Author: admin

  • हाथी का कहर ,उतारा मौत के घाट ,फिर घंटो तक शव को फुटबाल बनाकर खेलता रहा देखे वीडियो

    हाथी का कहर ,उतारा मौत के घाट ,फिर घंटो तक शव को फुटबाल बनाकर खेलता रहा देखे वीडियो

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    हाथी का कहर उतारा मौत के घाट फिर घंटो तक शव को फुटबाल बनाकर खेलता रहा

    देखे वीडियो

     

  • पूर्व मंत्री के भाई का 210 करोड़ के टेंडर का फर्जीवाड़ा पहुंचा हाईकोर्ट

    पूर्व मंत्री के भाई का 210 करोड़ के टेंडर का फर्जीवाड़ा पहुंचा हाईकोर्ट

    पूर्व मंत्री के भाई का 210 करोड़ के टेंडर का फर्जीवाड़ा पहुंचा हाईकोर्ट

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बिलासपुर। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के रिश्तेदार की कंपनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। नवा रायपुर में कंपनी को मिले 210 करोड़ के टेंडर को राज्य शासन ने रद कर दिया है। जिन दस्तावेजों के आधार पर ठेका कंपनी ने करोड़ों का ठेका हासिल किया था ,उसकी तकनीकी दक्षता ही पूरी नहीं की है। ठेका निरस्त करने के साथ ह राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में केविएट दायर कर दिया है। मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है।वर्ष 2018 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार काबिज थी। इस दौरान नवा रायपुर व रायपुर के कई हिस्सो में एक हजार करोड़ से अधिक के अलग-अलग कार्यों के लिए टेंडर जारी किया गया था। टेंडर जारी करने के साथ ही ठेका कंपनी को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया था। राज्य में भाजपा की सरकार काबिज होने के बाद पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान विकास कार्य के नाम पर की गई गड़बडिय़ों की दस्तावेजी प्रमाण के साथ शिकायत दर्ज कराई गई है। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद राज्य शासन ने जांच बैठा दिया था। नवा रायपुर में 210 करोड़ रुपये के टेंडर को राज्य शासन ने निरस्त कर दिया है। आवास एवं पर्यावरण विभाग के अलावा नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने रायपसुर कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (आरसीपीएल) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टेंडर रद करने के बाद नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने ठेका कंपनी के खिलाफ हाई कोर्ट में केविएट दायर किया है। एनआरडीए ने दायर केविएट में ठेका कंपनी द्वारा याचिका दायर करने और उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला देने से पहले पक्ष रखने की मांग की है। मालूम हो कि 210 करोड़ रुपये के कार्यों के टेंडर निरस्त होने के मामले में कंपनी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। दायर केंविएट में केविएटर एनआरडीए ने कहा है कि नोटिस जारी होने के बाद भी कंपनी ने अपना पक्ष नहीं रखा है। सात दिन बीतने के बाद कंपनी को दी गई समय-सीमा भी खत्म हो जाएगी। इसके बाद एनआरडीए कंपनी पर एकतरफा कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाएगी। 18 जनवरी को सबूतों और शिकायतों के आधार पर राज्य शासन की ओर से ठेका कंपनी पर कार्रवाई की गई थी।

  • छग में  ईओडब्ल्यू-एसीबी ने डीएमएफ, कस्टम चावल मिल कथित घोटालों में fiR दर्ज की,एमडी मनोज सोनी, डीएमओ पूजा केरकेट्टा, राइस मिलर कैलाश रूंगटा, पारस चोपड़ा और रौशन चंद्राकर

    छग में  ईओडब्ल्यू-एसीबी ने डीएमएफ, कस्टम चावल मिल कथित घोटालों में fiR दर्ज की,एमडी मनोज सोनी, डीएमओ पूजा केरकेट्टा, राइस मिलर कैलाश रूंगटा, पारस चोपड़ा और रौशन चंद्राकर

    छग में  ईओडब्ल्यू-एसीबी ने डीएमएफ, कस्टम चावल मिल कथित घोटालों में fiR दर्ज की

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर ) छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के समय हुए घोटालों की जांच में तेजी आई है। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आवेदन पर अब एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मस्टम मिलिंग और डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) घोटाले में दो नई एफआइआर दर्ज की है। ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी- इकोनामिक आफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने आइएएस रानू साहू समेत कई आइएएस-आइपीएस का दोनों मामलों में नाम दर्ज किया है।चावल-डीएमएफ घोटाला...ईडी ने ईओडब्ल्यू-एसीबी में दो और एफआईआर दर्ज कराई

  • छग रिकार्ड धान खरीदी में अग्रसर , बीते साल की तुलना में 27 लाख मीट्रिक टन ज्यादा हुई धान की खरीदी

    छग रिकार्ड धान खरीदी में अग्रसर , बीते साल की तुलना में 27 लाख मीट्रिक टन ज्यादा हुई धान की खरीदी

    छग रिकार्ड धान खरीदी में अग्रसर , बीते साल की तुलना में 27 लाख मीट्रिक टन ज्यादा हुई धान की खरीदी

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर: CG Dhan Kharidi छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का ग्राफ प्रतिदिन ऊपर चढ़ता जा रहा है। बीते साल राज्य में हुई 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का रिकार्ड इस साल पहले ही टूट चुका है। राज्य में अब तक 133.88 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है, जो कि बीते साल की तुलना में लगभग 27 लाख मीट्रिक टन अधिक है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का अभी दो दिन और बाकी है। प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो रही है। इसको देखते हुए इस साल धान खरीदी की मात्रा 140 लाख मीट्रिक टन के पार होने की उम्मीद है।गौरतलब है कि राज्य में इस साल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का परिपालन सुनिश्चित करते हुए किसानों से प्रति एकड़ के मान से 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से चालू विपणन वर्ष में 29 जनवरी तक 133.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के एवज में उन्हें 28 हजार 104 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

  • Kota-Updete:-स्वस्थ-कोटा मस्त-कोटा के स्लोगन के साथ फिट-इंस्पायर कर रहा है लोगो को जागरूक..योग-आयुर्वेद के प्रति जगा रहा अलख।-

    Kota-Updete:-स्वस्थ-कोटा मस्त-कोटा के स्लोगन के साथ फिट-इंस्पायर कर रहा है लोगो को जागरूक..योग-आयुर्वेद के प्रति जगा रहा अलख।-

    Kota-Updete:-स्वस्थ-कोटा मस्त-कोटा के स्लोगन के साथ फिट-इंस्पायर कर रहा है लोगो को जागरूक..योग-आयुर्वेद के प्रति जगा रहा अलख।-

     

    रविवार को मित्रमिलन-रेस्टोरेंट में फिट-इंस्पायर की लगी-कार्यशाला..मोटिवेशनल-स्पीकर देव-चंद्राकर ने कार्यशाला में किया लोगो को इंस्पायर।

     

    लोगो की जीवन शैली सुधारने लोगो को स्वस्थ रखने के लिए योग-आयुर्वेद सही न्यूट्रिशन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है…फिट इंस्पायर:–राजा साहू दुर्गेश साहू।*

    Ad

    *दिनांक:-29/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

    *करगीरोड-कोटा:-वर्तमान समय में आम-लोगो की लाइफ-स्टाइल काफी भागदौड़ भरी हो चुकी है, शहरों से लेकर गांव-कस्बों में विशेषज्ञ-डॉक्टरों की पंहुच हो चुकी है, प्रायवेट-हॉस्पिटल व क्लीनिक तो ऐसे बनते व खुलते जा रहे हैं,मानो गल्ले की या किराने की दुकान हो हॉस्पिटल जैसे-जैसे बढ़ते क्रम में है..उसी प्रकार से लोगो की बीमारी भी बढ़ते क्रम में है..मेडिकल की महत्वपूर्ण-पढ़ाई के बिंदुओ के साथ खासकर मानव शरीर की जो संरचना है..उस पर विशेषकर मेडिकल स्टूडेंट-अध्ययन करते हैं..मेडिकल-स्टूडेंट के प्रेक्टिस के लिए पहले तो चूहे व मेढ़क मेडिकल का हिस्सा हुआ करते थे अब तो लोगो ने देहदान भी शुरू कर दिया है पर वर्तमान समय में मानो तो चलता-फिरता जीवित शरीर ही मेडिकल-प्रेक्टिशनर-एक्सपेरिमेंट की वस्तु हो चुकी है..मरीज को अगर एक डॉ.से राहत नही मिली तो वह दूसरे डॉ. के पास चला जाता है..जो कि निरंतर जारी रहता है..डॉ. के साथ दवाइया भी बदलती जाती है, राहत के चक्कर के में मानव शरीर-दवाइयों का मेडिकल स्टोर बन चुका है,नए-नए सुपर-स्पेशली प्रायवेट हॉस्पिटल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धाओ के साथ साथ मरीजो को डिस्काउंट भी देने की प्रक्रिया भी वर्तमान में शुरू हो गई है, इन सबके बीच आमजनों को फौरी तौर पर राहत तो मिल जाती है..पर परमानेंट राहत की दरकार काफी दूर है।*

    *रविवार 28-जनवरी को मित्र मिलन रेस्टोरेंट कोटा में फिट इंस्पायर के द्वारा एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आहूत किया गया था..कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की दिनचर्या जीवन को बेहतर बनाने उनके जीवन-शैली को सुधार करना बताया गया..फिट-इंस्पायर के प्रमुख राजा साहू एवं दुर्गेश साहू द्वारा दुर्ग से मोटिवेशनल-स्पीकर के रूप में देव-चंद्राकर को आमंत्रित किया गया था, जो की एक वेलनेस कोच है, देव चंद्राकर द्वारा स्वास्थ को लेकर दिनचर्या को लेकर जीवन शैली को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई..इस दौरान कोटा के ही एक 13-वर्षीय एक बच्चा जो कि पिछले कई महीनों से शुगर से पीड़ित था..उक्त बच्चे को दिन में चार-बार इंसुलिन लगता है, फिट इंस्पायर प्रमुख राजा साहू व दुर्गेश साहू ने उस बच्चे की दिनचर्या को इतना अच्छा बना दिया गया कि उस बच्चे का शुगर का लेवल जो की 500 रहता था, आज उनका शुगर 200 के नीचे आ गया है, और बच्चे के डॉक्टर ने भी उस बच्चे का इंसुलिन का डोज पहले से कम कर दिया गया है।*

     

     

    *फिट इंस्पायर के राजा साहू व दुर्गेश साहू ने हरित छत्तीसगढ़ को बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है,13-साल के बच्चे का कहना था कि मैं अपने बर्थडे में केक भी नहीं खा पाता था, लेकिन जब से मेरा इंसुलिन काम हुआ है, तो मैं छोटा-मोटा केक खा सकता हूं, बच्चे द्वारा कहा गया ये शब्द आपकी आंखें नम कर सकता है, आपके जीवन शैली में सुधार आपकी दिनचर्या में सुधार और योग व सही न्यूट्रिशन ही ला सकते है, फिट इंस्पायर को उद्देश्य पूरे कोटा के लोगो को स्वस्थ बनाना है, उनकी दिनचर्या उनकी जीवन शैली में सुधार करना, नशे से मुक्त रखना मेडिसिन-दवाइयों से मुक्त रखना है..देखा जाए तो फिट इंस्पायर के संचालक राजा साहू व दुर्गेश साहू जो कि रोजाना सुबह 05-से 06-अपने सेंटर में लोगो को योग कराने के साथ सही न्यूट्रिशन सही खान पान के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान करने के साथ लोगो को स्वस्थ रहने लोगो की दिनचर्या-जीवन शैली में बदलाव के लिए देश की प्राचीन पद्धति योग आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति आमजनों को प्रोत्साहित कर रहे हैं..योग व आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में लोगो को प्रोत्साहित करने मुखर रहने वाले स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी के सपनो को साकार करने का ये बेहतरीन प्रयास है।

    फिट-इंस्पायर के संचालको ने आखिर में बताया कि हमारा संस्थान किसी भी बीमारी को ठीक करने का दावा नही करता है..पर हमारे संस्थान में लोगो की दिनचर्या जीवन-शैली में सुधार के लिए योग-आयुर्वेद-सही न्यूट्रीशन के लिए जानकारी प्रदान की जाती है।

    https://youtu.be/gqD-sDX7Kqs?si=dqwO0R-CMBADosZH

  • सीएम विष्णुदेव साय ने कहा , हेल्थ और शिक्षा की आड़ में मिशनरी कराते हैं धर्मांतरण

    सीएम विष्णुदेव साय ने कहा , हेल्थ और शिक्षा की आड़ में मिशनरी कराते हैं धर्मांतरण

    सीएम विष्णुदेव साय ने कहा , हेल्थ और शिक्षा की आड़ में मिशनरी कराते हैं धर्मांतरण

    रायपुर। धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक शैक्षणिक संस्थान के कार्य़क्रम में सीएम ने कहा कि मिशनरियों का बोलबाला है। हेल्थ-शिक्षा में हावी हैं, मिशनरी इसके आड़ में धर्मांतरण करते हैं। सीएम ने कहा कि सरगुजा-बस्तर में शिक्षा का अलख जगाना जरूरी है। जिससे धर्मांतरण रूकेगा और हिंदुत्व को ताकत मिलेगा,बता दें कि धर्मांतरण पर पहली बार खुलकर सीएम विष्णुदेव साय बोले हैं। सीएम साय एक कॉलेज के शैक्षणिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही है।

  • कब लागू होगी महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी

    कब लागू होगी महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी

    जगदलपुर। जगदलपुर दौरे में पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भाजपा ने विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी। योजना को लागू करने को लेकर जरूरी कार्यवाही सरकार कर रही है। जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा। जिसका फायदा प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासन में हुए भ्रष्टाचारों की जांच करने की बात भी कहीं।

  • भूख से मुक्ति के बाद,अब हर जरूरतमंद को मिलेगा पक्का मकान

    भूख से मुक्ति के बाद,अब हर जरूरतमंद को मिलेगा पक्का मकान

    भूख से मुक्ति के बाद,अब हर जरूरतमंद को मिलेगा पक्का मकान

    चम्पा में विधायक रायमुनि भगत और कृष्ण कुमार राय का हुआ भव्य स्वागत

    जशपुरनगर । विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद,जशपुर की विधायक रायमुनि भगत,रविवार को पहली बार चम्पा पहुंची। यहां स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जशपुर सहित पूरे प्रदेश के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है। इस पर खरा उतरते हुए,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से,प्रदेश के आदिवासी बेटे और जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के पद पर आसीन किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पदभार सम्हालने के तत्काल बाद से,पांच साल के कांग्रेस के कुशासन से बेपटरी हो चुकी,विकास को फिर से पटरी में लाने और मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। 18 लाख से अधिक परिवारों को पक्का मकान,दो साल का बकाया धान बोनस,मातृ वंदन योजना के अंर्तगत गर्भवती माताओं को आर्थिक सहायता योजना लागू हो गई है। उन्होनें कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोरना संकट के दौरान पूरे देश के स्वास्थ्य और पेट का ख्याल रखा। देशवासियों को निश्शुल्क कोरोना टीका की व्यवस्था की गई और लाकडाउन से प्रभावित जनता को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया। विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि भाजपा की डा रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ को भूख के भय से मुक्त कराया था। उन्होनें कहा कि चम्पा,सन्ना जैसे सुदूर वनांचल क्षेत्र के रहने वाले इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि डा रमन सिंह से पहले,उनके घर में खाना किस मुश्किल से पकता था। लेकिन आज,सरकार हर किसी को अनाज उपलब्ध करा रही है। छत्तीसगढ़ में भूख,बीते दिनों की बात हो चुकी है। इसके बाद अब,भाजपा हर जरूरतमंद के सिर पर पक्की मकान दे रही है। ताकि,बारिश और धूप के साथ,लोगों को वन्य प्राणियों के भय से मुक्ति मिल सके। उन्होनें कहा कि चम्पा और इसके आसपास के ग्रामीण अचंल में सड़क,पुल पुलिया,पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से हो रहा है।

    उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, विधायक रायमुनी भगत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, गोपाल राय, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम भगत, रूपेश सोनी, चीटू गुप्ता, सुनिल सोनी, विजय सोनी, शरद चौरसिया, विजय सहाय, कृपा शंकर भगत, उमेश प्रधान, उप सरपंच नसरुल्लाह सिद्दीकी, मंगल राम, शंकर बाबू, रामनारायण यादव, समीउल्लाह सिद्दीकी, इलियास अंसारी, प्रतिमा भगत, सावित्री निकुंज, नीतू गुप्ता सहित सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

  • हिंदू धर्म की वापसी पर प्रबल ने कवासी लखमा पर साधा निशान कहा – ‘थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो राजनीति से दें इस्तीफा’

    हिंदू धर्म की वापसी पर प्रबल ने कवासी लखमा पर साधा निशान कहा – ‘थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो राजनीति से दें इस्तीफा’

    एक हजार लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी के सन्दर्भ में प्रबल प्रताप सिंह ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लेकर कहा कि,देखो कैसे राष्ट्र निर्माण का काम होता है.बागेश्वर सरकार सनातन के फायर ब्रांड एंबेसडर हैं .जो आपके कार्यकाल में सनातन संस्कृति से भटकाए गए लोग थे. आज एक हजार लोगों की घर वापसी करा रहा हूं. खुले तौर पर मैं आपको चुनौती देता हूं. थोड़ा भी आत्मसम्मान बचा है तो राजनीति से इस्तीफा दें. 

  • 75-वे गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर-पुलिस ने आकर्षक परेड के साथ..”निजात” पर बनाई गई उत्कृष्ट-झांकी को मिला प्रथम-पुरस्कार।

    75-वे गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर-पुलिस ने आकर्षक परेड के साथ..”निजात” पर बनाई गई उत्कृष्ट-झांकी को मिला प्रथम-पुरस्कार।

    75-वे गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर-पुलिस ने आकर्षक परेड के साथ..”निजात” पर बनाई गई उत्कृष्ट-झांकी को मिला प्रथम-पुरस्कार।

     

    सीनियर-कैटेगरी में बेस्ट-मार्चिंग कन्टिनजेन्ट क पुरस्कार जिला-महिला बल एवं द्वितीय पुरस्कार जिला पुरूष बल की टोली को मिला।

     

    उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के हाथों हुए पुरस्कृत।

    *दिनांक:-27/01/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

    Ad

    बिलासपुर:-75-वे गणतंत्र-दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में कुल 12 प्लाटूनों ने मार्च किया, गणतंत्र दिवस परेड के कमांडर प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार व सहायक-परेड कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा रहे, परेड मार्च के निर्णायक मंडल द्वारा ज़िला महिला बल की प्लाटून प्रथम स्थान पर रही जिनके प्लांटून कमांडर प्रधान आरक्षक रीना प्रधान थी, और ज़िला पुरुष बल की प्लाटून द्वितीय-स्थान प्राप्त किए जिनके कमांडर प्लांटून कमांडर उपनिरीक्षक चंदन मारकम रहे।*

     

    *बिलासपुर-पुलिस द्वारा पुलिस-अधीक्षक संतोष-सिंह के नेतृत्व में निजात-अभियान जारी है:—*

    *बिलासपुर-पुलिस द्वारा पुलिस-अधीक्षक संतोष-सिंह के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस-अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल अतिरिक्त पुलिस-अधीक्षक-ग्रामीण श्रीमती अर्चना-झा एवं नगर-पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने नार्कोटिक्स-ड्रग्स और अवैध-नशे के खिलाफ जागरूकता-अभियान “निजात” की थीम पर झाँकी तैयार की गयी जिसमें एक युवा कैसे ग़लत संगति में पड़कर नार्कोटिक्स ड्रग्स जैसे अवैध-नशा का शिकार हो जाता है..जिससे उसका स्वयं का परिवार और उसका दोस्त का परिवार ख़तरे में पड़ जाता है, और दोनों को लगातार नशा की लत बढ़ती जाती है, जिससे एक साथी नशे से सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है, और दूसरा नशे की लत में चोरी-हत्या जैसे अपराध में लिप्त हो जाता है, जो नशीले-पदार्थ तस्करी में पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार कर लिया जाता है, और कारावास की सजा होती है..निजात अभियान के तहत कार्यवाही-रोकथाम, जन-जागरूकता व काउंसलिंग के द्वारा बिलासपुर-पुलिस के लगातार नियंत्रण और सक्षम-संस्था द्वारा काउंसलिंग नशा से मुक्त होकर अपने परिवार के साथ बेहतर व सुखद जीवन यापन करने लगते है..बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ अभियान की सफलता-आपराधिक गतिविधि में कमी और युवाओं को नशे की लत से निजात दिलाकर सुखमय जीवन की एक पहल को झांकी के माध्यम से दर्शाया गया..जिससे लोगो द्वारा सराहाना किया गया, और विभागीय-झांकी प्रतियोगिता में जिला-पुलिस की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ..झांकी को जहां एक ओर निर्णायक मंडल ने प्रथम पुरस्कार देकर सराहा, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सहित आमजनों द्वारा भी खूब सराहा गया।*

     

    विभागीय-कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत हुए:—–

    *विभागीय-कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया..पुरस्कृत होने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में नगर-पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल, निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सरकण्डा, उपनिरीक्षक रामनरेश यादव थाना मस्तूरी, सहायक-उपनिरीक्षक अवधेश सिंह सिविल लाइन सहायक-उपनिरीक्षक भरत लाल राठौर कोनी, प्रधान आरक्षक 715 राकेश तिवारी यातायात, प्रधान आरक्षक 520 नरेंद्र पात्रे तखतपुर, प्रधान आरक्षक 426 सहदेव भगत रक्षित केंद्र, आरक्षक 621 दिनेश पटेल बिल्हा, आरक्षक सुबोध साहू एसबी, महिला आरक्षक 691 आरती साहू सकरी, आरक्षक 597 विनीत वर्मा कंट्रोल रूम , आरक्षक 944 केशव कश्यप कोतवाली डाइल112, महिला आरक्षक 1506 शकुंतला साहू एसीसीयू और आरक्षक 1046 कमल-सोनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्मिलित थे।*

error: Content is protected !!