Kota-Updete:-जय यादव जय-माधव के नारों के बीच 17-रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम संपन्न यदुवंशियों का दिखा दम।

*Kota-Updete:-जय यादव जय-माधव के नारों के बीच 17-रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम संपन्न यदुवंशियों का दिखा दम।-*

 

 

*विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हुए शामिल…सर्व-यादव समाज ने किया अभिनन्दन।*

*दिनांक:-29/11/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

*करगीरोड-कोटा:-कोटा ब्लॉक के सर्व-यादव समाज के तत्वाधान पुराना थाना मैदान में 17-वां रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम यादव समाज द्वारा आयोजित किया गया रावत नाच महोत्सव में बड़ी संख्या में यादव समाज का गोला पहुंचा था..प्रदेश में फसल कटाई के बाद देवउठनी एकादशी पर रावत नाच गांव शहर के किसानों के यहां आशीष देने घर-घर पहुंचते हैं..रावत नाच महोत्सव में छोटे-बच्चों को यदुवंशियों के वेशभूषा में श्रीकृष्ण जी के जीवंत झांकी निकाल कर नर्तक दलों ने कार्यक्रम में भाग लिया।*

*वहीं प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्तक दलों में बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का पोस्टर के माध्यम से आमजनों को जन जागरूकता अभियान चलाया…रावत नाच में प्रथम पुरस्कार रनिंग शील्ड 15000₹ रूपए विक्रम यादव द्वारा परसदा द्वितीय पुरस्कार रानिंग शील्ड 11000₹ रूपए भरनी जीवन मिश्रा तृतीय पुरस्कार रानिंग शील्ड 7000₹ रूपए रामेश्वर यादव..चतुर्थ पुरस्कार रानिंग 5000₹ रूपए सांवत यादव,पंचम पुरस्कार रानिंग शील्ड 3100₹ रामफल और प्रत्येक गोल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2100 रूपए दिया गया रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, सुरेश चौहान, कुलवंत सिंह, आनंद अग्रवाल, अरूण त्रिवेदी, संजू चौहान मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व यादव समाज के डी सी यादव रायसिंह यादव, भरत यादव,अमर सिंह यादव, हरिशंकर यादव रहस यादव, गिरजाशंकर यादव, रामेश्वर यादव सहित यादव समाज के साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *