डीडीसी सालिक साय ने टांगरगांव के दुर्गा पूजा में लिया भाग, क्षेत्र के लोगों की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए की मंगल कामनाएं
*डीडीसी सालिक साय ने टांगरगांव के दुर्गा पूजा में लिया भाग, क्षेत्र के लोगों की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए की मंगल कामनाएं……..*
कांसाबेल। स्थानीय दुर्गा पूजा समारोह में डीडीसी सालिक साय ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना की और सभी के लिए सुख, शांति और खुशहाली की मंगल कामनाएं की।दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत चुनरी ओढ़ाकर किया, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई। सालिक साय ने कहा कि इस पूजा का उद्देश्य समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा देना है।समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष की पूजा का थीम “शक्ति और समर्पण” रखा गया है। पूजा समारोह में स्थानीय लोगों की भीड़ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डीडीसी सालिक साय ने सभी से आग्रह किया कि वे इस पर्व को सामूहिकता और मिलजुलकर मनाएं।पूजा के दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। डीडीसी सालिक साय ने सभी आयोजकों और भक्तों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे पर्व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी सालिक साय के प्रति आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।समारोह की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें स्थानीय व्यंजन शामिल थे। इस प्रकार, टांगरगांव का दुर्गा पूजा समारोह एक सफल एवं भव्य आयोजन के रूप में मनाया गया।इस मौके पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र बघेल , भारत साय, शिव प्रसाद पैंकरा ,श्याम किशोर पैंकरा राजेश पैंकरा, रामशंकर साय केशव पाण्डेय, रजनीश ,शैलेन्द्र व अन्य सदस्यों मौजूद रहे।