बाजार पारा दुर्गा पंडाल में नवमी को मातारानी की पूजा कर कराया कन्या भोज
बाजार पारा दुर्गा पंडाल में नवमी को मातारानी की पूजा कर कराया कन्या भोज
पत्थलगांव। एक ही दिन बने अष्टमी व नवमी तिथि के संयोग से शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने पत्थलगांव शाहर की समस्त दुर्गा पंडालो में पहुंचकर देर तक विधिविधान से पूजा की। पंडालो में भक्तों ने हवन कर देवी मां से मन्नतें मांगीं। बता दे की देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। भक्तों की सुरक्षा में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ ही समिति के लोग भी डटे रहे। दर्शन-पूजन के बाद मंदिर परिसर में बैठकर महिलाओं-पुरुषों ने हवन कुंड में आहुतियां डालीं। वही बाजार पारा स्थित दुर्गा पांडाल में रविवार की सुबह कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर माता की आरती के साथ ही नौ कन्याओं को भोजन कराया गया समिति के सदस्यों एव जजमान ने सभी नौ कन्याओं को पैर में आलता लगाकर माता की चुनरी ओढ़ाई. सभी नौ कन्याओं के सामने थाली सजाई गई. बता दे की पुरे नौ दिन तक पत्थलगांव शहर से गांव तक दुर्गा पूजा की धूम, लोग मची रही माँ शक्ति की भक्ति में यहाँ के नागरिक डूबे दिखे, नवरात्रि के पुरे नौ दिन मां दुर्गा की भक्ति के भवसागर में पत्थलगांव शहर पूरी तरह डूब नजर आई, हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में डूबा दिखा सुबह शाम आरती के लिए पूजा पंडालों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे थे ,नवरात्र के मौके पर दुर्गा समितियों की ओर से जगह-जगह पर भंडार का आयोजन किया जा रहा था ,भारी संख्या में रोजाना श्रद्धालु यहां पहुंचकर सुख, समृद्धि के लिए माता से आर्शीवाद मांगते नजर आये।