Author: admin

  • प्रधानपाठक पदोन्नति की बाट जोह रहे मिडिल शिक्षकों के लिए जल्द आने वाली है खुशखबरी🥳 शालेय शिक्षक संघ ने लगाया जोर: जे डी कार्यालय द्वारा DPC की औपचारिकता पूरी होते ही निकलेगा पदोन्नति आदेश*

    प्रधानपाठक पदोन्नति की बाट जोह रहे मिडिल शिक्षकों के लिए जल्द आने वाली है खुशखबरी🥳 शालेय शिक्षक संघ ने लगाया जोर: जे डी कार्यालय द्वारा DPC की औपचारिकता पूरी होते ही निकलेगा पदोन्नति आदेश*

    *🌀प्रधानपाठक पदोन्नति की बाट जोह रहे मिडिल शिक्षकों के लिए जल्द आने वाली है खुशखबरी🥳 शालेय शिक्षक संघ ने लगाया जोर: जे डी कार्यालय द्वारा DPC की औपचारिकता पूरी होते ही निकलेगा पदोन्नति आदेश*🌀

    बहुप्रतीक्षित मिडिल एच एम पद पर जल्द पदोन्नति हो इसके लिए शालेय शिक्षक संघ सतत प्रयासरत रहा, उक्त प्रयास अब साकार होकर परिणाम की ओर अग्रसर है। संगठन द्वारा लगातार जे डी कार्यालय दुर्ग में अधिकारियों से सम्पर्क बनाकर पदोन्नति प्रक्रिया की गति तेज करने की मांग की तथा संगठनात्मक रूप से इस हेतु सहयोग करते हुए सम्भाग में सम्मलित सभी जिला के जिलाध्यक्षों द्वारा भी जिला शिक्षाधिकारी कार्यालयों में आने वाली बाधाओं को दूर करने हेतु सार्थक प्रयास किये गए,पदोन्नति के पात्र शिक्षको से सम्पर्क बनाकर दस्तावेज जमा करने हेतु प्रेरित किया गया।जे डी कार्यालय में संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर, सह संचालक के के शुक्ला एवं शाखा प्रभारी कर्मचारियों की तत्परता और शालेय शिक्षक संघ के सहयोग से अब मिडिल प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति की आस में बाट जोह रहे मिडिल शिक्षकों के लिए जल्द खुशखबरी आने वाली है। 

              शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग के सभी जिलों से पदोन्नति प्रस्ताव आ चुके हैं एवं त्रुटियों में व्यापक सुधार कर लिया गया है,अब बारी DPC की है, एक दो दिन में DPC होते ही मिडिल HM के रिक्त पदों पर पदोन्नति आदेश जारी कर दिया जायेगा, संगठन का प्रयास यही रहा है कि आचार संहिता लगने के पूर्व दिसंबर माह में ही पदोन्नति आदेश जारी हो जाये,इसके लिए संगठन अधिकारियों से सतत सम्पर्क बनाये हुए है।

    प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मिडिल HM की पदोन्नति में कोई रुकावट न हो ,व प्रक्रिया जल्द सम्पन्न हो इसके लिए हमारे सभी जिला प्रमुख एवं पदाधिकारी चन्द्रशेखर तिवारी , सत्येंद्र सिंह , विष्णु शर्मा , जितेंद्र शर्मा, शिवेंद्र चन्द्रवँशी , जितेंद्र पटेल, गजराज सिंह राजपूत, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन, विरेन्द्र पारकर, योगेन्द्र वर्मा, कृष्ण राज पांडेय,अमित सिन्हा , विक्रम राजपूत,समेत सभी पदाधिकारियों ने अपनी महती भूमिका निभाई है। शालेय शिक्षक संघ सदैव शिक्षक हित में तत्पर रहने वाला संगठन है।

    neeraj,harit,

     

  • आयोजन:– स्व ओम प्रकाश साय के स्मृति में आयोजित टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय हुई शामिल………

    आयोजन:– स्व ओम प्रकाश साय के स्मृति में आयोजित टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय हुई शामिल………

    *आयोजन:– स्व ओम प्रकाश साय के स्मृति में आयोजित टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय हुई शामिल………*

     

    जशपुरनगर। स्व ओम प्रकाश साय के स्मृति में बगिया में आयोजित की गई टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज गुरुवार को शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जो पूरे क्षेत्र में एक क्रिकेट माहौल बनाने में सफल रही। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से स्व ओम प्रकाश साय के योगदान और उनकी याद में आयोजित की गई थी, और इसमें ग्रामीण जनों की उत्साही भागीदारी रही।मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुईं। उनके आने से आयोजन को और भी गर्वित किया गया, और उन्होंने इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला

    *फायनल मुकाबला में बासेन ने बंदरचुवा को 8 विकेट से हराकर जीता खिताब

     

    बगिया में आयोजित टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बदरचुआ और बासेन के बीच खेला गया, जो कि एक रोमांचक और यादगार मैच साबित हुआ। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

    बंदरचुवा की शानदार शुरुआत

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बदरचुआ की टीम ने अपने निर्धारित 10 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने 88 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो कि किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता था। उनकी पारी में कई आकर्षक शॉट्स और शानदार स्ट्रोक्स देखे गए, जिससे मैच को और भी रोमांचक बना दिया।

    बासेन का धुआंधार जवाब

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी बासेन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बासेन के बल्लेबाजों ने हर ओवर में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी और मैदान के चारों ओर गेंदें बिखेर दीं। बासेन के बल्लेबाजों की धुआंधार बैटिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बासेन टीम ने महज 8 ओवर में 2 विकेट खोकर निर्धारित 88 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और फाइनल का खिताब अपने नाम किया।मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय द्वारा इस रोमांचक प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 41,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई, जबकि दूसरे स्थान पर रही टीम को 21,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस पुरस्कार वितरण ने प्रतियोगिता के समापन को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।इस कार्यक्रम में बगिया सरपंच राजकुमारी साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, रवि यादव, देवप्रसाद, यमन बेहरा, जमुना यादव, अवतार यादव, नारायण सिदार सहित समिति के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस आयोजन ने न केवल खेल के महत्व को बढ़ाया, बल्कि स्थानीय समुदाय को एकजुट करने और एक साथ उत्सव मनाने का एक बेहतरीन अवसर भी प्रदान किया।आखिरकार, यह प्रतियोगिता स्व ओम प्रकाश साय की स्मृति को जीवित रखने के लिए आयोजित की गई थी और इसके द्वारा खेल के प्रति लोगों का प्यार और समर्पण भी दिखा। इस आयोजन ने खेल के माध्यम से क्षेत्रीय भाईचारे और सहयोग को बढ़ावा दिया।neeraj,harit,

  • मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी बनने से पहले ही डिवार्स     छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव नहीं होगी रिलीज

    मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी बनने से पहले ही डिवार्स   छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव नहीं होगी रिलीज

    मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी बनने से पहले ही डिवार्स

     

    छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव नहीं होगी रिलीज

    रायपुर। निर्माता मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म गड़वा बाजा संग बर बिहाव का सिनेमा घरों में रिलीज नहीं होगी। मन कुरैशी एवं हेमा शुक्ला इस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आने वाले थे। इस फिल्म का शूट हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बजा संग बिहाव का रिलीज नहीं करने की बात सामने आ रही है।बर बिहाव की टीम से मिली जानकारी में 1 साल से निर्माता मोहित साहू एवं डायरेक्टर विवेक सार्वा फिल्म बना रहे थे। यह फिल्म डोगरगढ़ की हसीन वादियों में शूट होने के बाद अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली थी। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमा में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक और संस्कृति पर बनाकर तैयार हो चुकी थी कि अचानक से खबर आई की किसी व्यक्तिगत कारण से फिल्म के निर्माता को आघात पहुंचा। और इस वजह से फिल्म को छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में रिलीज नहीं करने का मन बनाया है।पहली बार मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी नजर आने वाली थी। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही ठंडे बस्ते डाल दिया गया। गढ़वा बाजा संग बिहाव के वाट्सएप ग्रुप में पता चला है कि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।इस फिल्म में ओमी स्टालियो की गीत संगीत दिया था जिन्होंने छत्तीसगढ़ी गुइया में कान के बाली में.. हण्डा में लुका लूहू तोर चेहरा ला… ऐ गोरी वो गोरी वो.. जैसे सुपर हिट गाने दिए है।

    छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव के रिलीज ना होने के पीछे ऐसी क्या वजह है जिस कारण से निर्माता मोहित साहू को नुकसान की परवाह नहीं है और इस फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है।neeraj,harit,

  • बाबा गुरू घासीदास के मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी प्रासंगिक: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण और समाज को रियायती दर पर जमीन देने की घोषणा

    रायपुर 18 दिसम्बर 2024

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बाबा गुरुघासीदास जी एक महान संत थे। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। आज उनका यह संदेश मानव को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है। श्री साय आज सतनामी कल्याण समिति कोरबा के द्वारा तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर लगभग 90 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और सतनामी समाज को रियायती दर पर जमीन आबंटन करने की घोषणा की।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी को गुरु पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद से हम सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे। उन्होंने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने, एकजुट रहने और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विकास की राह में आगे बढ़ने की बात कही। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, समाज के अध्यक्ष श्री यू आर महिलांगे सहित अन्य समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज बाबा गुरुघासी दास की जयंती में जगह-जगह कार्यक्रम में शामिल होने का पुण्य अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर आगे चलते हैं। उनका नारा “सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास“ है जिसे छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी अपनाया है और इसी दिशा में सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से लेकर अन्य स्थानों को विकसित करने का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में किया गया। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में जो भी वादा था उसे पूरा किया गया है। पीएम आवास का निर्माण, 3100 में धान खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 5500 प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता की पारिश्रमिक, 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये और पीएससी में गड़बड़ी की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए ट्राइबल हॉस्टल जानकारी देते हुए कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ना होगा। हमारी नई शिक्षा नीति, उद्योग नीति गरीबों, युवाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, अग्निवीरो, दिव्यांगजनो के लिए फायदेमंद है। समाज उद्यम के क्षेत्र में भी आगे बढ़े और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।

    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम मंत्री श्री दयालदास बघेल ने सामाजिक बन्धुओं से बाबा गुरु घासीदास जी ने संदेशों को अपनाने का आव्हान किया। उन्होंने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर उद्योग-धंधे की ओर आगे बढ़ने की अपील की। उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने सभी लोगों को गुरू पर्व की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य का विकास किया जा रहा है। यहाँ डोम निर्माण के लिए भी राशि जारी की गई है। आने वाले दिनों में भव्य डोम नजर आएगा।

    चांदी का मुकुट पहनाकर किया अभिनन्दन

    समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय और अन्य अतिथियों ने आरती और जैतखाम की पूजा कर ध्वजारोहण में शामिल हुए। सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का गर्मजोशी से गजमाला पहनाकर स्वागत और चाँदी का मुकुट पहनाकर अभिनन्दन किया। बाबा गुरु घासीदास के तैलचित्र सहित गुलाब के फूल भेंट किए गए। मुख्यमंत्री श्री साय ने सालिक निर्मल दिवाकर के पुस्तक ‘‘माँ की चाहत‘‘ का विमोचन भी किया।

  • छत्तीसगढ़ स्टेट के अध्यक्ष पद पर आचार्य अंशु देव आर्य की नियुक्ति

    छत्तीसगढ़ स्टेट के अध्यक्ष पद पर आचार्य अंशु देव आर्य की नियुक्ति

    * – छत्तीसगढ़ स्टेट के अध्यक्ष पद पर आचार्य अंशु देव आर्य की नियुक्ति* 🌷💐🌺🪸🍁🌾🌹🌸🌻🥀– अ भा ग्राहक कल्याण परिषद ALL INDIA CONSUMER WELFARE COUNCIL, AICWC छत्तीसगढ़(G Wing), शाखा के स्टेट प्रेसिडेंट पद पर आचार्य अंशु देव आर्य, की नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष मनोहर गुप्ता (उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़), R D बाजपेई (उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष), लाभु भाई (गुजरात के प्रदेशअध्यक्ष),एवं विख्यात सेनई (CHAIRMAN- AICWC), उनकी सलाह पर और सुझाव पर की जाती है। आचार्य अंशु देव आर्य के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए भारत नामदेव (जबलपुर म प्र), सूरज प्रकाश  नेशनल इनवाइटि प्रेसिडेंट (जम्मू कश्मीर), आजाद अली सर (गुवाहाटी), गोरखनाथ जी (जम्मू कश्मीर),गुरवेज सिंह ढिल्लों (हरियाणा), वांगमन सर (अरुणाचल प्रदेश), अजय पुरोहित (गुजरात), मैथ्यू मिथई सर (नेशनल ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी, केरला), डोडोई सर ( बेंगलुरु), पी दामोदर (हैदराबाद), अशोक कल्याणकर (महाराष्ट्र), गोरखनाथ  (जम्मू कश्मीर), मेघराज शर्मा (सिक्किम), आजाद अली (गुवाहाटी असम), विजय मोहंती (ओडीशा), एड जगन बंधु सराफ (उड़ीसा),एम सुदर्शन (वारंगल), विजय सिंह बेस (महाराष्ट्र), तिरुपति राजन ( तमिलनाडु), डॉ एमपी वर्षा (मैसूर कर्नाटक), दीपेंद्र राजावत (राजस्थान), अजय शर्मा (हिमाचल), महावीर शर्मा (मणिपुर), हम व फॉर्म हेम वि फॉम (नागालैंडइ), सभी ने सभी ने आचार्य को धन्यवाद किया है एवं शुभकामनाएं दिया है।🌹🪸🌹💐🌷🌸 FROM–विख्यात शनाई (CHAIRMAN),/ देवेंद्र तिवारी नेशनल प्रिंसिपल जनरल सेक्रेटरी (AICWC),neeraj,harit,

  • गुरु घासीदास जयंती पर निकली शोभायात्रा

    गुरु घासीदास जयंती पर निकली शोभायात्रा

    गुरु घासीदास जयंती पर निकली शोभायात्रा

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव । शहर में सतनामी समाज के लोगों द्वारा गुरु घासीदास जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इससे पहली समाज के युवाओं ने शहर की सड़को पर बाइक रैली निकाल मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया गया।रैली में कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों के बीच बाबा का संदेश पहुंचाया,शोभायात्रा में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान इंदिरा चौक पर पंथी नृत्य समेत अन्य कलाबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए थे। बता दे कि बाबा की जयंती 18 दिसंबर से लेकर पूरे महीने के अंतिम तक पत्थलगांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता होती है.घासीदास बाबा ने मानव जाति के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. बाबा ने लोक कल्याण के लिए कठोर तप साधना का मार्ग चुनकर अपना सर्वस्व जीवन मानवता की सेवा में अर्पित किया. समाज के लोगों ने महान संत बाबा गुरु घासीदास जन्मदिवस के अवसर पर जगह-जगह भव्य रैली निकाल कर उनके बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलने और उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।neeraj,harit,

  • दर्जन भर नलकूप का लोकार्पण किया:सालिक साय ने कहा क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं

    दर्जन भर नलकूप का लोकार्पण किया:सालिक साय ने कहा क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं

    दर्जन भर नलकूप का लोकार्पण किया: सालिक साय ने कहा क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं
    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। कांसाबेल क्षेत्र में बुधवार को भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिप सदस्य सालिक साय ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अनेकों जगह नलकूप स्वीकृति दिलवाकर नलकूप समेत अन्य विकास कार्यों का मौके पर पहुंचकर भूमिपूजन किया। सालिक साय ने कहा कि ग्रामीणों को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।बता दे कि विगत दिनों क्षेत्र के अलग अलग जगहों से लोगों ने सालिक साय से मुलाकात कर अपने इलाके में पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से नलकूप स्वीकृत करवाने की मांग की थी साथ ही अन्य विकास कार्यों की भी मांग की थी। इस पर सालिक ने तुरंत जनता के मांग अनुरूप विकास कार्य कराने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिस पर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वीकृति मिलने पर सालिक ने ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन कर सभी को शुभकामनायें दिए। उन्होंने कहा की प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है अब क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं होगी। जनता से किये हुए वादा अनुसार क्षेत्र को विकसित करने नींव रखी गई है जो निरंतर जारी रहेगा। आपने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है उसे पूरा करने मै प्रतिबद्ध हूँ। सालों से लंबित मांगे पूरी होने पर नागरिकों ने सालिक से समेत अतिथियों का गाजे बाजे से स्वागत किये और आभार जताये। सालिक ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के धुआंधार जनसंपर्क में भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत नकटीमुंडा के पातरतोरा, दल्हागोड़ा, पतरापाली मुड़कुआं, गैस गोदाम दोकडा में किया इस मौके पर उनके साथ उपस्थित अतिथियों ने भी कहा कि मूलभूत सुविधाओ व समस्याओ कार्य निरन्तर होते रहेंगे। इस अवसर पर सालिक साय के साथ जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, सरपंच सरिता भगत, प्रतिमा भगत, इमाम खान, देवदत सिंह, मोतीलाल,निर्मल,अटल, रामविलास,अर्जुन, गोविंद, मुनेश्वर, खते,जगमोहन, शत्रु, दिलीप कश्यप,रवि, राजपाल सिंह,राजनंद, मंजीत भगत , पंकज यादव,पंच बूथ अध्यक्ष एवं भरी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • जशपुर आश्रम छात्रावास के शौचालय की हालत पर भड़की प्रियंवदा सिंह जूदेव  एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची थी राज्य महिला आयोग की सदस्य

    जशपुर आश्रम छात्रावास के शौचालय की हालत पर भड़की प्रियंवदा सिंह जूदेव एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची थी राज्य महिला आयोग की सदस्य

    भडिया आश्रम छात्रावास के शौचालय की हालत पर भड़की प्रियंवदा सिंह जूदेव

    एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची थी राज्य महिला आयोग की सदस्य

    आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली,पानी और जर्जर भवनों की हालत पर जताई चिंता

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा सिंह जूदेव एक दिवसीय प्रवास पर बगीचा पहुंची। यहां उन्होनें आंगनबाड़ी केंद्र और आश्रम व छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित करने के साथ ही उन्होनें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था करने को कहा हैं। प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम गृह में प्रियंवदा सिंह जूदेव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों से ब्लाक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक में कुल 362 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहें हैं। इनमें से 278 भवनों की हालत जर्जर है। इसी तरह ब्लाक में आंगनबाड़ी सहायिका के 74 पद रिक्त हैं। जर्जर भवनों पर चिंता जताते हुए प्रियवंदा सिंह जूदेव ने इस मामले में मुख्यमंत्री साय सहित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया। रिक्त पदों के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना था कि नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जूदेव ने विभाग के कर्मचारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गर्म भोजन और रेडी टू ईट परोसने का निर्देश दिया। निरीक्षण के सिलसिले में सबसे पहले पटेलपारा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। यहां स्थानीय रहवासियों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या है। इस दौरान उन्होनें इस केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालकों से चर्चा की। पटेलपारा से प्रियवंदा सिंह जूदेव भड़िया में मालापतरा में संचालित पहाड़ी कोरवा आश्रम पहुंची। आश्रम छात्रावास के निरीक्षण के दौरान प्रियवंदा सिंह जूदेव ने छात्रावास के शौचालय की स्थिति पर असंतोष जताया। बालिका छात्रावास के शौचालय के दरवाजे जर्जर थे और शौचालय से गंदे पानी की निकासी की समस्या भी थी। छात्रावास में बाउंड्रीवाल ना होने पर उन्होनें बालिकाओं की सुरक्षा पर भी नाराजगी जताई। छात्राओं ने आश्रम में मध्यान भोजन संचालित ना होने की जानकारी भी दी। इस छात्रावास में मुख्य मार्ग से छात्रावास तक पहुंचने के लिए सड़क ना होने की ओर भी आश्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने ध्यान आकृष्ट कराया। अंत में प्री और पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास पहुंची। यहां पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के जर्जर होने से प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एक ही भवन में संचालित होने की समस्या सामने आई। इस छात्रावास में एक छात्रा के ह्दय के गंभीर रोग से पीड़ित होने की बात भी सामने आई। इस पर प्रियंवदा सिंह जूदेव ने छात्रा की समुचित उपचार की व्यवस्था कराने का आश्वासन देने के साथ छात्रावास अधीक्षिका को छात्रा की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया है। इस दौरान डीडीसी रीना बरला,रंजना तीडू,सुषमा रोशन,अरविंद भगत,अमित साय,आकाश गुप्ता और राजेश सिन्हा भी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • शिक्षा सचिव ने शालेय शिक्षक संघ को दिया भरोसा – वरिष्ठता सूची की सभी त्रुटियां दूर कर जल्द दी जायेगी प्राचार्य और व्याख्याता पदोन्नति

    शिक्षा सचिव ने शालेय शिक्षक संघ को दिया भरोसा – वरिष्ठता सूची की सभी त्रुटियां दूर कर जल्द दी जायेगी प्राचार्य और व्याख्याता पदोन्नति

    *🌀शिक्षा सचिव ने शालेय शिक्षक संघ को दिया भरोसा – वरिष्ठता सूची की सभी त्रुटियां दूर कर जल्द दी जायेगी प्राचार्य और व्याख्याता पदोन्नति🌀*

     

    *🌀शिक्षा सचिव के बुलावे पर शालेय शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल,वीरेंद्र दुबे की अगुवाई में शिक्षा सचिव,अवर सचिव और उपसंचालक से हुई सार्थक चर्चा : शालेय शिक्षक संघ ने ही उठाया था वरिष्ठता सूची में गम्भीर त्रुटियों का मामला🌀*

    *शालेय शिक्षक संघ ने राज्यस्तरीय पदोन्नति हेतु DPI द्वारा जारी वरिष्ठता सूची में हुई गम्भीर त्रुटियों को उजागर करते हुए उसे दूर कर जल्द पदोन्नति देने की मांग लगातार मुखर कर रहा है। संगठन में इसके लिए ज्ञापन के साथ बकायदा त्रुटियों की सूची भी विभाग को सौंपी थी। इसी परिपेक्ष्य में विगत रात्रि शिक्षा सचिव कार्यालय से शालेय शिक्षक संघ के नेतृत्वकर्ता वीरेंद्र दुबे और धर्मेश शर्मा को बुलावा आया और आज संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, महासचिव धर्मेश शर्मा तथा कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, अवर सचिव आर पी वर्मा तथा उप संचालक आशुतोष चावरे से मंत्रालय में एक बैठक हुई, जिसमे राज्यस्तरीय पदोन्नति हेतु जारी वरिष्टता सूची की गम्भीर त्रुटियों को दूर करने तथा प्राचार्य और व्याख्याता पद पर जल्द पदोन्नति देने की मांग संगठन द्वारा रखी गई।प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बैठक उपरांत जानकारी दी कि शिक्षा सचिव के साथ हमारी बैठक सार्थक रही। उन्होंने इन त्रुटियों को जल्द दूर करके प्राचार्य और व्याख्याता पदोन्नति शीघ्र करने का भरोसा दिया है। उन्होंने शिक्षक संगठनों से भी अपील किया कि वे इन त्रुटियों को साक्ष्य सहित प्रस्तुत करें तो उस पर कार्यवाही जरूर होगी, हम इन गलतियों को दूर करेंगे।प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा और कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि वर्तमान में प्राचार्य व व्याख्याता पदों पर पदोन्नति के लिए विगत 06 वर्षों से जारी हो रही त्रुटिपूर्ण सूची से ही प्रस्ताव मंगाई गई है,जबकि संगठन ने उक्त सूचियों की सैकड़ों त्रुटियों का प्रमाण सचिव व संचालक महोदय सहित जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपकर सत्यापन करने व त्रुटि रहित सूची जारी करने की मांग की थी। प्राचार्य पदोन्नति हेतु जारी अंतिम व्याख्याता वरिष्ठता सूची में कई गम्भीर त्रुटियां अब भी व्याप्त है, फिर भी इसी सूची से पदोन्नति हेतु प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की जा रही है।इस सूची में ऐसे व्याख्याता एल बी के भी नाम हैं जो पांच वर्ष पूर्व तहसीलदार बन चुके हैं, तो कोई मृत हो चुके हैं।म .प्र. से स्थानांतरित व अंतर्नियोक्ता स्थानांतरण का लाभ ले चुके कर्मचारियों को नियोक्ता का परिवर्तन होने के बावजूद उनकी प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता दी गई। अनेक पदोन्नत कर्मचारियों को उनके पूर्व पद से वरिष्ठता दे दी गई है।सूची में जिनको 5000 वें स्थान पर होना चाहिए वे 100 वें स्थान पर है। इस त्रुटिपपूर्ण सूची से पदोन्नति होने पर कई अपात्र की पदोन्नति हो जायेगी जबकि पात्र वंचित रह जाएंगे।    

    आज शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने समस्त आपत्तियों को दूर नही करने पर कड़ा ऐतराज जताया तथा अविलंब विसंगतियों के निराकरण की मांग की। समुचित समाधान नहीं होने की स्थिति में संगठन द्वारा मुखर विरोध की बात कही है।   संगठन ने शिक्षक एल बी संवर्ग से व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु प्रस्ताव नहीं मंगाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत लगभग 01 लाख 80 हजार एल बी संवर्ग के शिक्षकों को उनकी संख्या के अनुपात में पदोन्नति का पद नहीं दिया जा रहा है जो कि एल बी संवर्ग के हितों के प्रति कुठाराघात है।प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने एल बी संवर्ग को पदोन्नति के अत्यंत कम पद दिए जाने का विरोध करते हुए एल बी संवर्ग को उनकी संख्या के अनुपात में वर्तमान की कुल रिक्तियों के आधार पर पद देने की मांग की है।हमारा संगठन त्रुटिरहित पदोन्नति के पक्षधर हैं। समस्त त्रुटियों को सुधारकर पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की मांग की है जिसे शिक्षा सचिव ने सहमति प्रदान करते हुए जल्द ही त्रुटियों को दूर कर पदोन्नति प्रदान करने का भरोसा दिया।

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,कैलाश रामटेके,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,द्वारिका भारद्वाज,खेमन साहू,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन,शशि कठोलिया आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।neeraj,harit,

      

                 

  • मस्टर रोल में मजदूर का फर्जी नाम भर राशि की हेराफेरी समेत अनेकों मामले की गंभीर शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत।

    मस्टर रोल में मजदूर का फर्जी नाम भर राशि की हेराफेरी समेत अनेकों मामले की गंभीर शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत।

    मस्टर रोल में मजदूर का फर्जी नाम भर राशि की हेराफेरी समेत अनेकों मामले की गंभीर शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत।

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। पत्थलगांव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खाडामाचा के ग्रामीणों ने बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर ग्राम के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक के खिलाफ अनेकों ग़भीर शिकायत दर्ज कराया है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत खाडामाचा के सरपंच , सचिव व रोजगार सहायक द्वारा पंचायत में जमकर मनमानी करते हुए पंचायत के विभिन्न योजनाओं से प्राप्त राशि का सदुपयोग न कर मनमानी तौर से अपनी स्वार्थ हित हेतु राशि आहरण कर गबन की जाती है, जिससे संबंधित हितग्राही वंचित हो जाते है और यह भी कि पंचायत में कभी भी ग्राम सभा आयोजित नहीं की जाती है और न ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाती है मात्र औपचारिकता निभाने के लिये एजेण्डा अनुसार ग्राम सभा पंजी में अपनी इच्छानुसार प्रस्तावित कर दर्ज की जाती है। जिसे पंचायत क्षेत्र के आम जनता अपेक्षित रह जाते है। ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर पंचायत की मुलभूत योजनाओं की अनुदान राशि ,11 वित्त आयोग से 15वें वित्त आयोग की प्राप्त राशि के संबंध में जांच की मांग की है इसके साथ साथ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य डभरी निर्माण, खेत समतलीकरण, मेड़ बंधन कार्य एवं कुआ निर्माण कार्य आज तक अपूर्ण है। फर्जी मस्टर रोल बनाकर सम्पूर्ण राशि आहरण कर ली गई है।जो मजदूर कभी भी किसी निर्माण कार्य में काम नहीं किया है उसके खाते में मजदूरी राशि डालकर स्वंय सचिव, सरपंच, सहा. सचिव निकलवाकर ले लेते है जिसके कारण कार्यरत मजदूर मजदूरी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी मजदूर के तौर पर अनिल खलखो पिता रामसाय, सुशील खलखो पिता सिरिल खलखो, विरेन्द्र एक्का पिता मार्टिन एक्का, रूपसिंह नाग पिता जगसाय, जगसाय यादव पिता रुंगटू यादव, कैलाश नाग पिता शत्रुधन नाग, संजय एक्का पिता मार्टिन एक्का, दिलीप तिर्की पिता मदन तिर्की, राकेश तिर्की पिता मदन तिर्की, ब्लासियुस तिग्गा पिता चार्लेस तिग्गा, प्रकाश तिग्गा पिता हिरा तिग्गा, पौलुस तिर्की पिता पुत् तिर्की, जोहन तिर्की पिता पुतू तिर्की, लेरसा तिर्की पिता राफेल तिर्की, निर्दोष टोप्पो पिता कमिल टोप्पो जैसे अनेकों मजदूरों के खाते में राशि डालकर बंदरबांट किया गया है।neeraj,harit,

error: Content is protected !!