जशपुरनगर: दिनदहाड़े व्यापारी से लूट, बाजार में मचा हड़कंप

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुरनगर। गुरुवार को सन्ना क्षेत्र के एक व्यवसायी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अलोरी बाजार में शाम करीब 4:30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर सन्ना निवासी व्यापारी शुभम गुप्ता से लूटपाट की और मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त बाजार में सामान्य भीड़-भाड़ थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश पहले से रेकी कर रहे थे और जैसे ही उन्हें मौका मिला, वारदात को अंजाम दे डाला। लूट के बाद बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारी वर्ग में आक्रोश और दहशत का माहौल फैल गया है।व्यवसायी ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल लूटी गई राशि का सही आंकलन नहीं हो पाया है। व्यापारी के अनुसार, खरीदी-बिक्री का पूरा हिसाब करने के बाद ही लूट की कुल रकम स्पष्ट हो सकेगी।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।