नारायणपुर में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनीता सिंह व विकास नाग की आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम
जशपुर। कुनकुरी के नारायणपुर में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष के भांति आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक और प्रभावी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर अतिथियों द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल संचालक व मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित कुनकुरी के भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास नाग द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, लोकगीत की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों ने भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर कार्यक्रम कराएं।
बता दे कि नारायणपुर जैसे छोटे कस्बे होने के बावजूद भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अखंड भारत होने का परिचय दिया जिसमें असम की बिहू नृत्य पश्चिम बंगाल की दुर्गा अष्टमी महोत्सव एवं गुजरात व राजस्थान की प्रदर्शनी नृत्य के माध्यम से किया गया बहुत ही अविस्मरणीय पल था।कार्यक्रम का संचालन रवि सेन, दीप सिंह तथा आभार सुनील राजपूत ने किया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की कुनकुरी ग्रामीण की मंडल अध्यक्ष श्रीमती संतोषी बंदे, नारायणपुर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मुक्ति लता प्रधान, एवं मंडल मंत्री अरुण मोहती समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित थे।