Uncategorized

बागबहार धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ

बागबहार धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ

बागबहार —- किसानों के हित को लेकर उनके मेहनत का एक एक दाना का कीमत देने हेतु कटिबद्ध प्रदेश सरकार का धान खरीदी आज 14 नवंबर को प्रारंभ हो गया है ।इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज बागबहार धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता रवि परहा तथा विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा, उप सरपंच भूपेंद्र जायसवाल, सुरेश जयसवाल, अखिलेश शर्मा ,जनपद सदस्य मीना चौहान, पद्मनी परहा, काशी प्रसाद पैकरा शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मंडी प्रांगण में कांटा बाट का विधिवत पूजन करते हुए किसान नत्थु पैकरा का धान खरीदी कर बोहनी किया गया, तत्पश्चात सभा आयोजित की गई जहां सभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा मंत्री आनंद शर्मा ने किसान हितैषी सरकार को किसान के उचित सम्मान व उनके मेहनत को समझने हेतु धन्यवाद पित किया वहीं भाजपा नेता रवि परहा ने सरकार की इस महती योजना के बारे मे बताते हुये प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आर ई ओ पैकरा ने किसानों को धान खरीदी के तहत जारी गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी किसानों को दिए वहीं प्रबंधक भगत राम चौहान ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व किसानो का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए खरीदी केंद्र में सहयोग करने अपील किया ।इस अवसर पर अंकित गुप्ता, पवन मिश्रा, संतोष सोनी ,कोमल पैकरा,दयासागर चौधरी, करम साय यादव, सुशांत साहू ,जगरनाथ गुप्ता, भगवती सिंह, आनंद परहा, फिल्मोहन, सहित सहकारी समिति के प्रबंधक भगत राम चौहान ,गौरीशंकर यादव ,अनुनय श्रीवास्तव ,अमित पैकरा, विकेश ,दिगंबर सहित किसान बंधु शामिल थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!