Chhattisgarh

Kota-Updete:-कोटा विकासखंड में महिला खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न

*Kota-Updete:-कोटा विकासखंड में महिला खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न।-*

 

*महिला-खेलकूद कार्यक्रम में डीएसपी-रौशन आहूजा ने चेतना-अभियान के बारे में जानकारी दी।*

 

*दिनांक:-10/11/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

*करगीरोड-कोटा:-डीकेपी हाईस्कूल-ग्राउंड में 09- नवंबर को विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया कार्यक्रम के खेल प्रभारी डॉ.रंजीत सिंह पवार द्वारा आयोजित खेल की जानकारी दी गई..खेल कार्यक्रम में वालीबॉल खो खो-कुश्ती एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।*

 

*नशे के खिलाफ चेतना अभियान के बारे में डीएसपी-रौशन आहूजा ने जानकारी दी:–*

 

*कार्यक्रम में समस्त व्यायाम-शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही समापन कार्यक्रम में कोटा थाने के नवनियुक्त थाना प्रभारी-प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा ने किया खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे चेतना कार्यक्रम के बारे थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को बताया।*

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री सुलेश पांडे, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू तथा विक्रम पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर-यामिनी जायसवाल की मौजूदगी रही..मौजूद अतिथियों द्वारा भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह-वर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम खेलों के प्रति जनचेतना जागृत करने के साथ-साथ आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व-निर्माण की दिशा में एक रचनात्मक पहल है।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!