हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक का दीपावली मिलन समारोह: पलम्बरो को उपहार देकर सम्मान

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। पत्थलगांव जशपुर रोड स्थित हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक के संचालकों द्वारा क्षेत्र के पलम्बरो व कर्मचारियों के साथ दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संचालक संजय तिवारी ने बताया कि उनके संस्थान से जुड़े पुराने ग्राहक विशेषकर इलेक्ट्रिशियन व पलम्बरो को प्रत्येक वर्ष अलग अलग समय में इसी तरह उपहार देकर अभिनंदन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हमारे मिस्त्री के द्वारा नवनिर्मित मकानों में सुंदर ढंग पलंबरिंग के कार्य में दिन रात मेहनत करते रहते है
उससे उनके निजी जीवन में प्रतिदिन कार्यों के साथ उनका जीवन सिमट जाता है। मगर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से उन्हें अलग से ही ऊर्जा मिलती है।
इस मौके पर उपस्थित पलम्बरो ने दुकान संचालक धनंजय तिवारी , सर्वेश चौधरी , संजय तिवारी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान हर्षिता इलेक्ट्रॉनिक द्वारा पलंबर संबंधी प्रोडक्ट के बारे में जानकारियां भी प्रदान की गई।