Chhattisgarh

breking jashpur-थाना में टीआई से धक्का मुक्की,मारपीट, 7 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज 2 फरार

थाना में टीआई से धक्का मुक्की,मारपीट, 7 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज 2 फरार

 

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर -एक युवक ने थाने में ही अपने रिश्तेदारों के साथ शराब के नशे में थाना प्रभारी के साथ ही गाली-गलौच झुमा झटकी कर दी। थाना प्रभारी के समझाने के बाद भी वे लोग अभद्र व्यवहार करते रहे। थाना प्रभारी की शिकायत पर दुलदुला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दुलदुला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं मारपीट करने धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।मिली जानकारी के मुताबिक दुलदुला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू 13 अक्टूबर की रात जब देहात भ्रमण कर थाने में आये तो थाना परिसर में पहले से उपस्थित 07 लोग जिसमें से एक व्यक्ति जिसका नाम लुकस कुजूर पिता जोहन कुजूर जो शराब के नशे में था व उसके साथ आये अन्य 6 व्यक्ति (1) श्रीमती मुमताज कुजूर पति लुकस कुजूर (2) शाहील कुजूर पिता लुकस कुजूर (3) अरविंद मिंज पिता प्लासियुस मिंज  (4) प्रवीण लकड़ा पिता इग्नासियुस लकड़ा (5) अनमोल टोप्पो पिता फबियानुस टोप्पो सभी ढोढीबहार निवासी (6) मनीष तिर्की पिता सुनिल तिर्की निवासी कांसाबेल बहसबाजी करते दिखे,  वे लोग एक पुराने अपराध में शामिल आरोपी चालक के मोटर सायकल को दबाव पूर्वक ले जाने की जिद करते हुये हमें अभी गाड़ी दो कहते हुए उत्तावलेपन में आकर बदतमीजी पूर्वक बात करने लगे उपस्थित सभी लोग शोर शराबा  करते हुए गलत तरीके से गाड़ी देने के लिए दबाव बनाते हुये शासकीय कार्य में बाधा उत्पन करने लगे । थाना प्रभारी द्वारा बदतमिजी नहीं करने की हिदायत देने समझाने पर तुमको देख लेंगे तुम क्या कर लोगे हमारा कहकर धमकी देते हुए सभी लोग थाना प्रभारी से ही बदसलुकी करते हुए झूमा झटकी कर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे, इस दौरान  लुकस कुजूर द्वारा टी आई का गला दबाने लगा मौके पर उपस्थित स्टाफ अलबर्ट कुजूर द्वारा बीच बचाव किया गया। घटना कारित कर उक्त सभी ब्यक्ति द्वारा थाना परिसर से बाहर भागने का प्रयास करने लगे, उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दोड़कर उन्हें पकड़ा ,जिसमे से दो लोग  घटना कारित कर भाग गये। इस घटना में धक्का मुक्की व झुमा झपटी करने से थाना प्रभारी के गले समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है घटना में टीआई का वर्दी का सामने का बटन भी टुट गया,फिलहाल पुलिस आरोपी लुकस कुजूर , श्रीमती मुमताज कुजूर , शाहील कुजूर , अरविंद मिंज , प्रवीण लकड़ा , अनमोल टोप्पो , मनीष तिर्की के खिलाफ BNS  की धारा 121(1, 221,, 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी है neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!