माल वाहक में लिखवाया विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड
,फिर जब थू-थू हुई तो हटवा दिया

MO NO- 9340278996,9406168350
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में सैकड़ों विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। इनमें से एक विधायक प्रतिनिधि द्वारा मालवाहक वाहन पिकअप में विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर घुमाने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे सार्वजनिक मुद्दा बना दिया। जिसके बाद थू थू होता देख प्रतिनिधि ने बोर्ड हटा दिया है बता दे की वाहन मालिक का नाम अनमोल केशरवानी है जिनकें पिता, ललित केशरवानी, विधायक रेणुका सिंह के प्रतिनिधि और भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं।