ChhattisgarhUncategorized

Kota-Updete:-वेलकम-डिस्टलरी के अपशिष्ट-पदार्थ की दुर्गध से किसान सहित ग्रामीण हलाकान-परेशान जनपद-सदस्य सहित सरपंच ने खोला मोर्चा।-

Kota-Updete:-वेलकम-डिस्टलरी के अपशिष्ट-पदार्थ की दुर्गध से किसान सहित ग्रामीण हलाकान-परेशान जनपद-सदस्य सहित सरपंच ने खोला मोर्चा।-

 

लगातार पर्यावरण प्रदूषित कर रहा वेलकम-प्रबंधन एनजीटी सहित पर्यावरण संरक्षण की धज्जियां उड़ाता प्रबंधन।

 

*बीते कई सालों सीएसआर-मद का उपयोग कहा-हुआ दस्तावेज खंगालने की तैयारी में सामाजिक-कार्यकर्ता।*

Ad

 

*बिलासपुर-हाईकोर्ट सहित एनजीटी राष्ट्रिय-पर्यावरण संरक्षण मंडल में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी।*

 

 

*दिनांक:-18/01/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

 

 

*करगीरोड-कोटा:-पर्यावरण संरक्षण मंडल सहित एनजीटी के नियमो का खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाला वेलकम प्रबंधन अब छेरकाबाँधा सहित आसपास के ग्रामीण-इलाकों में पर्यावरण प्रदूषित करने पर तुला हुआ है, वेलकम-डिस्टलरी से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से इससे पूर्व पीपरपारा-स्कूल के नौनिहालों का स्वास्थ खराब हुआ, किसानों की खड़ी फसल खराब हुई, जिसकी लिखित शिकायत एसडीएम कोटा सहित शिक्षा विभाग को की गई, जांच के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर दी गई, इसके बाद वेलकम-प्रबंधन के खिलाफ आगे क्या जांच की गई-? क्या कार्यवाही की गई-? या जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई, विभाग द्वारा कुछ भी जानकारी मीडिया से साझा नही की गई, संबंधित विभाग व विभागीय-अधिकारी भी वेलकम प्रबंधन की हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है।*

 

जनपद सदस्य सहित अमने सरपंच ने वेलकम प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा:—-

 *इसी कड़ी में कोटा-जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले अमाली ग्राम पंचायत के धान मंडी-सोसायटी के पास वेलकम-डिस्टलरी से निकलने वाले अपशिष्ट-पदार्थ को डंप करने से किसानों सहित पंचायतवासी अपशिष्ट पदार्थों के बदबू से हलाकान-परेशान है, इससे पूर्व में पंचायत द्वारा विरोध भी किया जा चुका है, इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सदस्य ललीता धर्मेंद्र देवांगन ने एसडीएम-कोटा से लिखित शिकायत करते हुए वेलकम-डिस्टलरी से निकाले जाने वाले अपशिष्ट पदार्थ को अमाली धान मंडी के सामने डंप करने से त्वरित रोके जाने व उचित कार्यवाही करने की बात कही गई है,कार्यवाही नही होने की स्थिति में 19-जनवरी को एसडीएम कार्यालय घेराव करने की बात कही गई है, वेलकम शराब फेक्ट्री से निकलने वाले बदबूदार पदार्थों से किसानो-ग्रामीणों सहित पूरे क्षेत्र का पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है, इसी प्रकार से अमने ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वनी कुमार ने भी वेलकम डिस्टलरी से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को ग्राम पंचायत अमने में डंप से होने वाले दुर्गंध से पंचायत सहित आसपास के आश्रित ग्राम हलाकान है,19-दिसंबर को होने वाले घेराव में एसडीएम कार्यालय को वेलकम डिस्टलरी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करने की बात अमने सरपंच द्वारा हरित छत्तीसगढ़ से कही गई।*

 

सीएसआर-मद का उपयोग कहा कर रहा है…वेलकम डिस्टलरी दस्तावेज खंगालने की तैयारी:—

 

*छेरकाबांधा-स्थित वेलकम-डिस्टलरी द्वारा पूरे इलाके में पर्यावरण-प्रदूषित करने का काम लगातार किया जा रहा है, इसको लेकर बीच-बीच मे स्थानिय जनप्रतिनिधियों-सामाजिक-कार्यकर्ताओ द्वारा आंदोलन भी किया जाता रहा है, पर अचानक से सबकुछ बंद हो जाता है, ये भी एक बड़ा सवाल है-? व्यवस्था सुधारने की बात पर वेलकम-प्रबंधन के वर्तमान सीईओ का ये कहना कि वेलकम-प्रबंधन द्वारा व्यवस्था सुधारने का कार्य जारी है, पुरानी व्यवस्था व पुराने मातहतों को दरकिनार करते हुए नई व्यवस्था बनाने में प्रबंधन प्रयासरत है, सीएसआर-फंड से वेलकम-प्रबंधन जब स्थानिय ग्राम-पंचायत में विकास कार्य करने की बात कहती है, प्रबंधन जब उसी गांव में अपना सीएसआर-फंड का बजट खर्च करती है, तो फिर उसे दुसरे ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट-पदार्थ डंप करने का कोई अधिकार ही नहीं रह जाता, स्थानिय-ग्राम पंचायत के अलावा वेलकम प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से अगर कोई दूसरे ग्राम पंचायत सहित कोटा नगर पंचायत में कार्य किया गया हो बताए-?*

 

 

वेलकम-डिस्टलरी के खिलाफ हाईकोर्ट-एनजीटी में लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी:—-

 

*वेलकम-प्रबंधन द्वारा इलाके में फैलाए जा रहे प्रदुषण और दुषित करते पर्यावरण की कई बार लिखित शिकायत उच्च- अधिकारियों से की जा चुकी है,परंतु विभागीय-अधिकारियों द्वारा सिर्फ खानापूर्ति के लिए नोटिस देकर औपचारिकता पूरी की जा रही है, सवाल ये भी उठता है, कि पर्यावरण-विभाग शराब फैक्ट्री से जुड़े नियमों की अनदेखी क्यों कर रहा है-? सुत्रों की माने तो एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बिलासपुर-हाईकोर्ट के अधिवक्ता के माध्यम से अलग-अलग बिंदु पर बिलासपुर हाईकोर्ट सहित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल-राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल छत्तीसगढ़ अबकारी आयुक्त को लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!