनेक लाभ

     
    जशपुरनगर

    प्रधानमंत्री आवास ने रंजीत मिंज के सपने साकार किया है। जिले के कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत खारीझरिया निवासी रंजीत मिंज को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के आवास में रहने का मौका मिला। रंजीत रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता है। कभी सोचा ही नहीं था कि उसका भी कभी पक्का आवास होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत रंजीत मिंज अपने पक्के मकान में रहकर सुरक्षित व आरामदेह जीवन जी रहा है। ग्राम पंचायत खारीझरिया के रंजीत मिंज का 2018-19 में आवास स्वीकृत किया गया है।
    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पक्का बनने के बाद लोगों को बहुत से लाभ मिल रहे हैं। हितग्राहियों को पक्के आवास को बार-बार मरम्मत करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है जिससे उनका बचत होने लगी। सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े का भय दूर हुआ। पक्का मकान आने वाली पीढ़ि के लिए स्थायी संपत्ति बन गई। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस भी मिल गई है। इन्हें कच्चे चूल्हे में लकड़ियों से निकलने वाले धुए से मुक्ति मिली है। पूरे परिवार का स्वास्थ्य अब बेहतर हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी बना हुआ है,जिससे इनके परिवार को बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सरपंच-सचिव के सहयोग से सामग्री भण्डारण में काफी सुविधा हुई। पक्के आवास का मिलना रंजीत मिंज  के सपने साकार हुए नये आवास में उन्हें सुकून और सुरक्षा की छत दिलाई। श्री रंजीत ने पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।

  • डॉक्टर की बदसलूकी पर अस्पताल में हंगामा

    डॉक्टर की बदसलूकी पर अस्पताल में हंगामा

    गोल्डी साहू कोतबा

    देखे वीडियो

     

  • बस को जलाने के मामले में अदालत का ऐतिहासिक फैसला, दो साल की सजा

    बस को जलाने के मामले में अदालत का ऐतिहासिक फैसला, दो साल की सजा

    बस को जलाने के मामले में अदालत का ऐतिहासिक फैसला, दो साल की सजा

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव।न्यायालय पत्थलगांव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उमेश कुमार भागवतकर ने ताज बाबा सवारी बस में पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में आरोपी विजयपाल जांगड़े को दोषी करार दिया। अदालत ने आरोपी को दो वर्ष की सश्रम कारावास और एक हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है। प्रतिनिधित्वकर्ता एवं सहा जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ समैया से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में पत्थलगांव के ग्राम भाटामुड़ा के पास ताज बाबा बस से एक महिला का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण गुस्साए लोगों ने बस में आग लगाकर बस को जला दिया था, जिससे बस एवं बस में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 

    विजयपाल जांगड़े आ० चितराम जांगड़े, आयु 45 वर्ष, निवासी ग्राम गोढ़ीकला कोटापारा पर धारा 435 के तहत आरोप था कि उसने घटना दिनांक 18/06/2019 को हुवे हादसे के दौरान ताज बाबा बस को नुकसान कारित करने के आशय से या यह संभाव्य जानते हुए कि तदद्वारा नुकसान कारित होगी पेट्रोल डालकर अग्नि द्वारा प्रार्थी बस संचालक मो० नईम खान के आधिपत्य की बस को रिष्टि कारित किया था। जिसमें आरोपी को दोषी पाया गया।

     

    neeraj,harit,

     

     

     

  • Kota-Updete:-बेजाकब्जा धारियों से पूरी तरह से बदहाल पहाड़ी-ग्राउंड…भविष्य में खेलकूद का मैदान गूगल पर भी नही दिखाई नही देगा।-

    Kota-Updete:-बेजाकब्जा धारियों से पूरी तरह से बदहाल पहाड़ी-ग्राउंड…भविष्य में खेलकूद का मैदान गूगल पर भी नही दिखाई नही देगा।-

    *Kota-Updete:-बेजाकब्जा धारियों से पूरी तरह से बदहाल पहाड़ी-ग्राउंड…भविष्य में खेलकूद का मैदान गूगल पर भी नही दिखाई नही देगा।-*

     

    Ad

    *विभागीय-मातहतों नगर के जनप्रतिनिधियों सहित खेलप्रेमीयो ने भी पहाड़ी ग्राउंड की बदहाली पर आंख मूंद ली।*

     

     

    *दिनांक:-26/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-सत्ता के बदलते ही कोटा-नगर के शुरुवाती-दिनों में प्रशासन के मातहतों द्वारा बेजाकब्जा-धारियों पर बुलडोजर चलाया गया..कमजोर तबकों के लोगो पर बुलडोजर चलाया गया रसूखदार-सफेदपोश लोगो पर कार्यवाही रोक दी गई..एक प्रकार से विभाग व विभागीय -अधिकारियों द्वारा औपचारिकता ही निभाई गई..अब तो पहाड़ो पर भी बेजाकब्जा-धारीयो का बोलबाला-जारी है, पुराने आरक्षी केंद्र कोटा से सिद्धबाबा-मंदिर जाने वाला पूरा रास्ता बेजाकब्जा धारियों की गिरफ्त में पूरी तरह से जा चुका, एक ओर जहा पर फॉरेस्ट विभाग द्वारा पहाड़ो पर सागौन-प्लांटेन्स किया गया है..वो भी बेजाकब्जा- धारियों के हत्थे चढ़कर बलि का बकरा हो चुका है..आश्चर्य वाली बात है..की विभाग व विभागीय-अधिकारियों को इस बात की जानकारी होने के बावजूद आंखे बंद किए हुए हैं..खेल प्रेमियों व खेलकूद के लिए कोटा नगर में बहुत कम ही मैदान बचे है..डीकेपी-खेल ग्राउंड में तत्कालीन सरकार के समय सीमेंटीकरण वाला परमानेंट हेलीपेड बना दिया गया है, जो कि सत्ता बदलने के बाद अभी भी यथावत है..हटाया नही गया है।

     

    बेजाकब्जा-धारियों की गिरफ्त में नगर का पुराना खेल मैदान पहाड़ी ग्राउंड पूरी तरह से बदहाल:–-*

     

     

    *उसी प्रकार से सिद्धबाबा मंदिर के पीछे खेलकूद के लिए बना हुआ पहाड़ी ग्राउंड पूरी तरह से बदहाल हो चुका है..धीरे-धीरे पहाड़ी ग्राउंड भी बेजा-कब्जाधारियों के गिरफ्त में जा चुका है..जरुरतमंद-बेघर भूमिहीन गरीब कमजोर तबके के लोगो का बेजा-कब्जा करना समझ मे आता है..रशुखदार लोग जिनका की पहले से घर द्वार मौजूद है, उनके द्वारा बेजाकब्जा करके बकायदा शासकीय जमीनों की खरीद फरोख्त किया जा रहा है, इन कब्जाधारियों को शासन-प्रशासन के नियम-कायदों की परवाह भी नही है..इन पूरे मामलों में नगर के कुछ सफेदपोश लोगो की संलिप्तता की बात भी सामने आई है, कोटा नगर के अधिकांश युवा वर्ग जिनका बचपन पहाड़ी ग्राउंड में फुटबॉल-क्रिकेट खेलकर गुजरा है..26-जनवरी 15-अगस्त को बकायदा इस ग्राउंड ओर फुटबॉल का मैच होता था..जिसमे की कोटा नगर के युवा खिलाड़ियों का दबदबा रहता था..आज वही पहाड़ी-ग्राउंड जिसको की लोकँटी भी कहा जाता है,बदहाल हो चुका है, इस बदहाल ग्राउंड को भूमाफियाओ की नजर लग चुकी है..अफसोस इस ग्राउंड को बचाने के लिए कोटा नगर के जनप्रतिनिधियों सहित नगर का युवावर्ग जो कि इस मैदान में खेलकर आज अलग-अलग शासकीय पदों पर पदस्थ है, साथ ही आज का वह युवा वर्ग जो कि खेल-मैदान में न खेलकर मोबाइल फोन पर पर ही खेलकूद कर रहा है, वह भी पूरी तरह से बेपरवाह हो चुका है।*

     

    *”हरितछत्तीसगढ़” जनहित-नगरहित से जुड़े मुद्दों को लगातार प्रकाशित करता रहा है..और आगे भी दमदारी से निर्भीक होकर प्रकाशित करता रहेगा..चौथे स्तंभ होने की भूमिका निभाता रहेगा कोटा-नगर के चौथे स्तंभ में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करने वाले पत्रकारों की पीड़ा थोड़ी रहती जरूर से हैं..पर बुनियादी मुद्दों जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित कर पाठको की उम्मीदो पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करती है..ये पाठकों का प्यार ही होता है..जिसकी वजह से पत्रकारों को लिखने का हौसला मिलता है, आगे भी बाकी खबरों के लिए हरितछत्तीसगढ़ पढ़ते रहे, हरित छत्तीसगढ़ का अगला-अंक पढ़ना न भूले अमृतकाल में “डबल इंजन की सरकार में अमरकंटक-उत्कल-भोपाल ट्रेनों की दरकार” अभी भी करगीरोड-स्टेशन को।*

  • भाई ने अपनी सगी बहन का किया रेप, जब मां को बताने की धमकी दी तो कर दी हत्या,अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

    भाई ने अपनी सगी बहन का किया रेप, जब मां को बताने की धमकी दी तो कर दी हत्या,अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

    गोल्डी साहू कोतबा

    भाई ने अपनी सगी बहन का किया रेप, जब मां को बताने की धमकी दी तो कर दी हत्या

    कोतबा। जशपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित किया है. दरअसल कोतबा के एक गांव में बीते दिनों एक युवती की लाश मिलने के मामले में जशपुर जिले की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।इस मामले में भाई ने अपनी सगी बहन के साथ रेप किए जाने की बात सामने आई है पीड़ित बहन ने घटना को जब मां को बताने की धमकी दी तो भाई ने बहन की हत्या कर दिया।युवक को शराब के नशे में धुत पाकर जब उसकी पत्नी ने उसके साथ सोने से मना कर दिया तो नशे धुत युवक ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है.बताया जा रहा है कि मृतिका को बस अपने पिता के पैतृक जमीन में अपना हक है.कहना भारी पड़ गया.आरोपी सगे भाई ने रात को उठकर उससे दुष्कर्म किया और उसे तौलिये (साफी)से गला घोंटकर हत्या कर दिया.हैवानियत की सारी हदें पार दरिंदे भाई ने न उसके साथ बलात्कार किया बल्कि आवेश में आकर उक्त महिला के स्तन को अपने दांत से काटकर अलग कर दिया.सम्पूर्ण मामले में पुलिस अधीक्षक जशपुर महोदय के द्वारा एक टीम गठित की गयी जिसमें अतिरिक्त पुलि अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में मामले की पता साजी एवं विवेचना के आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री हरीश पाटिल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी श्री नारायण साहू, प्रआर. 107 अनंत मिरास किस्पोट्टा, प्रआर, 342 मोहन बंजारे, आर. 235 बुटा सिंह, 685 मुकेश पाण्डेय, 558 तुलसी रात्रे का विशेष योगदान रहा है।

     

  • प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के प्रथम माईक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ

    प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के प्रथम माईक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ

    राजधानी रायपुर में 4.33 करोड़ रुपए की लागत से बनी है अत्याधुनिक प्रयोगशाला

    माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला प्रारंभ होने से खाद्य पदार्थाे को दूषित करने वाले बैक्टीरिया, फंगस, यीस्ट, मोल्ड आदि की हो सकेगी जॉच

     छत्तीसगढ़ शासन लोगों को गुणवत्ता पूर्ण सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने है प्रतिबद्ध: स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल

    प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रथम माईक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम राजकोट से राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी में स्थित छत्तीसगढ़ के प्रथम माईक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ही समय में देश के विभिन्न शहरों में अनेक लोकार्पण और शिलान्यास कर नई परंपरा की शुरूआत की। श्री मोदी ने कहा कि ऐसे ही तेज गति से कार्य कर विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।
    कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हम प्रत्येक नागरिक को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। बेहतर स्वास्थ्य की संकल्पना पूरी हो सके इसके लिए यह लैब खाद्य सुरक्षा के लिए एक कवच का काम करेगी।
    कार्यक्रम में विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री दीपक सोनी, एमडी एनएचएम डॉ. जगदीश सोनकर, आयुक्त नगर निगम श्री अबिनाश मिश्रा, उप सचिव भारत सरकार श्री पुलकेश, एफएसएसएआई के अधिकारी श्री शरद राव तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
    दिसंबर 2006 से कालीबाड़ी रायपुर स्थित नवीन भवन में खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सौगात दी गई। यह प्रयोगशाला खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली की अतिरिक्त वित्तीय सहायता 4 करोड़ 33 लाख रूपए से तैयार की गई है। यह प्रदेश की प्रथम खाद्य माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला है।
    खाद्य पदार्थों एवं पेयजल को हानिकारक सूक्ष्म-जीवाणुओं द्वारा दूषित कर दिया जाता है, जिससे जन-सामान्य को कई तरह की बीमारियां होने की संभावना रहती है। खाद्य जनित बीमारियॉ जैसे उल्टी, डायरिया, टाईफाईड, बुखार, हैजा, त्वचा संबंधित बीमारियां आदि होती है। पूर्व में प्रयोगशाला में रासायनिक परीक्षण, हैवी मैटल, पेस्टीसाईड, विटामिन्स की परीक्षण होती थी, परन्तु माईक्रोबायोलॉजिकल मानकों की जॉच नहीं होती थी। अब आधुनिक मशीनों से सुसज्जित माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला प्रारंभ होने से खाद्य पदार्थाे को दूषित करने वाले बैक्टीरिया, फंगस, यीस्ट, मोल्ड आदि की जांच हो सकेगी।

  • मैनपाट में शिमला-मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड: पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल

    मैनपाट में शिमला-मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड: पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल

    मैनपाट पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 2 करोड़ रूपए की घोषणा

    मैनपाट महोत्सव 2024 का समापन समारोह

    मैनपाट पर्यटन विकास के लिए 2 करोड़ रूपए की घोषणा  मैनपाट महोत्सव 2024 का समापन समारोह

    पर्यटन श्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन अवसर पर मैनपाट के पर्यटन स्थलों में विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है। पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही उन्होंने यहां शिमला और मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने की बात कही।
    पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है और प्रभु रामलला हमारे भाँचा हैं। प्रभु श्री राम के छत्तीसगढ़ आगमन से जुड़े सभी स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में भगवान श्री राम का आगमन हुआ और पहली नाट्यशाला भी रामगढ़ में है। पर्यटन स्थल बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। आने वाले समय में मैनपाट महोत्सव को देखने देश-विदेशों से लोग आए, हम उन ऊंचाइयों पर मैनपाट को पहुंचाएंगे।
    पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला का दर्शन करने आने  वाले श्रद्धालु अंबिकापुर के एयरपोर्ट की शुरुआत होने पर अयोध्या और बनारस घूमने आने वाले टूरिस्ट मैनपाट तक पहुंचेंगे। जिससे मैनपाट में पर्यटन रोजगार का बड़ा साधन बनेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए मोटल में पर्यटकों के ठहरने के इंतजाम भी किए जा रहे है।
    महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सीतापुर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, गणमान्य नागरिक अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी सहित स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
    भक्ति गीत पर झूमे अतिथि
    समापन समारोह के अवसर पर मंच पर प्रस्तुति दे रहे प्रसिद्ध कलाकार राजेश मिश्रा के गीत पंखिड़ा ओ पंखिड़ा भक्ति गीत पर संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल सहित कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े और जनप्रतिनिधि झूम उठे। इस मौके पर अतिथियों ने शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया

  • उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण कार्य का किया शुभारंभ

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण कार्य का किया शुभारंभ

     

    बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव बिलासपुर में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण

    उप मुख्यमंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज बिलासपुर में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण के जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। आज वितरित नए राशन कार्ड से 1 मार्च से उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न मिलेगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बिलासपुर शहर सहित तखतपुर एवं बिल्हा विकासखंड के 50 से अधिक महिला हितग्राहियों को नए राशन कार्ड वितरित कर शुभकामनाएं दीं।

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम में कहा कि आगामी 8 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त की राशि महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जब से नई सरकार बनी है, तब से मोदी जी की गारण्टी के अनुरूप जनहित में बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। नई सरकार के गठन के 13 दिन बाद हमने 25 दिसम्बर को किए गए वादे के अनुरूप 3716 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डाली। इन योजनाओं से लोगों की आमदनी बढ़ी है और उनके जीवन स्तर में बदलाव परिलक्षित हो रहा है। बिलासपुर के कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम के आयुक्त श्री अमित कुमार और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद थे।

    उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में पांच लाख 38 हजार 311 राशन कार्ड हैं। इनमें से अब तक चार लाख 55 हजार कार्ड नवीनीकृत हो चुके हैं। वहां कुल राशन कार्ड के 85 प्रतिशत का नवीनीकरण किया जा चुका है। राज्य सरकार ने बचे हुए हितग्राहियों को मौका देते हुए आगामी 15 मार्च तक नवीनीकरण की तिथि बढ़ा दी है। नए राशन कार्ड के मुख पृष्ठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल के फोटो हैं। कार्ड में वन नेशन वन राशन कार्ड, ईपॉश मशीन, लोक सेवा गारण्टी-2011, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, फोर्टिफाईड चावल, शिकायत एवं निवारण संबंधी जानकारी शामिल हैं।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीवाई साईरिसा कैंसर केयर सेंटर का किया उद्घाटन, कहा स्वास्थ्य मेरी रुचि और प्राथमिकता का क्षेत्र

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीवाई साईरिसा कैंसर केयर सेंटर का किया उद्घाटन, कहा स्वास्थ्य मेरी रुचि और प्राथमिकता का क्षेत्र

    वीवाय साईरिसा कैंसर केयर सेंटर में मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    देश में मरीजों की संख्या में कमी होने पर ही देश तरक्की करेगा – महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस

    वीवाय हॉस्पिटल मिशन के रूप में संचालित, कैंसर के इलाज के लिए मिलेगी अच्छी सुविधा – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

     

    वीवाय साईरिसा कैंसर केयर सेंटर मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय  देश में मरीजों की संख्या में कमी होने पर ही देश तरक्की करेगा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में वीवाय साईरिसा कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया। वीवाय अस्पताल और साईरिसा हेल्थ केयर संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रायपुर के कमल विहार स्थित वीवाय अस्पताल में यह सेंटर स्थापित किया गया है। यहां कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी, कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी, इम्युनोथेरेपी, टारगेट थेरेपी, हार्मोनल थेरेपी, पैलिएटिव केयर और न्युट्रिशनल थेरेपी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीवाय साईरिसा कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रायपुर में इस नए संस्थान की स्थापना से प्रदेश में कैंसर के रोगियों के उपचार की सुविधा बढ़ेगी। इस सेंटर में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं से कैंसर के मरीजों को अच्छा इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की जीवन शैली में बदलाव विभिन्न रोगों का कारण है। कई तरह के कैंसर के इलाज की सुविधा वाले इस अस्पताल में गरीब परिवारों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभ दिया जाएगा। अस्पताल में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होने से मरीजों को सस्ते दर पर दवाई भी मिलेगी।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा उनकी रुचि और प्राथमिकता का क्षेत्र है। लोगों को कम खर्च में अच्छा उपचार उपलब्ध हो, इस दिशा में उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के तौर पर लगातार कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन के दौरान एम्स सहित कई चिकित्सालयों में 12 करोड़ रुपए की चिकित्सा सेवाएं उन्होंने लोगों को उपलब्ध कराई है।

    महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने कार्यक्रम में कहा कि देश में मरीजो की संख्या में कमी होने पर ही देश तरक्की करेगा। छत्तीसगढ़ में कैंसर मरीजों की संख्या में वृद्धि चिंता का विषय है। ऐसे समय में वीवाय हॉस्पिटल में कैंसर सेंटर के स्थापित होने से यहाँ के लोगो को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वीवाय हॉस्पिटल में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रुकने की निःशुल्क व्यवस्था काबिले तारीफ है। यह अस्पताल एक मिशन के रूप में संचालित है। इससे न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों के भी उपचार में मदद मिलेगी।

    कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आज आधुनिक कैंसर सेन्टर का शुभारंभ हुआ। इसके खुलने से राज्य के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अत्याधुनिक कैंसर सेंटर की स्थापना के लिए वीवाय अस्पताल के निदेशक मंडल और विशेषज्ञों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर चिकित्सा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अब कैंसर के इलाज की आधुनिक सुविधाएं भी यहां मिलेंगी।

    वीवाय हॉस्पिटल के निदेशक मंडल के डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि वीवाय हॉस्पिटल में कैंसर केयर सेंटर स्थापित होने से कैंसर पीड़ितों को राहत मिलेगी। यह अस्पताल 2015 से संचालित है। आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ नए-नए चिकित्सा उपकरणों के जुड़ने से विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को लाभ मिल रहा है। कैंसर सेन्टर के शुरू होने से राज्य के मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सभी प्रकार के कैंसर का इलाज अब इस अस्पताल में होगा। मरीजों के साथ रुकने वाले परिजनों के लिए अस्पताल परिसर में निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

    सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, वीवाय अस्पताल और वीवाय साईरिसा कैंसर सेंटर के निदेशक मंडल के सदस्य डॉ. शशिकांत पारख, डॉ. पी.यू. प्रकाश सक्सेना, डॉ. आनंद जोशी, डॉ. अनिल कर्णावत, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. विष्णु गुप्ता, डॉ. श्रीधर राव, डॉ. सुबीर श्रीवास्तव और श्रीमती सुजाता राजिमवाले भी वीवाय साईरिसा कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!