Chhattisgarh

शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन : भविष्य अंधकार में न रहे इसलिए पूर्व सेवा गणना और वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर “दीप” जलाकर दिया संदेश

शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन : भविष्य अंधकार में न रहे इसलिए पूर्व सेवा गणना और वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर “दीप” जलाकर दिया संदेश

*🌀शिक्षकों के साझा मंच शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन के इस चरण में प्रदेश भर के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जलाया दीप और शासन से किया मांग : प्रान्त संचालक वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, मनीष मिश्रा व विकास राजपूत सहित मोर्चा के सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप के साथ तस्वीर आई सामने छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में पुरानी सेवा गणना, वेतन विसंगति दूर करने ,क्रमोन्नति/पदोन्नति और केंद्र के बराबर देय तिथि से महंगाई भत्ता/एरियर्स को लेकर प्रदेश के शिक्षक कई चरणों मे आंदोलन कर रहे हैं। दीपावली के अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों ने अनूठा प्रदर्शन किया, सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक दीप जलाकर शासन और जनमानस को एक सन्देश दिया कि पूर्व सेवा गणना किये बगैर समस्त संविलियन प्राप्त एल बी संवर्ग के शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय है,मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने का उल्लेख है, क्रमोन्नति और केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता देने का वादा किया गया है जिसे अब साय सरकार जल्द पूर्ण करे।

शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांत संचालक वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा,मनीष मिश्रा, विकास राजपूत व शालेय शिक्षक संघ के महासचिव धर्मेश शर्मा,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी,प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने सपरिवार एक दीप पूर्व सेवा गणना और शिक्षकों की मांग को लेकर जलाकर प्रदर्शन किया।

छग शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,उपेन्द्र सिंह,विजय जाटवर,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,करनैल सिंह,सरवर हुसैन,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,कैलाश रामटेके,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,राजेश यादव,देवव्रत शर्मा,दिनेश पांडेय,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो सहित प्रदेश के सभी शिक्षकों ने दीप जलाकर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

neeraj,harit,

*वीरेंद्र दुबे*

प्रान्त संचालक

छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!