जशपुर जिला रायगढ़ पुलिस रेंज से हटाकर फिर से सरगुजा रेंज में शामिल ,पत्थलगांव जिला बनाये जाने को लेकर फिर से सवाल ?
बता दे की जुलाई महीने में छग सरकार द्वारा आपराधिक मामलों पर जल्द कार्रवाई और समाधान करने के लिए नए पुलिस रेंजों का गठन किया गया था। पुलिस रेंजों के पुनर्गठन में रायगढ़ और राजनांदगांव रेंज बनाया गया था, रायगढ़ रेंज में सरगुजा रेंज से जशपुर जिले हटाकर जशपुर जिले को रायगढ़ रेंज में शामिल किया गया था,जिसे अब 22 दिसम्बर को फिर से नया आदेश निकाल कर जशपुर जिले को फिर से सरगुजा रेंज में शामिल कर दिया गया है, बता दे की बीते दिनों शासन ने रायपुर रेंज को दो भागों में बांटा गया था। रायपुर रेंज में जिला रायपुर थे। इसी तरह रायपुर ग्रामीण रेंज में धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और बलौदा बाजार-भाटापारा जिला को शामिल किया गया थे। इसी तरह दुर्ग रेंज में जिला दुर्ग, बेमेतरा और बालोद थे। राजनांदगांव रेंज में जिला राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को शामिल किया गया थे। बिलासपुर रेंज आईजी के अधीन डीआईजी रायगढ़ थे। डीआईजी रायगढ़ के अंतर्गत जिला रायगढ़, सक्ति और जशपुर शामिल थे। सरगुजा रेंज में जिला सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और एमसीबी शामिल थे। हालांकि जशपुर जिले की पुलिस को सरगुजा रेंज से हटाकर रायगढ़ सम्भाग कर देने के बाद से ही जशपुर जिले की पुलिस को फोरेंसिक वैज्ञानिक जांच को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था बता दे की जशपुर मुख्यालय से रायगढ़ मुख्यालय की दुरी दो सौ किलोमीटर से ज्यादा की है वही जशपुर मुख्यालय से अम्बिकापुर की दुरी लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की है
पत्थलगांव जिला बनाये जाने को थे आशान्वित
जिस तरह जशपुर जिले को सरगुजा पुलिस रेंज से अलग कर नवीन पुलिस संभाग रायगढ़ रेंज में शामिल किया गया था उसके बाद से ही जशपुर जिले के पत्थलगांव को जिला बनाए जाने की प्रबल संभावना देखी जा रही थी,माना जा रहा था की पत्थलगांव को में जिला बनाकर एक नया संभाग रायगढ़ बनेगा परंतु अब फिर से जशपुर जिले को सरगुजा पुलिस रेंज में शामिल किए जाने से पत्थलगांव का जिला बनाए जाने की संभावना भी क्षीण होती नजर आ रही है।सरगुजा सम्भाग से हटाकर पत्थलगांव को रायगढ़ सम्भाग के धरमजयगढ़ लैलूंगा के साथ मिलकर उदयपुर जिला के नाम से नया जिला बनाए जाने की बरसो पुरानी मांग आज तक लंबित है