Author: admin

  • नारायणपुर में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनीता सिंह व विकास नाग की आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम 

    नारायणपुर में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनीता सिंह व विकास नाग की आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम 

    नारायणपुर में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनीता सिंह व विकास नाग की आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम 

    जशपुर। कुनकुरी के नारायणपुर में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष के भांति आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक और प्रभावी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर अतिथियों द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल संचालक व मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित कुनकुरी के भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास नाग द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, लोकगीत की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों ने भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर कार्यक्रम कराएं। बता दे कि नारायणपुर जैसे छोटे कस्बे होने के बावजूद भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अखंड भारत होने का परिचय दिया जिसमें असम की बिहू नृत्य पश्चिम बंगाल की दुर्गा अष्टमी महोत्सव एवं गुजरात व राजस्थान की प्रदर्शनी नृत्य के माध्यम से किया गया बहुत ही अविस्मरणीय पल था।कार्यक्रम का संचालन रवि सेन, दीप सिंह तथा आभार सुनील राजपूत ने किया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की कुनकुरी ग्रामीण की मंडल अध्यक्ष श्रीमती संतोषी बंदे, नारायणपुर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मुक्ति लता प्रधान, एवं मंडल मंत्री अरुण मोहती समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • विषय आधारित पदोन्नति के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग …..  छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने राज्य सरकार को लिखा पत्र…..

    विषय आधारित पदोन्नति के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग ….. छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने राज्य सरकार को लिखा पत्र…..

    विषय आधारित पदोन्नति के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग …..

    छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने राज्य सरकार को लिखा पत्र…..

    रायपुर //- 

          मिडिल स्कूलों में यूडीटी के पदों पर पदोन्नति के लिए छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने राज्य सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्रीमान विष्णुदेव साय जी को पत्र लिखा है।

          संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू, केशव पटेल, पुरुषोत्तम शर्मा, महेश्वर कोटपरहिया, अभिनव सिंह, जयनारायण सिंहा आदि ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मिडिल स्कूलों में सहायक शिक्षकों से यूडीटी के पदों को प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षकों को विषय आधारित पदोन्नति देकर रिक्त पदों की पूर्ति की जाए।

          शिक्षा के अधिकार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विषय आधारित पदोन्नति अत्यंत आवश्यक है क्योंकि 2018 से पूर्व राज्य सरकार का नियम था एवं विषय आधारित पदोन्नति दी जा रही थी।

           लेकिन 2018 के बाद राज्य सरकार ने एक नया नियम बनाकर पदोन्नति में विषय को खत्म कर दिया। चूंकि बगैर विषय आधारित पदोन्नति होने से शिक्षा में गुणवत्ता नहीं आएगी।

          अतः गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने राज्य सरकार से मांग की है कि पदोन्नति के लिए विषय आधारित नियम में संशोधन किया जाए।

           जिससे कि मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों को गणित, अंग्रेजी, संस्कृत सामाजिक विज्ञान, हिंदी आदि विषयों पर विषय आधारित शिक्षक उपलब्ध हो सके।

          साथ ही गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत, हिंदी सामाजिक विज्ञान आदि विषय में विषयवार शिक्षकों की पदोन्नति हो सके तथा विषयवार पदोन्नति की मांग कर है अभ्यर्थियों एवं सहायक शिक्षकों को इसका लाभ मिल सके।

             “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल…..

           ……. रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि समस्त पदाधिकारियों ने मांग की है कि राज्य सरकार इसके लिए अविलंब ही नियमों में संशोधन करें जिससे कि संबंधित सहायक शिक्षकों को इनका लाभ मिल सके।neeraj,harit,

  • पतराटोली में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम सम्पन्न….

    पतराटोली में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम सम्पन्न….

    पतराटोली में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम सम्पन्न….

    जशपुरनगर:-

           शुक्रवार को जशपुर जिला के प्रशासनिक पहल से पतराटोली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश/हिंदी मीडियम स्कूल के सामने खेल मैदान में सड़क सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य जिला कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिले के एसपी शशिमोहन सिंह ने स्वीकार की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजूलता बाज डीएसपी (नोनी सुरक्षा प्रमुख) एवं पी.के. भटनागर जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदे कुमार पांडेय जी तथा आशा तिर्की (निरीक्षक महिला प्रकोष्ठ) रहीं। पतराटोली के जन प्रतिनिधि राजकुमार व जगनारायण पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कलेक्टर जशपुर ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों को न मानकर लोग अनायास ही काल के गाल में समाते जा रहे हैं। लोरो घाट से लेकर पतराटोली तक का राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकित है इसलिये भी इस क्षेत्र के रहवासियों को सड़क सुरक्षा मितान बनाया गया है।

    एसपी महोदय ने गोल्डन आवर के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद एक घंटे का समय गोल्डन आवर होता है यदि इस अवधि में हताहत को हॉस्पिटल पहुँचा दिया जाय को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले मृतकों को आंकड़ा को निश्चित ही कम किया जा सकता है। डीएसपी महोदया ने महिला सुरक्षा के विषय में उपस्थित छात्रों को विस्तार से बताया तथा अभिव्यक्ति मोबाइल एप्प के विषय में भी बताया।

     खण्ड चिकित्सा अधिकारी मानिक जी ने प्रायोगिक तौर पर सड़क दुर्घटना में हताहतों के प्राथमिक चिकित्सा का सारगर्भित उपाय बताया। वहीं स्कूल भवन के कक्ष क्रमांक 1 में ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने वालों की लंबी कतारें दिखीं।

         कलेक्टर तथा एसपी के मंचासीन होते ही स्वामी आत्मानंद स्कूल के उत्साही छात्रों व शिक्षकों के स्वागत गान सड़क सुरक्षा और सुरक्षा मितान के इस आयोजन को संगीत मय बना दिया। मुख्य वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने अपने घर से पालन करने की शुरुआत करने की सलाह दी।neeraj,harit,

  • जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण होने की खुशी में मनाया गया हर घर जल उत्सव ,विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल….

    जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण होने की खुशी में मनाया गया हर घर जल उत्सव ,विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल….

    *जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण होने की खुशी में मनाया गया हर घर जल उत्सव ,विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल…..

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर।जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगिया के बगिया गांव में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के कार्य का सफलतापूर्वक समापन होने पर “हर घर जल उत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के सरपंच श्रीमती राजकुमारी साय ने समारोह की शुरुआत की और ग्रामीणों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। जल जीवन मिशन के तहत बगिया गांव में हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य पूरा किया गया है, जिससे ग्रामीणों को अब स्वच्छ पानी के लिए कोई कठिनाई नहीं होगी।

    समारोह में एसडीओ जल संसाधन विभाग अभिषेक गुप्ता ने भी इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल की पर्याप्त और गुणवत्ता वाली आपूर्ति सुनिश्चित करना है, ताकि ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार हो और स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उन्होंने जल संरक्षण की महत्वता पर जोर दिया और सभी से स्वच्छ जल के उपयोग और बचत के प्रति जागरूक होने की अपील की।

    पंचायत सचिव रामाकांत वैष्णव ने इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन में पंचायत के पंच गण तथा समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जल के सही उपयोग के लिए जागरूक रहें और पानी की बर्बादी को रोकें।

    समारोह में पंचायत के पंच एवं समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसके अलावा, सरपंच श्रीमती राजकुमारी साय ने जल जीवन मिशन की सफलता के साथ-साथ इसके तहत भविष्य में और भी सुधार और विकास के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

    जल जीवन मिशन का उद्देश्य

    जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके तहत ग्रामीणों को सुरक्षित, स्वच्छ और पर्याप्त जल आपूर्ति उपलब्ध कराई जाती है, जिससे न केवल स्वास्थ्य में सुधार होता है बल्कि पूरे समाज की जीवनशैली में बदलाव आता है। बगिया गांव में इस मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति अब हर घर तक पहुंच चुकी है, जिससे यहां के निवासियों में खुशी की लहर है।

    इस उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत बगिया की सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन और ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम योगदान साबित होगा।neeraj,harit,

  • रायपुर : छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के सांस्कृतिक संबंधों में नए दौर की शुरुआत

    रायपुर : छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के सांस्कृतिक संबंधों में नए दौर की शुरुआत

    छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के बीच ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ योजना के तहत हुआ एम ओ यू
    दोनो राज्यों के कलाकार होंगे लाभान्वित
    महत्वपूर्ण अवसरों पर दोनों राज्यों के कलाकार एक-दूसरे के राज्यों में दे सकेंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

    रायपुर

    छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के बीच ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ योजना के तहत एम ओ यू संपादित किया गया है। इस समझौते के तहत भारतीय एकता की भावना को मजबूत करने, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने, नवाचारों और अनुभवों को साझा करने के लिए दोनों राज्य परस्पर सहयोग करेंगे। इस परस्पर समझौते से उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक संबंधों के एक नए दौर की शुरुआत होगी, जिससे दोनों राज्यों के कलाकार लाभान्वित होंगे। दोनों राज्यों के स्थापना दिवस सहित राष्ट्रीय पर्वों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर दोनों राज्यों के सांस्कृतिक कलाकार एक-दूसरे के राज्यों में प्रस्तुतियां देंगे। दोनों राज्यों के विविध सांस्कृतिक विधाओं के क्षेत्र में परस्पर विनिमय से दोनों राज्यों के कलाकार और सांस्कृतिक कर्मियों को लाभ होगा। प्राचीन काल से दोनों राज्यों के मध्य स्थापित संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
    उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय इस अवसर पर आयोजित कार्यकम में उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ शासन   संस्कृति विभाग की ओर से उप संचालक डॉ. पी०सी० पारख उपस्थित थे।
    मान्यता है कि छत्तीसगढ़ रामायण कालीन अयोध्या की महारानी और श्रीराम की माता कौशल्या का मायका था। श्रीराम ने अपने वनवास का अधिकांश समय इसी क्षेत्र में व्यतीत किया था। यहाँ माता कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी, लवकुश की जन्मस्थली तुरतुरिया और शबरी का आश्रम शिवरीनारायण होने की मान्यता जन-जन में आज भी जीवंत है।
    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल की घोषणा की थी। इस अभिनव उपाय के माध्यम से, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से राज्यों के बीच बेहतर समझ और जुड़ाव पैदा होगा, जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से नवा रायपुर बनेगा भविष्य का शहर

    रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से नवा रायपुर बनेगा भविष्य का शहर

    वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर अगले 25 वर्षों के पेयजल सप्लाई की बनी योजना

    कोड़ापार से थनौद टीला एनीकट तक नई पाईप लाईन का प्रस्ताव

    109 करोड़ रूपए की लागत से बिछाई जाएगी 16 किमी लंबी पाइपलाइन

    रायपुर

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से नवा रायपुर अटल नगर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला शहर बनने की तरफ अग्रसर है। राज्य के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर अटल नगर को देश के आधुनिक शहरों में शुमार करने के लिए इसे भविष्य के शहर के रूप मे तैयार करने हेतु प्रयासरत हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है आने वाले 25 वर्षों तक नवा रायपुर अटल नगर के लोगों को लिए निर्बाध पेयजल की सप्लाई। भविष्य में भूमिगत जल में कमी और बढ़ती जनसंख्या की मांग के अनुसार पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    इसके लिए अभनपुर के पास कोड़ापार से थनौद टीला एनीकट तक एक नई पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह पाइप लाइन 16 किमी लंबी होगी और इसकी अनुमानित लागत लगभग 109 करोड़ रूपए होगी। नवा रायपुर अटल नगर में टीला एनीकट से पानी की सप्लाई होती है। लेकिन गर्मी के दिनों में पानी की कमी होने से एक प्राकृतिक खुली नहर के द्वारा कोड़ापार से थनौद तक पानी की आपूर्ति की जाती है। कोड़ापार तक पानी रविशंकर जलाशय से आता है। कोड़ापार से थनौद तक खुली नहर की दूरी लगभग 25  किमी है। इतनी लंबी दूरी तक खुली नहर के माध्यम से छोड़ने पर काफी मात्रा में पानी का नुकसान हो जाता है। खुली नहर की वजह से पानी की  वास्तविक क्षमता का इस्तेमाल नहीं हो पाता है।

    नवा रायपुर के लोगों को पानी की दिक्कत न हो और साथ ही पानी का नुकसान भी न हो इसके लिए प्राकृतिक नहर के स्थान पर पाईपलाइन  के माध्यम से नहर का पानी नया रायपुर अटल नगर तक पहुंचाया जायेगा। पाइप लाइन बिछाने से कोड़ापार से थनौद तक की दूरी भी कम होगी और बिना किसी नुकसान से अपनी वास्तविक क्षमता में पानी थनौद तक पहुंचेगा। इस परियोजना के अमल में आने और पूर्ण हो जाने से भविष्य में शहर के नागरिकों को पेयजल से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • रायपुर : नवाचार, अनुसंधान और स्टार्टअप पर विशेष ध्यान दें विश्वविद्यालय – श्री डेका

    रायपुर : नवाचार, अनुसंधान और स्टार्टअप पर विशेष ध्यान दें विश्वविद्यालय – श्री डेका

    राज्यपाल ने ली निजी विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक

    रायपुर,

    राज्यपाल और कुलाध्यक्ष श्री रमेन डेका ने आज सभी निजी विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक लेकर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों,  नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन व अन्य कार्यों की समीक्षा की। राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया कि नवाचार, अनुसंधान और स्टार्टअप पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मापदंडों एवं नियमों के अनुरूप कार्य संचालन के निर्देश दिये।
    बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमेन श्री बृजेश मिश्र, राज्यपाल की संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम और सभी निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे।
    बैठक में राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। इन विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के गाईडलाइन और शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। विश्वविद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, उनको व्यवसाय का संस्थान न बनाये। उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों के लिए लागू विनियमन को उन्हें मानना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निजी विश्वविद्यालयों के लिए विनियामक आयोग का गठन बहुत अच्छी पहल है। राज्यपाल ने कहा कि रायपुर एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो सकता है जिसके लिए सभी का प्रयास जरूरी है।
    श्री डेका ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में अकादमिक कैलेण्डर का पालन करें। उन्होंने नियमित शिक्षकों की नियुक्ति और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मापदंडों के अनुरूप पात्र शिक्षकों को ही पी.एच.डी. के लिए गाइड नियुक्त करने संबंधी निर्देष दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मापदंडों का पालन नहीं करने वाले, विश्वविद्यालय पीएचडी नहीं करा पायंेगे। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों से अब तक जितनी  पी.एच.डी. डिग्री दी गई है उसकी जानकारी देने कहा।
    उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, स्थानीय व लघु उद्योगों से समन्वय कर विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए कार्य करें। विद्यार्थी, विनिमय कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षकों का रिफ्रेेशर कोर्स एवं प्रशिक्षण कराये, जिससे वे अपने विषयों में अपडेट रहें ताकि विद्यार्थी भी अध्ययन के प्रति आकर्षित हो और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। साथ ही उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए अन्य विश्वविद्यालयों के साथ एम.ओ.यू. करें। लाइवलीहुड के लिए भी विश्वविद्यालय नवाचार करें।  राज्यपाल ने कहा कि बैठक में जो निर्णय होते हैं उनका पालन अनिवार्य रूप से करें और अगली बैठक में प्रतिवेदन लेकर आये। उन्होंने हर तीन माह में समीक्षा करने की बात कहीं।
    उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना ने कहा कि नई शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू करने की जरूरत है। विद्यार्थियों को दिये जाने वाली डिग्री एवं अन्य दस्तावेजों को डिजिटल रूप से भी अपलोड करें। अनुसंधान में नये विषयों में शामिल करें जिससे विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ की कल्पना को साकार किया जा सकें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अनुसंधान और नवाचार में निजी विश्वविद्यालयों की मदद् के लिये योजना बनाई है।
    बैठक में उपस्थित छत्तीसगढ़ विनियामक आयोग के चेयरमेन श्री मिश्रा ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के निरिक्षण के दौरान पाई गई कमियों एवं अन्य मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया।
    बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये नवाचार एवं अन्य बिन्दुओं पर जानकारी दी।
    बैठक में कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर, मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर, आई.सी.एफ.ए.आई विश्वविद्यालय दुर्ग, सीवी रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर, आई.टी.एम. विश्वविद्यालय रायपुर, ओ.पी. जिदंल विश्वविद्यालय रायगढ़, एमिटी विश्वविद्यालय रायपुर, आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय गरियाबंद, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर, मर्हिषी विश्वविद्यालय बिलासपुर, ए.ए.एफ.टी. विश्वविद्यालय रायपुर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय दुर्ग, के. के. मोदी विश्वविद्यालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय दुर्ग, आंजनेय विश्वविद्यालय रायपुर, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपतिगण उपस्थित थे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने सौजन्य मुलाकात की

    रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने सौजन्य मुलाकात की

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित उनके कक्ष में पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ आगमन पर शॉल और बेल मेटल की नन्दी भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री साय और पद्मश्री अनुराधा पौडवाल के मध्य छत्तीसगढ़ की लोककला, गीत-संगीत और संस्कृति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर विधायक और पद्म श्री अनुज शर्मा उपस्थित थे।

  • रायपुर : छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम : मुख्यमंत्री श्री साय

    रायपुर : छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम : मुख्यमंत्री श्री साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया शुभारंभ

    रायपुर

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया शुभारंभ

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया शुभारंभ

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया शुभारंभ

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने  रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आज शुभारंभ किया।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है।     इस सेवा का आरंभिक किराया मात्र 999 रुपये है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आम जनता भी हवाई यात्रा का लाभ उठा सके।

    उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो परिवर्तन आया है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है।     सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी से न केवल नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इन क्षेत्रों में टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। राज्य सरकार ने 80 करोड़ की  लागत  से अंबिकापुर के एयरपोर्ट का विकास किया है l माँ महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर को थ्री सी वीएफआर श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त हुआ है । यह एयरपोर्ट 72-सीटर एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अंबिकापुर को वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने की योजना पर भी काम जारी है।हमारे छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरें, और इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं।     गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व, रामगढ़ की पहाड़ियां, और एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात जैसे स्थलों तक अब देश-विदेश के पर्यटकों की पहुंच आसान होगी।     इसके साथ ही, एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से निवेश का माहौल भी बेहतर होगा। हमारी सरकार ने नई उद्योग नीति में होम स्टे और रिसॉर्ट्स जैसे उद्यमों को विशेष प्रोत्साहन दिया है, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा हो रहे हैं।     हमारी कोशिश है कि अगले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ को विमानन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि    नया साल आने वाला है, और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस नई विमान सेवा का लाभ उठाएं और सरगुजा की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें। फ्लाई बिग चार्टर कंपनी 19-सीटर ट्विन औटर विमानों के माध्यम से इन शहरों के लिए सेवाएं देगी।

    विमान टेकऑफ़ को वाटर सेल्यूट दिया गया। आज प्रारंभ हुई विमान सेवा के पहले यात्री के रूप में सांसद श्री चिंतामणि महाराज सपत्नीक सवार हुए, जिनको मुख्यमंत्री श्री साय ने बोर्डिंग पास देकर कहा कि आज आपने इतिहास बना दिया। आप इस रूट के पहले यात्री है, आपको शुभकामनाएं।  इस अवसर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, श्री प्रबोध मिंज, श्री रामकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के सचिव श्री बसवराजु, संचालक विमानन विभाग श्री संजीव झा, फ्लाई बिग कंपनी के सीएमडी श्री संजय मांडविया उपस्थित थे।

  • जिला स्तरीय पोस्ट आफ मंथ,कन्या प्रा शा घरजियाबथान से माधुरी यादव समेत अन्य शिक्षक सम्मानित

    जिला स्तरीय पोस्ट आफ मंथ,कन्या प्रा शा घरजियाबथान से माधुरी यादव समेत अन्य शिक्षक सम्मानित

    जिला स्तरीय पोस्ट आफ मंथ,कन्या प्रा शा घरजियाबथान से माधुरी यादव समेत अन्य शिक्षक सम्मानित

    जशपुर ।।💫💫💫 *जिला स्तरीय पोस्ट आफ मंथ*💫💫💫

    जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास सर ने जिला स्तरीय पोस्ट ऑफ मन्थ विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया । यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता सर ने शिक्षकों को बधाई दिया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कन्या प्रा शा घरजियाबथान, पत्थलगांव से माधुरी यादव माध्यमिक शाला पतराटोली के दिनेश कुमार चौधरी, प्राथमिक शाला हंगरोटोली की प्रिया गुप्ता , माध्यमिक शाला बटाईकेला के उमेश कुमार साहू, प्राथमिक शाला रोकबहार की खगेश्वरी चौधरी, प्राथमिक शाला तपकरा के शुभम जायसवाल, प्राथमिक शाला सुकबासुपारा के पुस्तम् प्रसाद यादव, प्राथमिक शाला डीपाटोली की आरती ओहदार, माध्यमिक शाला सकारदेगा की अनुराधा त्रिपाठी, हायर सेकेंडरी स्कूल बरजोर की चेतना पटेल, प्राथमिक शाला केवतीडांड की सरस्वती मालाकार, संकुल समन्वयक चोंगरीबहार के अनिल कुमार निकुंज , सेजेस बगीचा के कार्तिक कुमार को सम्मानित किए। विनोबा एप में पॉइंट के आधार पर आरती ओहदार और सीमा गुप्ता को लाइब्रेरी बैग वितरण किया गया।*सभी शिक्षकों को बेहतरीन कार्य और नवाचार के लिए अशेष शुभकामनाएं और बहुत बहुत बधाई*💐💐🥳neeraj,harit,

error: Content is protected !!