विष्णु देव साय और सीएम हाऊस के मैत्रीसेतु बने तुलसी कौशिक
विष्णु देव साय और सीएम हाऊस के मैत्रीसेतु बने तुलसी कौशिक
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों राज्य अतिथि गृह पहुना में अस्थाई तौर पर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राज्य भर से आम और खास लोगों का आवेदन निवेदन लेकर पहुंचना लाजिमी है। प्रति दिन ऐसे मिलने वालों का तांता लगा रहता है। कई लोगों को मिलने का सौभाग्य मिल पाता है और कई लोग मायूस होकर लौट जाते हैं। मायूस होकर लौटने वालों का वहां कोई नहीं होता और उनको मिलने के लिए प्वाइंट नहीं मिल पाता और गेट में कहा जाता है कि किसी परिचित से फोन कराओ। फिर आगंतुक इधर-उधर अपने पार्टी के परिचितों को फोन करता है। फोन से बात तो होती है लेकिन प्वाइंट देने वालों तक बात नहीं पहुंच पाती। सीएम हाउस में एक व्यक्ति ऐसा है जो राज्य भर के कार्यकर्ताओं से परिचित है और उन तमाम कार्यकर्ताओं के भावना को अच्छी तरह समझ सकता है। कार्यकर्ता, अधिकारी या मिलने वाले अंत में तुलसी कौशिक नाम के शख्स को फोन लगाते हैं और उधर से जवाब आता है हां जी बताइए… और बताते ही उन्हें पॉइंट मिल जाता है। और आगंतुक की मुलाकात सीएम साहब से हो जाती है। उन मायूस चेहरों में मुस्कान आ जाती है। जो पॉइंट मिलने के अभाव में वापस जाने वाले रहते हैं। ऐसे लोगों के अलावा और कई लोगों के लिए तुलसी कौशिक सीएम हाउस में मददगार के रूप में बैठे हैं। सीएम हाउस के अंदर जाने के बाद भी तुलसी कौशिक का व्यवहार देखते ही बनता है। आईए बैठिए चाय पानी, इतना सीएम हाउस में कोई पूछने वाला मिल जाए तो कार्यकताओं के लिए यही स्वर्ग है। इसी तरह सीएम हाउस में तुलसी कौशिक चार चांद लगा रहे हैं। तुलसी कौशिक कांसाबेल के रहने वाले और विष्णुदेव साय के हर सुख-दुख के साथी है। हमेशा साये की तरह रहने वाले तुलसी कौशिक दिनों सीएम हाउस की शोभा बढ़ा रहे हैं।