Chhattisgarh

विद्युत मंडल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट आमने सामने

विद्युत मंडल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट आमने सामने

8 नवम्बर को सुबह 10 बजे होगा फाइनल

मेजबान अम्बिकापुर पर सबकी निगाह टिकी

मुख्य अभियंता टी के मेश्राम ने खेलप्रेमियों को किया आमंत्रित 

फाइनल मैच उपरांत भव्य पुरस्कार वितरण समारोह

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का सेमीफाइनल आज स्वर्गीय कुमार शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम जशपुर नगर में खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में पूल ए में पहले स्थान पर रही कोरबा वेस्ट की टीम का मुकाबला मड़वा (जांजगीर) की टीम से हुआ जिसमें कोरबा वेस्ट ने मड़वा को 8-1 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूल बी की शीर्ष टीम मेजबान अंबिकापुर ने रायपुर सेंट्रल की टीम को 4-1 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे हॉकी स्टेडियम जशपुर में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अम्बिकापुर क्षेत्र द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विद्युत कम्पनी की 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिन्हें पांच-पांच टीम के दो पूल में बांटा गया था। दोनों पूल के लीग मैचों एवं सेमीफाइनल के बाद कोरबा वेस्ट और अंबिकापुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

8 नवम्बर को फाइनल मैच के बाद भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता उपविजेता टीम ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार सहित बेस्ट प्लेयर (प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट), बेस्ट गोलकीपर तथा हाईएस्ट स्कोरर को भी पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य विद्युत कंपनी की ओर से संचालन समिति के अध्यक्ष श्री आवेदन कुजूर ने उक्त जानकारी दिया।

अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य श्री टी के मेश्राम ने विभाग एवं नगर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं खेलप्रेमियों को मैच का आनंद लेने हेतु एस्ट्रोटर्फ मैदान जशपुर आमंत्रित किया है।neeraj,harit,

● संचालन समिति हॉकी प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!