Uncategorized

कांसाबेल शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL) ने जशपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई- सालिक साय

कांसाबेल शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL) ने जशपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई- सालिक साय

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

कांसाबेल। कांसाबेल शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL). जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। मिनी स्टेडियम कांसाबेल में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित टूर्नामेंट का उद्घाटन कराया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला फरसा बहार एवं कांसाबेल के मध्य हुआ।मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय के हाथों भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सालिक साय ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाडियों के प्रतिभा को निखराने के उद्देश्य से इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री साय ने आयोजन की मंच से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन ने जशपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इसे कांसाबेल की पहचान से जोड़कर भी देखा जाने लगा है। उन्होंने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए सबको शुभकामनाएं दी तथा सबसे आह्वान किया खेल को खेल की भावना से सभी प्रेम से खेले। इस मौके पर मुख्य अतिथि सालिक साय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव , आलोक सारथी महामंत्री मंडल , गोपाल राम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल, कमलेश बंसल, रामविलास, अटल साय,प्रवीण टोप्पो,अनिल कुमार यादव, प्रेमशंकर यादव,योगेश कुमार,जय प्रकाश भगत,गौरी साय,बिनुकुमार, केशव पांडे ,सेवंत तिर्की, खेमसागर यादव (PTI) एवं शिक्षक प्रीमियम लीग (TPL) के आयोजक समिति के सदस्य समेत भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!