Chhattisgarh

महिलाएं पहुंची विधायक गोमती के पास कहा 7 दिवस के अंदर उनकी मांगे नहीं होगी तो करेंगे चक्का जाम

महिलाएं पहुंची विधायक गोमती के पास कहा 7 दिवस के अंदर उनकी मांगे नहीं होगी तो करेंगे चक्का जाम

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। पत्थलगांव शहर के रायगढ़ रोड की महिलाओं ने विधायक श्रीमती गोमती साय को ज्ञापन सौंप कर जर्जर सड़क और उड़ते धूल से निजात दिलाने की मांग की है। विधायक कार्यालय पहुंची महिलाओं का कहना था कि पत्थलगांव शहर में इन्दिरा चौक से लेकर नन्दनझरिया पुलिया तक रायगढ़ मुख्य मार्ग की सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर एवं दयनीय है। सड़क में अनगिनत गड्ढे बने हुए हैं जिससे दिन भर धूल का गुबार उड़ता रहता है। जिससे सड़क किनारे के रहवासी एवं राहगीरों का जीना दुश्वार हो गया है। इस मार्ग में शहर के प्रमुख चार विद्यालय एवं 06 प्रमुख बैंक संचालित हैं जिससे हजारों बच्चे एवं व्यापारियों किसानों एवं आम जनता अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन हेतु मजबूर है।महिलाओं ने विधायक से निवेदन किया कि आपके विधायक बनने से हम महिला मण्डल रायगढ़ रोड़ वालों को एक आस जगी थी कि अब हमारे रोड़ का सुधार हो जाएगा किन्तु एक वर्ष के पश्चात् तो सड़क और अधिक दयनीय स्थिति में आ गई है। रोजाना दुर्घटनाएँ हो रही हैं। यदि 07 दिवस के भीतर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो समस्त महिला मण्डल रायगढ़ चक्का जाम करने हेतु मजबूर हो जाएंगी। इसके उपरांत विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन पर तत्काल ही इंदिरा चौक से लेकर नंदन झरिया तक के सड़क को प्राथमिकता से सुधार कार्य करने जाने की निर्देश दिए विधायक ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी मांगे जायज है और वह सड़क के मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है परंतु ठेकेदार की उदासीनता की वजह से यह दिन देखना पड़ रहा है उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर की तीनों सड़के बहुत जल्द ही बनेगी।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!