Chhattisgarh

दशहरा की रात 3 लोगो की दर्दनाक मौत,,आधा दर्जन घयाल , ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

खबर लगातार अपडेट हो रही है

पत्थलगांव के ग्राम मिर्जापुर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव।जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक बार फिर दशहरे पर्व के दौरान बड़ा हादसा ने कोहराम मचा दिया है एक दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगो की मौत और आधा दर्जन घायल हो गये है  दशहरा नाटक देखकर घर लौट ग्रामीणों से भरी ट्रक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल हुए है । उसमें 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है । दरअसल दहशरा पर्व के मौके पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पंडरीपानी से क़रीब 30 ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर नाटक देखने गए थे.नाटक देखने के उपरांत आज रविवार की तड़के भोर 4:00 बजे सभी वापस लौट रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वही आठ लोग घायल है। आनन- फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है । घटनास्थल पर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा है । इधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ट्रेक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा एव ऊपर पारा  इलाके के थे। दो मृतिका का नाम सामने आया है जिसमे एक का नाम रनिका बाई  एव दुसरे का हिरासो बाई पंडरीपानी निवासी  है वही घायलों का नाम भगवती सिदार पिता सुन्दर साय उम्र 15,चन्दन कुंवर पति श्रीराम उम्र 45 ,सुनीता कोरवा पति मिछु उम्र 50 ,नंदू बाई पति वंशी उम्र 40 ;पुष्पांजली पिता पुरशो राम उम्र 15,सिरोमती पिता वंशी उम्र 16,गीता सिदार पिता रतन राम उम्र 21 बुछु राम पिता गदा सभी ग्राम पंडरीपानी निवासी है

neeraj,harit, खबर लगातार अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!