Kota-Updete:-मासूम बच्चों के मौत का जिम्मेदार दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता को आखिरकार पुलिस ने किया-गिरफ्तार।-

*Kota-Updete:-मासूम बच्चों के मौत का जिम्मेदार दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता को आखिरकार पुलिस ने किया-गिरफ्तार।-

*09-महीनों की लंबी जांच प्रक्रिया के बाद मासूमों के मौत का गुनहगार झोला छाप डाक्टर कानून के शिकंजे में आया।*

*हरितछत्तीसगढ ने दोनों मासूमों की दर्दनाक मौत की खबर प्रमुखता से छापी थी…परिजनों को मिला न्याय।*

*कोटा सहित ग्रामीण इलाकों में अभी भी झोला छाप डाक्टरो के क्लिनिक धड़ल्ले से जारी है।*

*दिनांक:-17/04/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*कोटा-बेलगहना:-09-महीनों बाद आखिकार दो मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार झोला छाप डाक्टर दीपक गुप्ता उर्फ़ चिंटू गुप्ता को बीएनएस की धारा 105 के तहत बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया 17 जुलाई 2024 मोहर्रम त्यौहार के दिन करवा टेंगनमाडा निवासी जब्बार अली के दोनों पुत्र इरफ़ान अली उम्र 13-वर्ष व इमरान अली उम्र 14-वर्ष की झोलाछाप डाक्टर दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता के गलत ईलाज करने से दोनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी।*

*बेलगहना पुलिस ने मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर कार्यवाही में लिया:—*

*उपरोक्त-सूचना पर बेलगहना पुलिस द्वारा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मर्ग जाँच के दौरान FSL रिपोर्ट हिस्टो पैथोलीजिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्पूर्ण जाँच पर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ़ चिंटू गुप्ता के द्वारा बिना वैध चिकित्सा-लाइसेंस के ईलाज करने से बच्चों की मौत होने से आरोपी के विरुद्ध धारा 105 BNS के तहत अपराध घटित पाए जाने पर 16 अप्रैल 2025 को धारा 105 BNS कायम कर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत कराने के बाद आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पश्चात एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले के आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता/पिता केदारनाथ गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी टेंगनमाडा चौकी बेलगहना जिला-बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।*

*इनकी प्रमुख भूमिका रही:–*

*उक्त पूरी कार्यवाही में बेलगहना चौंकी प्रभारी उप.भावेश शेंडे, सउनि भरत राठौर,आरक्षक तरुण केशरवानी की विशेष भूमिका रही।*

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *