Chhattisgarh

बागबहार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

बागबहार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,

 

बागबहार मंडल के जनप्रतिनिधियों ने समापन अवसर पर मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण,

 

19 नवंबर को होगा फुटबॉल समापन

बागबहार – यहां आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संभवत प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय के शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं इस हेतु खेल आयोजन समिति द्वारा पुरजोर तैयारी की जा रही है । आपको बता दें कि विगत 33 वर्षों के खेल परंपरा को जीवित रखते हुए इस वर्ष भी बागबहार में राज्य स्तरीय ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं । आपको बता दे की बागबहार फुटबॉल प्रतियोगिता खेल जगत मे अपना एक अलग पहचान बन चुका है तथा प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय भी अनेक पदों में रहकर यहां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मंच की शोभा बढ़ा चुके हैं ,विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्री के राजनीतिक सफर तक माननीय विष्णु देव साय अपनी उपस्थिति यहां दे चुके हैं और अब मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्रवासी पुनः राजनीति के उच्च शिखर पर आसीन अपने चहेते नेता को मंच की शोभा बढ़ाने ललायित हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधि के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए फुटबॉल समापन में शामिल होने हेतु आश्वासन दिए हैं इसी क्रम में 19 नवंबर को फुटबॉल का फाइनल मैच व समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें समापन अवसर पर प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे समापन कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि परहा, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रचुर्ण बंजारा, कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह ,अनूप गुप्ता, भूपेंद्र जायसवाल ,अखिलेश शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास बगिया जाकर दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए फुटबॉल समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जहां मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा 19 नवंबर को फुटबॉल समापन के अवसर पर शामिल होने आश्वासन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!