लपई में कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति द्वारा नाटक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
लपई में कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति द्वारा नाटक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कांसाबेल। सार्वजनिक कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति ग्राम लपई द्वारा आयोजित नाटक प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद समेत अन्य अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सुनील गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ज्ञानवर्धक नाटकों का प्रतियोगिता का आयोजन होने से हमारे भविष्य की पीढ़ी के बच्चे पाश्चात्य सभ्यता के दुष्परिणामों से दूर होकर भारतीय संस्कृति को अपनाने तथा जीवन में आत्मसात करने में कामयाबी हासिल कर सकेंगे । उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ज्ञानवर्धक नाटक का आयोजन बराबर ग्रामीण इलाकों में होनी चाहिए ।ताकि हम अपनी सभ्यता संस्कृति को पश्चात सभ्यता के दुष्परिणामों से बचा सकें।इस अवसर भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने भी सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए उन्हें बधाई दी है।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम नाटक कार्यक्रम है जिसे ग्राम लपई के प्रबुद्धजन बरकरार रखे हुए है।इस मौके पर महामंत्री रवि यादव भाजयुमो अध्यक्ष गौतम यादव, मानेंद्र राम ,गुर्बल ,आनंद सिँह समेत भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।