जशपुर।कांसाबेल मंडल के पोंगरो बुथ में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस मनाया गया जिसमें सर्व प्रथम अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जन जन के लाडले जनसेवक सालिक साय एवं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव बुथ अध्यक्ष सत्यनारायण साय, सम्मत राम, सुर्यनाथ साय, समाज प्रमुख लालजीत साय, परमेश्वर साय,देवनाथ साय,सतीष साय, पारसनाथ साय, वरिष्ठ मधूसुदन साय, अयोध्या साय, उपसरपंच सुकुमारी पैंकरा,सचिव रामकुमार सिधार,राजेश पैंकरा,शांति प्रकाश,जुले साय,सुनील शर्मा, हसीब अली,फातमा खातून,बालकेशवरी,रुकमणी पैंकरा, एवं समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए।
बागबहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुशासन दिवस
ग्राम पंचायत के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम
बागबहार :–छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में आज 25 दिसंबर को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई भारत रत्न की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर सुशासन दिवस आयोजित किया गया ।जहां आज ग्राम पंचायत बागबहार में सरपंच श्रीमती धनियारो परहा, उप सरपंच भूपेंद्र जायसवाल, सचिव सदानंद चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मीना चौहान, भाजपा नेता रवि परहा जिला भाजपा मंत्री आनंद शर्मा ,मंडल अध्यक्ष कमलजीत सिंह, मंडल महामंत्री चंद्रचूर्ण सिंह बंजारा ,श्रीमती पद्मिनी परहा, भोला शर्मा, शिव बंजारा,सुरेश जायसवाल,अनूप गुप्ता, के पी शर्मा, जनपद यादव शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल्यचित्र पर पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्जवलित करते हुए विधिवत पूजन किया गया, तत्पश्चाप सभा आयोजित की गई जहां सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रवि परहा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन शैली पर प्रकाश डाला, वहीं जिला मंत्री आनंद शर्मा ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन परिचय को विस्तार से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया तथा शासन की दिशा निर्देशों को विस्तार से बताया । तत्पश्चात सरपंच सचिव के नेतृत्व में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने शपथ ग्रहण लिया। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, अखिलेश शर्मा ,प्रदीप होता ,घनश्याम ठाकुर , करमसाय यादव, विवेक निकुंज, संतोष सोनी ,पवन मिश्रा, संतोष साहू ,प्रकाश सतपथी ,देवेंद्र बंजारा, शिवम शर्मा ,सूरज भगत, जय कृष्णनिकुंज ,डमरू बंजारा, गौरी यादव, सुमन भगत, श्रीमती तेसमीरा चौहान ,श्रीमती सुमित्रा पैंकरा ,भूपेंद्र पैंकरा ,सहित नगर के वरिष्ठ जन शामिल थे।
विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने से सच हुआ दिलीप सिंह जूदेव और जशपुरवासियों का सपना: कृष्ण कुमार राय
28 दिसंबर को सीएम के प्रथम जिला प्रवास को ऐतेहासिक बनाने में जुटी भाजपा
जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में तैयार की गई रणनीति
जशपुरनगर । पांच साल के कांग्रेस के कुशासन के विरूद्व संघर्ष के बाद,जिले की तीनों विधानसभा सीटों में जो भाजपा को जीत मिली है,यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और जिलेवासियों के विश्वास की जीत है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद,कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उक्त बातें जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने कही। वे,जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल पार्टी के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का आयोजन सोमवार को आयोजित होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाली सुशासन दिवस और 28 दिसंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रथम जिला प्रवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श करने के लिए आहूत किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के सभी अटल चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मंडल और बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन प्रभारियों को सुनिश्चित करना है। 26 दिसंबर को सिक्ख धर्म के 10 वें गुरू,गुरू गोविंद सिंह के वीर बलिदानी पुत्रों की वीर गाथा का स्मरण करने और आम लोगों को वीरगाथा की जानकारी को आम लोगों को अवगत कराने के लिए वीर बाल बलिदान दिवस का आयोजन किया जाना है। इस दिन,इन वीर बाल बलिदानियों का चित्र लगा कर,सभा का आयोजन करना है। उन्होनें 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जिले की पहली यात्रा को ऐतेहासिक बनाने के लिए,कार्यकर्ताओं को बूथ से लेकर जिला स्तर तक काम करने की अपील की।
पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने कहा कि जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय का मुख्यमंत्री पद पर पहुंचना,दिलीप सिंह जूदेव का सपना पूरा होना है। उन्होनें कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद,मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने पर सभी जिलेवासियों की निगाहें टिकी हुई थी। हम सबकों शुरू से विश्वास था कि विष्णुदेव साय ही मुख्यमंत्री बनेगें,जो अंततः सच साबित हुआ। उन्होनें जशपुर विधानसभा सीट पर मिली जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि अपने ही लोगों के द्वारा सताए जाने के कारण,जशपुर में पार्टी को अधिक संघर्ष करना पड़ा। ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है।
जशपुर की विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि जशपुर विधानसभा सीट में जो जीत मिली है,वह पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होनें कहा कि पार्टी मां के समान होती है और मां के साथ छल कपट नहीं किया जाता,उनका सम्मान किया जाता है।
पत्थलगांव की विधायक गोमती साय ने कहा कि उन्हें पत्थलगांव से चुनाव लड़ाने की तैयारी,चुनाव की घोषणा से दो माह पहले से चल रही थी। लेकिन,वो इसके लिए तैयार नहीं थी। लेकिन,जब पार्टी के हाईकमान का आदेश आया तो,अनुशासित कार्यकर्ता की तरह,उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर विश्वास करते हुए,पत्थलगांव से चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार किया। गोमती साय ने कहा कि विष्णुदेव साय का मुख्यमंत्री बनना,पूरे जशपुरवासियों के लिये सम्मान की बात है। आज आप पूरे प्रदेश में कहीं भी चले जाईये,जशपुर का नाम सुनते ही,लोग आपकों सम्मान के नजर से देखने लगते हैं। इस सम्मान को बनाए रखने के लिए हमें आगे भी काम करना है। लोकसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए,उन्होनें कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत,सेमी फाइनल जीतने के समान है। लोकसभा चुनाव का फाइनल जीतना अभी बचा है। इसलिए,सारे कार्यकर्ता,संघर्ष के लिए तैयार रहे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, नरेश नंदे, सुरेश राम भगत, गोपाल राय, राजू गुप्ता,गेंदबिहारी सिंह, ममता कश्यप, शांति भगत, रूपेश सोनी, अनिता सिंह, उमा देवी, रजनी प्रधान, नवल पाठक, विजय आदित्य सिंह जूदेव, राजकपूर भगत, शंकर गुप्ता, पुरषोत्तम सिंह, वरुण जैन, केशव यादव, मनीष अग्रवाल, संतोष सिंह, संजीव ओझा, श्यामलाल भगत, सलोने मिश्रा, हरिशंकर यादव, मंगल भगत, श्रीनायक मिश्रा, संतोष सहाय, अमन शर्मा, सज्जू खान, पिंकी गुप्ता, विकास सोनी, जुगनू यादव, कपिल सिंह, गोपाल सोनी, शरद चौरसिया, विजय सहाय, दीपक गुप्ता, राहुल गुप्ता, दीपू मिश्रा, सतीश मिंज, हदीस अंसारी, राजकुमार गुप्ता, विष्णु सोनी, दिनेश गुप्ता, दिनेश प्रसाद, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण एवं सभी मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायकों को किया गया सम्मानित
विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जशपुर की विधायक रायमुनि भगत और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। दोनों विधायकों ने सम्मानित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी की कई बैठकें हो रही हैं। पहले पदाधिकारियों की बैठक हुई, उसके बाद पूर्व विधायकों ने बैठक में अपना दुखड़ा रोया।राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक रखी गई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूर्व विधायक शकुंतला साहू रो पड़ीं। रोते हुए उन्होंने कहा कि कसडोल से टिकट कटी इस बात का उतना मलाल नहीं था लेकिन मुझे लेकर अनर्गल बातें कही गई, बदनाम किया गया। मैं केवल कार्यकर्ता नहीं बेटी की तरह थी।
बैठक में सर्वे रिपोर्ट से टिकट काटने का मुद्दा ही प्रमुख रूप से पूर्व विधायकों ने उठाया।पूर्व विधायकों का कहना था कि, सर्वे रिपोर्ट गलत थी। मनगढ़ंत सर्वे रिपोर्ट को आधार मानकर हमारी टिकट काटी गई। पूर्व विधायकों ने साफ-साफ कहा कि, अगर 22 विधायकों की टिकट नहीं कटी होती तो फिर बनती छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार।
खेल कूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आर पी साय
जीसस एन्ड मैरी स्कूल तिलंगा में मनाया गया स्कूल स्तरीय 5वां वार्षिक खेल महोत्सव
फरसाबहार। जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत जीसस एन्ड मैरी स्कूल तिलंगा में स्कूल स्तरीय 5वां वार्षिक खेल महोत्सव मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय एवं विशिष्ट अतिथि पत्रकार विनोद शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद शैक्षणिक प्रणाली का एक भाग है इससे का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। मुझे खुशी हुई ये जानकर की इस छोटे से सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र में जीसस एन्ड मेरी संस्थान बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है। मैं जब सरगुजा आई जी के पद पर था अपने घर इसी रास्ते से आना जाना करता था। जब कभी बच्चे अवकाश के बाद घर जाते थे तो मैं सोचता था कि अवश्य की कोई बड़ी संस्था यंहा संचालित हैं जो बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है। आज मुझे यंहा मुख्य अतिथि के रूप बुलाकर सम्मानित भी किया। यंहा का वातावरण देख कर बहुत अच्छा लगा।
विशिष्ट अतिथि विनोद शर्मा ने कहा कि खेल में कोई हारता नही है वह हमेशा रनर अप रहता है। हर समय जितने के क्रम में खिलाड़ी रहता है। आज खेल का महत्व बढ़ाता ही जा रहा है। खेल के माध्यम से आप अपनी पहचान बना सकते है।
जीसस एन्ड मेरी स्कूल तिलंगा में पूरे स्कूल के बच्चों को चार हाउस डीना हाउस, क्लाडिन हाउस, अल्फोंसा हाउस एवं टेरेसा हाउस में रखा गया। इन हाउस के रंग पीला, लाल, हरा एवं नीला दिया गया है जो इनको पहचान भी देता है। साल भर इन हाउस के बीच पढ़ाई, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल कूद में प्रतियोगिता चलती रहती है। जिससे इन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के पूर्ण अवसर मिलता है।
जीसस एन्ड मैरी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अनिता ने स्कूल की गतिविधियों एवं विस्तार के विषय पर जानकारी प्रदान की। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर फादर सत्यवान लकड़ा, फादर अजित लकड़ा, बैंगलोर से आये फादर जोसेफ सुरेश, तिलंगा सरपंच सुशीला एक्का, ग्राम पंचायत सचिव गंगा प्रसाद यादव, जीतू जायसवाल, स्कूल मैनेजर सिस्टर रिबेका, सिस्टर कनिष्का, सिस्टर जैमा केरकेट्टा सिस्टर ग्रेसी पॉल, शाला समिति के सदस्य एवं अभिवावकगण उपस्थित रहे।
बता दे की जुलाई महीने में छग सरकार द्वारा आपराधिक मामलों पर जल्द कार्रवाई और समाधान करने के लिए नए पुलिस रेंजों का गठन किया गया था। पुलिस रेंजों के पुनर्गठन में रायगढ़ और राजनांदगांव रेंज बनाया गया था, रायगढ़ रेंज में सरगुजा रेंज से जशपुर जिले हटाकर जशपुर जिले को रायगढ़ रेंज में शामिल किया गया था,जिसे अब 22 दिसम्बर को फिर से नया आदेश निकाल कर जशपुर जिले को फिर से सरगुजा रेंज में शामिल कर दिया गया है, बता दे की बीते दिनों शासन ने रायपुर रेंज को दो भागों में बांटा गया था। रायपुर रेंज में जिला रायपुर थे। इसी तरह रायपुर ग्रामीण रेंज में धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और बलौदा बाजार-भाटापारा जिला को शामिल किया गया थे। इसी तरह दुर्ग रेंज में जिला दुर्ग, बेमेतरा और बालोद थे। राजनांदगांव रेंज में जिला राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को शामिल किया गया थे। बिलासपुर रेंज आईजी के अधीन डीआईजी रायगढ़ थे। डीआईजी रायगढ़ के अंतर्गत जिला रायगढ़, सक्ति और जशपुर शामिल थे। सरगुजा रेंज में जिला सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और एमसीबी शामिल थे। हालांकि जशपुर जिले की पुलिस को सरगुजा रेंज से हटाकर रायगढ़ सम्भाग कर देने के बाद से ही जशपुर जिले की पुलिस को फोरेंसिक वैज्ञानिक जांच को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था बता दे की जशपुर मुख्यालय से रायगढ़ मुख्यालय की दुरी दो सौ किलोमीटर से ज्यादा की है वही जशपुर मुख्यालय से अम्बिकापुर की दुरी लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की है
पत्थलगांव जिला बनाये जाने को थे आशान्वित
जिस तरह जशपुर जिले को सरगुजा पुलिस रेंज से अलग कर नवीन पुलिस संभाग रायगढ़ रेंज में शामिल किया गया था उसके बाद से ही जशपुर जिले के पत्थलगांव को जिला बनाए जाने की प्रबल संभावना देखी जा रही थी,माना जा रहा था की पत्थलगांव को में जिला बनाकर एक नया संभाग रायगढ़ बनेगा परंतु अब फिर से जशपुर जिले को सरगुजा पुलिस रेंज में शामिल किए जाने से पत्थलगांव का जिला बनाए जाने की संभावना भी क्षीण होती नजर आ रही है।सरगुजा सम्भाग से हटाकर पत्थलगांव को रायगढ़ सम्भाग के धरमजयगढ़ लैलूंगा के साथ मिलकर उदयपुर जिला के नाम से नया जिला बनाए जाने की बरसो पुरानी मांग आज तक लंबित है
रायपुर । केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को वित्तीय पोषण के लिए केंद्रीय करों की 2,485.79 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। 11 दिसंबर को जारी की गई किस्त के बाद यह एक महीने के भीतर दूसरी किस्त है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय करों से मिली राशि में से छत्तीसगढ़ के हिस्से की राशि राज्य को हस्तांतरित करने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा है कि यह जनता से किए गए हमारे वादों को पूरा करने के हमारे प्रयासों को बल प्रदान करेगा। आगामी त्योहारों और नए वर्ष को देखते हुए केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को 2,485.79 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई है। केंद्र सरकार से मिली इस राशि से राज्य सरकार को समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद विष्णुदेव साय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
bhupesh baghel on sai cabinet: रायपुर। सीनियर लीडर्स और पूर्व मंत्रियों को मंत्री पद नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि रेणुका सिंह, गोमती साय जैसे सांसदों को विधायक चुनाव लड़ाया गया, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर जैसे पूर्व मंत्रियों को मौका नहीं मिला। सरकार से अनुभवी लोगों को साइड किया गया है। उनके दिल पर क्या बीत रही होगी कोई उनसे ही पूछे।
नई दिल्ली : Congress Manifesto Committee For General Election : कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को घोषणा पत्र समिति का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम करेंगे। इसमें महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को इस 16 सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है।पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में चिदंबरम और सिंहदेव के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एवं जयराम रमेश, वरिष्ठ नेता शशि थरूर, आनंद शर्मा, गैखनगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के. राजू, ओमकार सिंह मरकाम , रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल को शामिल किया गया है।
एन एच 43 सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो स्कूली छात्र की मौत,
जशपुर -जशपुर के NH 43 गुमला कटनी हाइवे में ग्राम आगडीह के समीप स्कूल से बाईक में घर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसा में मौत की खबर है हादसे तेज रफ्तार बाईक के अनियंत्रित होने से हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। बताया जा रहा है की दोनों छात्र घोलैंग के प्रताप स्कूल में पढ़ाई करने के पश्चात क्रिश्मस की गेदरिंग कार्यक्रम उपरान्त अपने घर ग्राम गालोंडा घर वापिस लौट रहे थे,तभी तेज रफ्तार बाईक के अनियंत्रित होने से यह हादसा हो गया