Author: admin

  • चेटबा के ग्राम वासियों को पूजित अक्षत कलश वितरण कर दिया निमंत्रण

    चेटबा के ग्राम वासियों को पूजित अक्षत कलश वितरण कर दिया निमंत्रण

    चेटबा के ग्राम वासियों को पूजित अक्षत कलश वितरण कर दिया निमंत्रण

    कांसाबेल विकास खंड के ग्राम चेटबा मे अयोध्या में होने जा रहे श्री राम प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर पूजित अक्षत कलश एवम् निमंत्रण पत्रक का वितरण किया गया इस अवसर पर कांसाबेल प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता के द्वारा ग्राम चेटबा के ग्राम वासियों को पूजित अक्षत कलश वितरण कर समस्त सनातनियों से निमंत्रण कर इस पावन पर्व को अपने घरों में अपने गांव में एवम अपने गांवों के मंदिरों में बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मानने का निवेदन किया गया। इस पावन अवसर ग्राम चेटबा वासियों के द्वारा भव्य रैली निकल कर प्रभु श्री राम के जयकारे के साथ अक्षत कलश का नगर भ्रमण कराया गया। जिसमे विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारी के साथ चेटबा,नारायणबहली,खुटितोली, पुसरा, आमाधार, सुजीबहार के ग्रामीण माताऐं बहने और ग्रामवासी भारी संख्या में ग्राम के वरिष्ठ जनों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

  • विष्णु देव साय और सीएम हाऊस के मैत्रीसेतु बने तुलसी कौशिक

    विष्णु देव साय और सीएम हाऊस के मैत्रीसेतु बने तुलसी कौशिक

    विष्णु देव साय और सीएम हाऊस के मैत्रीसेतु बने तुलसी कौशिक

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों राज्य अतिथि गृह पहुना में अस्थाई तौर पर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राज्य भर से आम और खास लोगों का आवेदन निवेदन लेकर पहुंचना लाजिमी है। प्रति दिन ऐसे मिलने वालों का तांता लगा रहता है। कई लोगों को मिलने का सौभाग्य मिल पाता है और कई लोग मायूस होकर लौट जाते हैं। मायूस होकर लौटने वालों का वहां कोई नहीं होता और उनको मिलने के लिए प्वाइंट नहीं मिल पाता और गेट में कहा जाता है कि किसी परिचित से फोन कराओ। फिर आगंतुक इधर-उधर अपने पार्टी के परिचितों को फोन करता है। फोन से बात तो होती है लेकिन प्वाइंट देने वालों तक बात नहीं पहुंच पाती। सीएम हाउस में एक व्यक्ति ऐसा है जो राज्य भर के कार्यकर्ताओं से परिचित है और उन तमाम कार्यकर्ताओं के भावना को अच्छी तरह समझ सकता है। कार्यकर्ता, अधिकारी या मिलने वाले अंत में तुलसी कौशिक नाम के शख्स को फोन लगाते हैं और उधर से जवाब आता है हां जी बताइए… और बताते ही उन्हें पॉइंट मिल जाता है। और आगंतुक की मुलाकात सीएम साहब से हो जाती है। उन मायूस चेहरों में मुस्कान आ जाती है। जो पॉइंट मिलने के अभाव में वापस जाने वाले रहते हैं। ऐसे लोगों के अलावा और कई लोगों के लिए तुलसी कौशिक सीएम हाउस में मददगार के रूप में बैठे हैं। सीएम हाउस के अंदर जाने के बाद भी तुलसी कौशिक का व्यवहार देखते ही बनता है। आईए बैठिए चाय पानी, इतना सीएम हाउस में कोई पूछने वाला मिल जाए तो कार्यकताओं के लिए यही स्वर्ग है। इसी तरह सीएम हाउस में तुलसी कौशिक चार चांद लगा रहे हैं। तुलसी कौशिक कांसाबेल के रहने वाले और विष्णुदेव साय के हर सुख-दुख के साथी है। हमेशा साये की तरह रहने वाले तुलसी कौशिक दिनों सीएम हाउस की शोभा बढ़ा रहे हैं।

  • Kota-Updete:-रेलवे स्टेशन से चंडी-माता चौंक तक बेजा कब्जा पर नगर-पंचायत कोटा का बुलडोजर फिर से चला आज भी चलेगा अभियान।

    Kota-Updete:-रेलवे स्टेशन से चंडी-माता चौंक तक बेजा कब्जा पर नगर-पंचायत कोटा का बुलडोजर फिर से चला आज भी चलेगा अभियान।

    Kota-Updete:-रेलवे स्टेशन से चंडी-माता चौंक तक बेजा कब्जा पर नगर-पंचायत कोटा का बुलडोजर फिर से चला आज भी चलेगा अभियान।

    पीडब्ल्यूडी के रिटायर कर्मचारी द्वारा पडाइन-प्रायमरी स्कूल के मेन गेट पर किया गया था कब्जा…नगर पंचायत का चला बुलडोजर।*

    पडाइन-प्रायमरी स्कूल के मेन गेट पर बेजाकब्जा हटाने को लेकर वार्डवासियों ने खोला मोर्चा….कब्जाधारी पर आरोप स्कूली-बच्चो सहित स्टाफ से किया जाता है,,,दुर्व्यवहार।*

    Ad

     

    *तहसीलदार कोटा मुख्य-नगर पंचायत अधिकारी-कर्मचारी सहित पुलिस विभाग की मौजूदगी में हटा बेजा-कब्जा।*

     

    *बेजाकब्जा हटाने के दौरान तहसीलदार व कब्जाधारियों के बीच हुई गरमा-गर्मी.जमकर हुई नेतागिरी…पर नही रुका बुलडोजर।*

     

     

    *कोटा-हॉस्पिटल प्रवेश द्वार बेजा-कब्जे पर नही चला बुलडोजर…प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण या किसी और का-?*

     

     

    *दिनांक:-05/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-प्रदेश में सत्ता-बदलते ही कोटा-नगर में कोटा तहसीलदार-थाना प्रभारी मुख्य नगर-पंचायत अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी पूरे दलबल के साथ बेलगहना रोड स्थित अवैध रूप से चल रहे चखना दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया, शाम होते होते जय स्तंभ नाका चौंक में बेजा कब्जा हटाने का कार्य के साथ बस स्टैंड मेन रोड में बेजा कब्जा हटाने का अभियान चलाए जाने के बाद नगर पंचायत कोटा का बुलडोजर एक बार पुनः से सक्रिय हो गया।*

    *पीडब्ल्यूडी के रिटायर कर्मचारी ने प्रायमरी स्कूल के मेन गेट पर किया था कब्जा नगर पंचायत का चला बुलडोजर:—-

    *गुरुवार 04-जनवरी को रेलवे-स्टेशन से चंडी माता चौंक तक तहसीलदार कोटा प्रांजल मिश्रा मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एस.एस. खूंटे नगर पंचायत कोटा का पूरा अमला सहित पुलिस विभाग के उपस्थिति में भारी गहमागहमी के बीच बेजा कब्जा हटाने का अभियान चलाया गया..इस दौरान कब्जाधारियों व तहसीलदार कोटा सीएमओ कोटा के बीच काफी गरमा-गर्मी नेतागिरी भी देखने को मिली..इस दौरान पडाइन-धर्मशाला स्थित प्रायमरी-स्कूल के मेन गेट पर ताला मारते हुए सालों से शासकीय-भूमि पर कब्जा किए हुए पीडब्ल्यूडी के रिटायर कर्मचारी के खिलाफ वार्ड क्रमांक 12 के अधिकांश लोगो ने मोर्चा खोल दिया, वार्ड-वासियों ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों स्कूल के कर्मचारियों से भी कब्जाधारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है, जिसके बाद तहसीलदार कोटा सहित सीएमओ ने बुलडोजर से बेजा कब्जा हटवाने का काम शुरू कर दिया गया उसके अलावा नगर पंचायत द्वारा बनाई गई नाली के बाहर की तरफ बेजाकब्जा को भी हटाया गया..बेजाकब्जा हटाने के दौरान लोगो ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि शासकीय-नियम सभी के लिए बराबर हो रसूखदारों के लिए अलग मध्यमवर्गीय गरीब तबकों के लिए अलग से नियम न हो..इस दौरान अधिकतर नगरवासियों ने अवैध रूप से बेजा-कब्जा हटाए जाने का स्वागत भी किया।*

     

     

    कोटा-हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर बेजा कब्जे पर प्रशासनिक अधिकारियों की नही पड़ रही नजर:–*

    *पूरे नगर में बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया जोर शोर से जारी है, पर नगर पंचायत कार्यालय के बगल में ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रवेश द्वार के बेजा कब्जे पर प्रशासनिक अधिकारियों की अब तक नजर नही पड़ रही है-?अवैध रूप से बेजा कब्जाधारी डेयरी उत्पाद सहित पान मसाला बेचने वाले संचालक के खिलाफ नगर पंचायत अधिकारी सहित हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही नही किया जाना बहुत से सवालों को जन्म देता है-? इससे पूर्व बेजा कब्जाधारी डेयरी संचालक द्वारा एडीबी के सड़क निर्माण के समय मुआवजा राशि भी प्राप्त किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है-?क्या डेयरी संचालक को किसी राजनीतिक दल के नेताओं का वरदान प्राप्त है-? या फिर प्रशासनिक-अधिकारियों का आशिर्वाद प्राप्त है-?नगर के छोटे दुकानदारों व कुछ जागरूक नगरवासियों ने आरोप लगाया कि बेजा कब्जा अभियान हटाने के दौरान प्रशासनिक-अधिकारियों द्वारा रसूख देखा जा रहा है-? नियम कानून केवल गरीब कमजोर तबके के लिए ही है, बड़े रसूखदारों के लिए नही, आगे देखना होगा कि बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया का नियम कानून का पालन सभी के लिए लागू होता है, या फिर आरोप लगाने वाले छोटे दुकानदारो की बाते सही है, इस पूरे अभियान के दौरान हरित छत्तीसगढ़ की पैनी नजर बनी रहेगी।*

  • डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगी जशपुर सहित प्रदेश का विकास: सुनिल गुप्ता

    डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगी जशपुर सहित प्रदेश का विकास: सुनिल गुप्ता

    डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगी जशपुर सहित प्रदेश का विकास: सुनिल गुप्ता

    कांसाबेल में विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    *जशपुरनगर।* केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ की जशपुर के माटीपुत्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार सभी वर्गो के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,जनधन योजना जैसे केन्द्र सरकार की योजनाओं ने देश के जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने कही। वे कांसाबेल तहसील के ग्राम बांसबाहर में विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार है। जशपुर सहित पूरे प्रदेश का तेजी से विकास होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की कमान सम्हालते ही विधानसभा चुनाव के समय मोदी की गारंटी के तहत किये गए वायदों को तेजी से पूरा करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने के 15 दिन के अंदर ही सरकार ने 18 लाख लोगों को पीएम आवास की स्वीकृति,21 क्चिंटल धान की खरीदी,दो वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान कर चुकी है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है। इससे,युवाओं को न्याय मिल सकेगा। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और अपने आसपास रहने वालों को भी इन योजनाओं की जानकारी देकर,लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की।इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह,मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,हीरामती पैंकरा,जयंती सिंह BDC,प्रमोद गुप्ता ,बजरंगी पारिक,सरपंच,उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • सांसद से पत्थलगांव विधायक बनी गोमती साय के प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत तैयारी में जुटी भाजपा

    सांसद से पत्थलगांव विधायक बनी गोमती साय के प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत तैयारी में जुटी भाजपा

    सांसद से पत्थलगांव विधायक बनी गोमती साय के प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत तैयारी में जुटी भाजपा

    कोतबा। रायगढ़ लोकसभा की सांसद रहते हुए 8 बार के विधायक रामपुकार सिंह को हराने के बाद ऐतिहासिक जीत हासिल कर गोमती साय पहली बार कोतबा नगर पंचायत क्षेत्र में आगमन हो रहा है। विधायक गोमती साय का आत्मीय भव्य स्वागत की तैयारी भाजपा कर रही है।

     

    कोतबा नगर प्रथम आगमन की जानकारी देते हुए भाजयुमो नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि विधायक गोमती साय के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर के बैगाबहार से स्वागत किया जायेगा जिसके बाद रोड शो करते हुए नगर भ्रमण कराया जायेगा जिसमे मुख्य कार्यक्रम कारगिल चौक में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा लड्डुओं से तौल कर सम्मानित किया जाएगा वही हनुमान मन्दिर के समीप पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा केला फल से तौल कर सम्मानित किया जाएगा जिसके बाद बस स्टैण्ड में सभा व प्रवेश कार्यक्रम किया जाएगा जहाँ स्वागत जलपान की व्यवस्था रौनियार समाज कोतबा इकाई द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद नगर के सबसे पुराने मन्दिर राम मन्दिर दर्शन करने के बाद गौण पारा में बूढ़ा महादेव के पूजन कर गायत्री मंदिर दर्शन पश्चात सभा संबोधन कर कार्यक्रम का समापन होगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

  • कौशल्या साय को श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण

    कौशल्या साय को श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण

    अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत सौपा

    कांसाबेल।श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र व श्री राम मंदिर अयोध्या की चित्र दे कर निमंत्रण किया जा रहा है, इस अवसर पर जिला कांसाबेल के प्रखंड अध्यक्ष श्री विवेक कुमार गुप्ता  ने  विष्णु देव साय  के निवास बगिया जाकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय  को अक्षत, निमंत्रण पत्रक व श्रीराम मंदिर अयोध्या की चित्र भेंट कर 22 जनवरी मे होने जा रही श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने का न्योता दिया । इस अवसर विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारी मनीष साय,पवन चौहान,श्री सुभाष जी अग्रवाल, सूरज साय एवम् बागिया ग्राम वासी, एवम् गांव के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

  • गोवा मे मृत सरगुजा के ग्रामीण जिब्यानुस के परिजनों को मुख्यमंत्री की पहल से मिली शव वाहन

    गोवा मे मृत सरगुजा के ग्रामीण जिब्यानुस के परिजनों को मुख्यमंत्री की पहल से मिली शव वाहन

    गोवा मे मृत सरगुजा के ग्रामीण जिब्यानुस के परिजनों को मुख्यमंत्री की पहल से मिली शव वाहन
    सड़क दुर्घटना मे गईं थी जिब्यानुस की जान,
    स्वजनों ने सहायता के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार
    *जशपुरनगर* गोवा मे सड़क दुर्घटना मे जान गवाने वाले, अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के बनिया गाँव के निवासी जिब्यानुस लकड़ा के स्वजनों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बड़ी राहत मिली।मृतक के शव को रायपुर से गृह ग्राम बनिया तक लाने के लिए निशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराया गया।जानकारी के अनुसार बनिया निवासी जिव्हाबानुस लकड़ा पित फिदर, रोजगार की तलाश मे गोवा गया हुआ था, यहाँ जिब्यानुस मैग संस नामक निजी कंपनी मे नौकरी कर रहा था. बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को दो स्कूटी के बीच हुई सीधी भिड़ंत मे जिव्यानुस की मौत हो गईं थी।घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक के शव को निजी विमान से रायपुर के माना विमानतल तक पहुंचा दिया था,लेकिन मृतक के स्वजनों के सामने शव को रायपुर से गृह ग्राम बनिया तक लाने की थी। निजी शव वाहन के संचालक किराए के लिए मोटी रकम मांग रहे थे, ऐसे मे मृतक के स्वजन दीपक लकड़ा और प्रभात तिर्की ने सहायता के लिए बगिया स्थित सीएम निवास से सम्पर्क किया।सीएम निवास ने सहायता के लिए पहल करते हुए रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क कर,निशुल्क शव वाहन की व्यवस्था कराई है. दीपक लकड़ा और प्रभात तिर्की ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सीएम निवास का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बगिया स्थित सीएम निवास, बीमारी से जूझ रहे और संकट मे फंसे लोगो की आशा का केंद्र बना हुआ है,जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ से सहायता के लिए काल आ रहे हैँ।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशनुसार सभी को सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • क्षेत्र की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण, डीडीसी सालिक साय ने लोगों की सुनी समस्या, त्वरित कार्रवाई का दिया भरोसा……

    क्षेत्र की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण, डीडीसी सालिक साय ने लोगों की सुनी समस्या, त्वरित कार्रवाई का दिया भरोसा……

    क्षेत्र की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण, डीडीसी सालिक साय ने लोगों की सुनी समस्या, त्वरित कार्रवाई का दिया भरोसा……

    कांसाबेल।गुरुवार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के डीडीसी सालिक साय कांसाबेल स्थित अपने निजी कार्यालय में लोगों की समस्या सुनी,वहीं ग्रामीणों की समस्या सुनकर त्वरित कार्यवाही का भरोसा भी दिया है।डीडीसी श्री साय से मुलाकात कर ग्रामीण बिजली बिल में गड़बड़ी की सुधार कराने की मांग कराते हुए,तहसील कार्यालय संबधी कार्य,गंभीर बीमारी के इलाज की सहायता के लिए यहां पहुंचे हुए थे।श्री साय ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है।गौरतलब है डीडीसी सालिक साय प्रतिदिन कांसाबेल के अपने निजी कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्या सुनते हैं,साथ ही त्वरित निराकरण भी करते हैं,जिससे लोग यहां कई प्रकार की समस्या लेकर पहुंच रहे।

  • साहू समाज के सदस्यों ने जिला भाजपा अध्यक्ष और अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय से की सौजन्य मुलाकात

    साहू समाज के सदस्यों ने जिला भाजपा अध्यक्ष और अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय से की सौजन्य मुलाकात

    साहू समाज के सदस्यों ने जिला भाजपा अध्यक्ष और अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय से की सौजन्य मुलाकात

    *जशपुरनगर।* जिले के बगीचा तहसीलके महादेवडांड़ के साहू समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनिल गुप्ता और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान साहू समाज के अध्यक्ष शंभु गुप्ता,उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता,कोषाध्यक्ष चिंटू गुप्ता,सचिव मनोज गुप्ता,विनोद गुप्ता,सुभाष गुप्ता,शैलेश गुप्ता सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार गठित होने के बाद,प्रदेश् में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं मोदी की गारंटी के तहत किये गए वायदों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि सरकार ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में 18 लाख से अधिक पीएमआवास को स्वीकृत किया है। किसानों से धान खरीदी की सीमा को 21 क्विंटल बढ़ा दिया गया है। वायदे के अनुसार,किसानों को लंबित बोनस का भुगतान भी कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर सहित पूरा छत्तिसगढ़,विकास की नई उंचाईयों को छुएगा। डीडीसी और भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से जशपुर सहित पूरे प्रदेश में परिवर्तन स्पष्ट दिख रहा है। भाजपा का लक्ष्य व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन कर,केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंद वर्गो तक पहुंचाना है।

  • मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रहे हैँ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय : श्रीमती कौशल्या साय

    मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रहे हैँ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय : श्रीमती कौशल्या साय

    मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रहे हैँ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय : श्रीमती कौशल्या साय

    2047 तक भारत बनेगा विश्व का स्वर्णिम राष्ट्र

    पंडरी पानी मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे शामिल हुई श्रीमती कौशल्या साय

    फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी एवं बोखी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय शामिल हुई।

    मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने कहा कि आप लोगो ने अपने विधायक साय जी को बड़ी जबाबदारी दी है। भाजपा के घोषणा पत्र पर मोदी जी की गारंटी लगी है। अब छत्तीसगढ़ का विकास सांय सांय होगा। पारिवारिक संबंधों का उदाहरण देकर श्रीमती साय ने कहा कि सब मिल कर मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में साथ देंगे तो 2047 में भारत एक स्वर्णिम राष्ट्र के रूप पूरे विश्व मे पहचाना जाएगा।

    इस अवसर पर गारीघाट सरपंच श्रीमती सुशीला साय, श्रीमती  सुश्री गंगा यादव, श्रीमती मुक्ता यादव, श्रीमती लक्ष्मी नागदेव, बीडीसी राजकुमारी भगत, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवशरण साय, पंडरीपानी भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष श्री किरण सिंह, मुक्तेश्वर साय, पंडरीपानी सरपंच श्रीमती एलिन खेस्स प्रियांश भगत, दीपक चौहान, सुनील गुप्ता, जितेंद्र सोनी, सनक गिरी, गजानंद बंजारा, जयधरो यादव, शंकर यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश अग्रवाल, अमित नायक, हेमसागर शर्मा, बोखी सरपंच प्रमोद कुमार पैंकरा, फरसाबहार जनपद पंचायत सीईओ धनेश कुमार टेंगवार, एबीईओ सी आर धुर्व, ग्राम पंचायत सचिव सुश्री राजमेत, बोखी सचिव नित्यानंद साय परहा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

    सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी जी गारंटी की 17 योजनाओं का लाभ आपके घर तक पहुंचना है।

    पंडरीपानी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवशरण साय ने कहा कि आज यंहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर जी रथ आया है वह मोदी जी की गारंटी का रथ है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव एक फिर संकल्प के साथ मोदी जी का साथ देना है।

    आभार प्रकट करते हुए वेदप्रकाश भगत ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ मोदी जी की गारंटी का रथ है। यह रथ मोदी जी के सपनों को पूरा करने का है। मोदी जी ने जो गारंटी दी उसे पूरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सबसे पहले छत्तीसगढ़ में विगत 5 वर्षों से रुके पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख लोगों को आवास दिया।

     

    विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली 17 मुख्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा आम जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई गई। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड का लाभार्थी रोहित नायक, गीता नायक

    उज्जवला योजना के लाभार्थी, महिला बाल विकास विभाग से मातृ वंदन योजना के लाभार्थी श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती स्मिता बेक ने शासन से मिले लाभ की कहानी सुनाई। और उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। लाभार्थियों ने स्वयं बताया कि उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, चिरायु योजना, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक पेंशन व राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं का किस प्रकार लाभ उठाकर अपने जीवन को आसान बनाया है। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। इस यात्रा का मकसद उन वंचित लोगों तक पहुंचाना है जो सरकार की योजनाओं के तहत पात्र हैं। संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों को केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर लाभ देना है। पंडरीपानी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का कांरवा बोखी पहुंचा। जंहा ग्रामीणों को यात्रा का उद्देश्य बताते हुए योजनाओं की समग्र जानकारी दी गई।

    पंडरीपानी ग्राम पंचायत को मॉडल ओडीएफ का भारत शासन द्वारा प्रदत्त प्रमाण सरपंच पंडरीपानी श्रीमती एलिन खेस्स ने मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के द्वारा दिया गया। 

error: Content is protected !!