सीएम सायका जवान लुक,बस्तरिया बटालियन के जवानों के साथ बिताई रात, जवानों को परोसा खाना

MO NO- 9340278996,9406168350
बस्तर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद शाम को सेड़वा स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे, यहां उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने जवानों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया। रात उन्होंने सीआरपीएफ कैंप में बिताई। ऐसा करने वाले वे प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं। बस्तर के सेड़वा सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम साय का स्वागत किया गया. जिसके बाद सीएम ने सीआरपीएफ की वर्दी पहनी और जवानों व अधिकारियों से भेंट की. सीएम ने नक्सली मोर्चे पर तैनात सभी जवानों को उपहार दिए और सभी जवानों की हौसला अफजाई की. सीआरपीएफ के अधिकारियों को सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया.