Chhattisgarh

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन में शामिल हुए सालिक साय,कहा विष्णुदेव सरकार प्रतिभाओ को निखार रही है

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन में शामिल हुए सालिक साय,कहा विष्णुदेव सरकार प्रतिभाव को निखार रही है

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर। संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शिशु मंदिर चोंगरीबहार के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा सालिक साय के साथ बीडीसी जयंती सिंह, शिक्षा समिति के अध्यक्ष विनोद प्रसाद, व्यवस्थापक परशु राम चक्रेश, कोषाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, बलराम चक्रेश,जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, शांतनु गर्ग, महेश राम, कमल साय, प्रधानाचार्य,स्कूल के दीदी व भैया एवम् अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में दोकडा, शब्दमुंडा, महादेव डांड, बटईकेला, केरजू , सेमरकछार के छात्र छात्राओं की गरिमामय खेल से मुख्य अतिथि मंत्र मुग्ध हो गए। बता दे कि शिशु मंदिर चोंगरीबहार में क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में कुल 71प्रतिभागी भैया एवं 81 प्रतिभागी बहनें शामिल हुए थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सालिक साय ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि छग की लोकप्रिय विष्णु देव की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाव को निखारने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने हेतु अनेकों क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सालिक साय ने संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने को गौरव का विषय बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा और कहा कि उनका प्रदर्शन बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को छग शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!