Author: admin

  • बागबहार धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ

    बागबहार धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ

    बागबहार धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ

    बागबहार —- किसानों के हित को लेकर उनके मेहनत का एक एक दाना का कीमत देने हेतु कटिबद्ध प्रदेश सरकार का धान खरीदी आज 14 नवंबर को प्रारंभ हो गया है ।इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज बागबहार धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता रवि परहा तथा विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा, उप सरपंच भूपेंद्र जायसवाल, सुरेश जयसवाल, अखिलेश शर्मा ,जनपद सदस्य मीना चौहान, पद्मनी परहा, काशी प्रसाद पैकरा शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मंडी प्रांगण में कांटा बाट का विधिवत पूजन करते हुए किसान नत्थु पैकरा का धान खरीदी कर बोहनी किया गया, तत्पश्चात सभा आयोजित की गई जहां सभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा मंत्री आनंद शर्मा ने किसान हितैषी सरकार को किसान के उचित सम्मान व उनके मेहनत को समझने हेतु धन्यवाद पित किया वहीं भाजपा नेता रवि परहा ने सरकार की इस महती योजना के बारे मे बताते हुये प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आर ई ओ पैकरा ने किसानों को धान खरीदी के तहत जारी गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी किसानों को दिए वहीं प्रबंधक भगत राम चौहान ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व किसानो का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए खरीदी केंद्र में सहयोग करने अपील किया ।इस अवसर पर अंकित गुप्ता, पवन मिश्रा, संतोष सोनी ,कोमल पैकरा,दयासागर चौधरी, करम साय यादव, सुशांत साहू ,जगरनाथ गुप्ता, भगवती सिंह, आनंद परहा, फिल्मोहन, सहित सहकारी समिति के प्रबंधक भगत राम चौहान ,गौरीशंकर यादव ,अनुनय श्रीवास्तव ,अमित पैकरा, विकेश ,दिगंबर सहित किसान बंधु शामिल थे।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक गोमती साय से मिले बागबहार मंडल के पदाधिकारी     19 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक गोमती साय से मिले बागबहार मंडल के पदाधिकारी 19 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक गोमती साय से मिले बागबहार मंडल के पदाधिकारी

     

    19 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बागबहार— हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागबहार में हर्षोल्लास के साथ राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जहां 36 टीम अपनी प्रतिभा बिखेरते हुए 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेंगे तथा 19 नवंबर को समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है ।इस वर्ष बागबहार फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय का आगमन होना है इस हेतु तैयारी जोरों पर है बागबहार भाजपा मंडल भी तैयारी को लेकर मुस्तैद है ।इस हेतु सलाह विमर्श हेतु विधायक गोमती साय से गहन विचार विमर्श किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि परहा, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा भूपेंद्र जायसवाल ,सुरेश जयसवाल, अखिलेश शर्मा ,श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती पद्मिनी परहा,अंकित गुप्ता, दयासागर चौधरी, संतोष सोनी शामिल थे।neeraj,harit,

  • धान बेचने वाले किसानों को इस बार 72 घंटे के अंदर पैसे का होगा भुगतान – सालिक साय,*   विष्णु के सुशासन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही

    धान बेचने वाले किसानों को इस बार 72 घंटे के अंदर पैसे का होगा भुगतान – सालिक साय,*  विष्णु के सुशासन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही

    *धान बेचने वाले किसानों को इस बार 72 घंटे के अंदर पैसे का होगा भुगतान – सालिक साय,*

    विष्णु के सुशासन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल । प्रदेश में किसानों के धान के त्यौहार की शुरुआत होने के क्रम में जशपुर जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में भी अतिथियों द्वारा तराजू बांट की विधिवत पूजा अर्चना की गई।इसी क्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चोंगरी बहार में खरीदी का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक सालिक साय , तुलसी कौशिक, भजन साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, परशु राम चक्रेश, मंडी प्रबंधक राधेश्याम साय , सहायक प्रबंधक पन्नालाल पैंकरा,राधेश्याम गुप्ता, प्रेम कुमार सिंह, रोहित गुप्ता, बलराम चक्रेश, नवरंग साय, मधेश्वर भगत, विनोद गुप्ता, बच्चन चौहान, नीलांबर ,अटल साय, रामविलास ने विधि विधान से तराजू बांट का पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के अनेकों किसान व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा कि जशपुर जिले के माटी पुत्र लोकप्रिय नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश में खेती-किसानी में नए उत्साह का संचार हुआ है। खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है। सालिक साय ने बताया कि धान बेचने वाले किसानों को पहली बार होगा कि इस बार 72 घंटे के अंदर किसानों को पैसे का भुगतान होगा, विष्णुदेव के सुशासन वाली सरकार ने किसान हितैषी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है,श्री साय ने पूरे प्रदेश में आज से शुरू हो रहे धान खरीदी के महाअभियान के लिए किसानों को शुभकामनाएं भी दी।neeraj,harit,

  • गुरुनानक जयंती की भव्य शोभायात्रा निकली

    गुरुनानक जयंती की भव्य शोभायात्रा निकली

    गुरुनानक जयंती की भव्य शोभायात्रा निकली

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। सिखों के पहले गुरू पूज्य श्री गुरुनानक जयंती के अवसर पर पत्थलगांव में सिख समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। बाजे गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिख समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रहे।इस दौरान इंदिरा चौक में आकर्षक आतिशबाजी की गई। वहीं शोभायात्रा में पंज प्यारों का जगह-जगह स्वागत किया गया। पंज प्यारों की अगुवाई में आकर्षक शोभायात्रा में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना. शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर आतिशबाजी होती रही,यात्रा में एक रथ पर गुरुनानक देव जी की फोटो लगाई गई थी, जिसे आकर्षक फूलों से सजाया गया था.पीछे पीछे महिलाएं कीर्तन करते चल रही थी।neeraj,harit,

  • गांव गांव में धान खरीदी लायसेंस के बिना खरीद रहे बिचौलिए धान,, ओडिशा झारखंड से लगे गांवों में बिचौलिए जशपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खपाने हो चुके हैं सक्रिय

    गांव गांव में धान खरीदी लायसेंस के बिना खरीद रहे बिचौलिए धान,, ओडिशा झारखंड से लगे गांवों में बिचौलिए जशपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खपाने हो चुके हैं सक्रिय

    गांव गांव में धान खरीदी लायसेंस के बिना खरीद रहे बिचौलिए धान,, ओडिशा झारखंड से लगे गांवों में बिचौलिए जशपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खपाने हो चुके हैं सक्रियNeerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।जशपुर जिले के ओडिशा व झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित गांवों बिचौलिए अवैध धान का भंडारण करने में जुटे हुए है। बता दे कि आज 14 नवंबर से समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इससे पहले ही बिचौलिए अवैध धान का भंडारण कर चुके हैं। गांव गांव में लोग धान खरीदी का लाइसेंस के बगैर ही सैकड़ों बोरा धान खरीदकर भंडारण कर चुके है। धान खरीदी प्रक्रिया शुरू होने से महीने भर पूर्व ही बिचौलिए इस खेल को अंजाम देते नजर आते हैं यही वजह है कि गांव-गांव में स्थित किराना दुकानों एवं अन्य व्यवसायियों के यहां बगैर धान खरीदी के लाइसेंस के ही सैकड़ो बोरिया धान की खरीदी किया जा चुका है और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है।विदित हो कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने पर अंतरराज्यीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया जाता है ताकि अवैध धान की आवक ना हो सके। लेकिन जिले के बिचौलिये इससे पहले ही ओडिशा व झारखंड से धान लाकर जमा कर लेते हैं। पंजीकृत किसानों के नाम पर धान खपाने का यह काला धंधा लंबे समय से बड़े पैमाने पर चलता रहा है।neeraj,harit,

     

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल: समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल: समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त*

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल: समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त*

     

    *प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की 6 साल से लंबित मांग 24 घंटे के अंदर हुई पूरी

     *समितियों के कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में हुई बढ़ोत्तरी*

     

    *छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया*

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर, 12 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई। मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर समिति कर्मचारियों की 6 वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 24 घंटे के भीतर पूर्ण करते हुए समिति कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी। इसके साथ ही अन्य 2 मांगों के संबंध में शासन स्तर पर अंतर्विभागीय समिति का गठन कर उचित कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री साय के पहल पर वर्ष 2018 के बाद पहली बार सहकारी समितियों के लगभग 13 हजार कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कर्मचारियों की मांगों पर स्वयं संज्ञान लेकर इनके निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये थे, इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री साय के समक्ष 10 नवम्बर को विभागीय अधिकारियों के साथ सहकारी समितियों के कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की मांगों के शीघ्र निराकरण के संबंध में निर्देश दिये।

     

    *समिति के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि*

    मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में आयुक्त सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समिति कर्मचारी सेवा नियम में संशोधन किये जाने के आदेश 11 नवम्बर 2024 को जारी कर दिये गए। इसमें समिति के कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि स्वीकृत कर दी गई है, जिसमें सभी कर्मचारियों में हर्ष एवं उल्लास व्याप्त है।

    खाद्य विभाग द्वारा इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है कि धान उपार्जन समाप्त होने के एक माह के अंदर धान का उठाव राइस मिलर्स एवं विपणन संघ द्वारा किया जाएगा, यदि इसके पश्चात् भी उपार्जन केन्द्रों में धान शेष रहता है तो खाद्य विभाग द्वारा सहकारी समितियों को धान की सूखत दिये जाने संबंधी प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित किया जाएगा। 

    कर्मचारियों की अन्य मांग के निराकरण के संबंध में खाद्य विभाग, वित्त विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं विपणन संघ को शामिल करते हुए एक अंर्तविभागीय समिति का गठन किया गया है, जो कर्मचारी संघ की मांग पर विचार कर निराकरण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करेगी।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा संवेदनशीलता के साथ सहकारी समितियों के कर्मचारियों की मांगों के निराकरण करने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

     

    *कर्मचारी अपनी-अपनी समितियों में कार्य में वापस लौटे*

    सभी कर्मचारी अपनी-अपनी समितियों में कार्य में वापस आ गए हैं तथा 14 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की समुचित व्यवस्था में लग गए हैं। कर्मचारियों द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया है कि किसानों को धान उपार्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई नही होगी। धान उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारी 13 नवम्बर 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

     

    आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री कुलदीप शर्मा द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ धान उपार्जन सुगमतापूर्वक किये जाने के निर्देश सभी विभागीय कर्मचारियों-अधिकारियों को दिये गये हैं। धान उपार्जन के दौरान उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये हैं।

     

    छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा 4 नवम्बर 2024 से की जा रही हड़ताल आज समाप्त घोषित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र साहू ने समिति कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त घोषित करते हुए कहा है कि समस्त समिति कर्मचारी शासन की समस्त योजनाओं का समिति स्तर से क्रियान्वयन किए जाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। कर्मचारी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री बसव राजू एस., सचिव सहकारिता डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ श्री कुलदीप शर्मा, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक श्री के.एन काण्डेय सहित अन्य अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-कोटा पुलिस का नशे पर प्रहार 10-लीटर कच्ची-महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

    Kota-Updete:-कोटा पुलिस का नशे पर प्रहार 10-लीटर कच्ची-महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

    *Kota-Updete:-कोटा पुलिस का नशे पर प्रहार 10-लीटर कच्ची-महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।*

    *अवैध-महुवा शराब बनाने व बिक्री के मामले में गनियारी के कुछ इलाके काफी बदनाम हो चुके है।*

    *दिनांक:-12/11/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*


    *करगीरोड-कोटा:- पुलिस कप्तान द्वारा चेतना के चौथे चरण में नशे व नशे के सौदागरों पर प्रहार के निर्देश के बाद जिले के सभी थानांतर्गत में नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही लगातार जारी है।

    *इसी कड़ी में कोटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नेवरा ग्राम के पास मोटर साइकल में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करने आरोपी राजपाल वर्मा पिता/धनीराम उम्र 40 वर्ष गनियारी-थाना कोटा बिलासपुर के कब्जे से 10-लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर साइकल क्रमांक-CG-10-B- 2459 को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी-अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई मौजूदा समय में अवैध कच्ची महुवा शराब बनाने व बिक्री के मामले में ग्राम पंचायत-गनियारी के कुछ इलाके काफी बदनाम हो चुके है..आबकारी विभाग सहित पुलिस विभाग की लगातार कार्यवाही के बाद भी आरोपियों में कोई सुधार दिखता-दिखाई नहीं दे रहा है।*neeraj,harit,

  • BSP-Updete:-मंत्रालय में नौकरी के नाम पर साढ़े चार लाख की टोपी पहनाने वाली बबली सरकंडा पुलिस के हत्थे-चढ़ी।-

    BSP-Updete:-मंत्रालय में नौकरी के नाम पर साढ़े चार लाख की टोपी पहनाने वाली बबली सरकंडा पुलिस के हत्थे-चढ़ी।-

    BSP-Updete:-मंत्रालय में नौकरी के नाम पर साढ़े चार लाख की टोपी पहनाने वाली बबली सरकंडा पुलिस के हत्थे-चढ़ी।-

    *दिनांक:-12/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *बिलासपुर/कोटा:-बंटी बबली-मूवी की तर्ज पर बबली ने बंटी को मंत्रालय का अधिकारी बताकर नौकरी लगाने के बहाने अपने परिचित को साढ़े चार लाख से ऊपर का चुना लगाया पर वो कहते है न कानून के हाथ और पांव दोनों बहुत लंबे होते है.. आखिरकार कानून के हाथ बबली के गिरेबान तक पहुंच ही गए…साढ़े चार लाख रूपए का चुना लगाने वाली आरोपी महिला मंजू पाटले/पिता ब्यास नारायण/ पाटले उम्र 35-वर्ष निवासी ग्राम भदरा थाना-पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा हा.मु. टिकरापारा मन्नू चौक थाना सिविल लाईन को सरकंडा पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर कार्यवाही की।*

    *शरद चन्द्र वर्मा/पिता राजकुमार वर्मा उम्र/40 वर्ष निवासी पाटलीपुत्र कालोनी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने दिनांक 11-नवंबर को सरकंडा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी पत्नी जो कि जिला अस्पताल बिलासपुर में नर्स के पद पर कार्यरत है वहां मंजू पाटले नामक महिला जो नर्स है,अच्छी जान पहचान है..वर्ष 2022 में वे लोग अन्य स्टाफ के साथ रायपुर पिकनिक पर गये थे जहां पर मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी नामक व्यक्ति जो कि रायपुर मंत्रालय में अधिकारी कहकर मुलाकात करवाई मंत्रालय में नौकरी लगवाने की मंशा से किस्तों में मंजू पाटले के कहने पर सतीश सोनवानी के गूगल-पे एकाउण्ट पर कुल 459551/- रू. ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये…काफी समय निकल जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर मंजू पाटले से पैसों की मांग करने पर वह टालमटोल करने लगी इसी प्रकार सतीश सोनवानी को भी पैसों के लिए कहने पर वह कोई जवाब नहीं देकर नम्बर ब्लॉक कर दिया।*

    *आगे चलकर मंजू पाटले ने भी नम्बर ब्लॉक कर दिया और अस्पताल में मिलने पर पैसा वापस नहीं करूंगी जो करना है कर लो..ज्यादा परेशान करोगे तो मरवा दूंगी कहते हुये धमकी देने लगी..प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस-विभाग के आला-अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश के बाद थाना प्रभारी सरकण्डा तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में प्र.आर. संगीता नेताम के हमराह टीम तैयार कर आरोपिया मंजू पाटले को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।neeraj,harit,

  • हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक का दीपावली मिलन समारोह: पलम्बरो को उपहार देकर सम्मान

    हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक का दीपावली मिलन समारोह: पलम्बरो को उपहार देकर सम्मान

    हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक का दीपावली मिलन समारोह: पलम्बरो को उपहार देकर सम्मान

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव जशपुर रोड स्थित हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक के संचालकों द्वारा क्षेत्र के पलम्बरो व कर्मचारियों के साथ दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संचालक संजय तिवारी ने बताया कि उनके संस्थान से जुड़े पुराने ग्राहक विशेषकर इलेक्ट्रिशियन व पलम्बरो को प्रत्येक वर्ष अलग अलग समय में इसी तरह उपहार देकर अभिनंदन किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हमारे मिस्त्री के द्वारा नवनिर्मित मकानों में सुंदर ढंग पलंबरिंग के कार्य में दिन रात मेहनत करते रहते है उससे उनके निजी जीवन में प्रतिदिन कार्यों के साथ उनका जीवन सिमट जाता है। मगर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से उन्हें अलग से ही ऊर्जा मिलती है। इस मौके पर उपस्थित पलम्बरो ने दुकान संचालक धनंजय तिवारी , सर्वेश चौधरी , संजय तिवारी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक द्वारा पलंबर संबंधी प्रोडक्ट के बारे में जानकारियां भी प्रदान की गई।neeraj,harit,

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो लाख रुपए की बीमा राशि

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो लाख रुपए की बीमा राशि

    *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो लाख रुपए की बीमा राशि*

     

    *सीएम कैंप कार्यालय में पहुंचकर परिजनों ने लगाई थी गुहार*

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का परिजनों ने जताया आभार

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर ।जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम टांगरगांव के निवासी चेतानंद यादव को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक बड़ी राहत मिली है।उनकी पत्नी, स्व. जयंती बाई का 4 सितंबर 2023 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारण इलाज के दौरान निधन हो गई थी, लंबे अरसे के बाद भी उन्हें बीमा राशि नहीं मिली जिसके बाद इस दुखद घड़ी में परिवार की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा था,लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर उन्हें अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए की बीमा राशि प्राप्त हुई है। गौरतलब है कि चेतानंद यादव और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में अपनी कठिनाई को साझा किया था।उनके आवेदन को गंभीरता से लिया गया, और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बीमा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया।इस मदद से परिवार को एक बड़ी आर्थिक संबल मिली है, जिससे वे अपनी कठिनाइयों को कुछ हद तक कम कर सकेंगे।

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का परिजनों ने किया आभार व्यक्त

    सीएम कैंप कार्यालय बगिया की इस त्वरित निराकरण के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत राशि मिलने के पश्चात चेतानंद यादव और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के इस कदम से हमें बहुत राहत मिली है। हमारे परिवार की जो स्थिति थी, उसमें यह बीमा राशि हमारी बहुत मदद करेगी।उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे दुख में साथ दिया।इस घटना ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाएं सिर्फ नाम तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जरूरतमंदों तक वास्तविक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही हैं

    *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बनी इस परिवार के लिए वरदान*

    केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य देश के हर नागरिक को सस्ती और सुलभ बीमा सुविधा प्रदान करना है। यह योजना 18 से 50 वर्ष तक के व्यक्तियों को एक वर्ष के लिए 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये की जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। इस योजना का लाभ देशभर में लाखों लोगों तक पहुंचा है, खासकर उन परिवारों तक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।जयंती बाई के परिवार को मिली यह सहायता न केवल बीमा योजना की सफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि सरकार के ऐसे प्रयास गरीब और जरूरतमंद परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।neeraj,harit,

error: Content is protected !!