National

भूख से मुक्ति के बाद,अब हर जरूरतमंद को मिलेगा पक्का मकान

भूख से मुक्ति के बाद,अब हर जरूरतमंद को मिलेगा पक्का मकान

चम्पा में विधायक रायमुनि भगत और कृष्ण कुमार राय का हुआ भव्य स्वागत

जशपुरनगर । विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद,जशपुर की विधायक रायमुनि भगत,रविवार को पहली बार चम्पा पहुंची। यहां स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जशपुर सहित पूरे प्रदेश के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है। इस पर खरा उतरते हुए,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से,प्रदेश के आदिवासी बेटे और जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के पद पर आसीन किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पदभार सम्हालने के तत्काल बाद से,पांच साल के कांग्रेस के कुशासन से बेपटरी हो चुकी,विकास को फिर से पटरी में लाने और मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। 18 लाख से अधिक परिवारों को पक्का मकान,दो साल का बकाया धान बोनस,मातृ वंदन योजना के अंर्तगत गर्भवती माताओं को आर्थिक सहायता योजना लागू हो गई है। उन्होनें कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोरना संकट के दौरान पूरे देश के स्वास्थ्य और पेट का ख्याल रखा। देशवासियों को निश्शुल्क कोरोना टीका की व्यवस्था की गई और लाकडाउन से प्रभावित जनता को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया। विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि भाजपा की डा रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ को भूख के भय से मुक्त कराया था। उन्होनें कहा कि चम्पा,सन्ना जैसे सुदूर वनांचल क्षेत्र के रहने वाले इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि डा रमन सिंह से पहले,उनके घर में खाना किस मुश्किल से पकता था। लेकिन आज,सरकार हर किसी को अनाज उपलब्ध करा रही है। छत्तीसगढ़ में भूख,बीते दिनों की बात हो चुकी है। इसके बाद अब,भाजपा हर जरूरतमंद के सिर पर पक्की मकान दे रही है। ताकि,बारिश और धूप के साथ,लोगों को वन्य प्राणियों के भय से मुक्ति मिल सके। उन्होनें कहा कि चम्पा और इसके आसपास के ग्रामीण अचंल में सड़क,पुल पुलिया,पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से हो रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, विधायक रायमुनी भगत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, गोपाल राय, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम भगत, रूपेश सोनी, चीटू गुप्ता, सुनिल सोनी, विजय सोनी, शरद चौरसिया, विजय सहाय, कृपा शंकर भगत, उमेश प्रधान, उप सरपंच नसरुल्लाह सिद्दीकी, मंगल राम, शंकर बाबू, रामनारायण यादव, समीउल्लाह सिद्दीकी, इलियास अंसारी, प्रतिमा भगत, सावित्री निकुंज, नीतू गुप्ता सहित सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!