Chhattisgarh

सर्व समाज मंगलवार को इंदिरा चौक में करेगा प्रदर्शन 

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव

बंग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के विरुद्ध सर्व समाज मंगलवार को इंदिरा चौक में करेगा शांति पूर्ण प्रदर्शन 

पत्थलगांव के हरियाणा पंचायत धर्मशाला में आज सर्वसमाज की बैठक करते हुए मंगलवार को इंदिरा चौक में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ तीनो मार्गो में मार्च कर प्रशासन को ज्ञापन देने पर सहमति बनी बैठक में मौजूद सर्व समाज के लोगो ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह से लगातार बांग्लादेश में आये दिन हिंदुओ एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर रोजाना अत्याचार,  बर्बरता किये जा रहे है। जिसमे बंगलादेश सरकार के द्वारा उन हो रहे अत्याचारो पे अपनी मौन सहमति देने पे सर्व समाज काफी आहत हुवा है।

सर्व समाज ने कहा कि बंगलादेश के सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को समान अधिकार मिले एवं उनका अत्याचार होना बंद हो साथ ही सभी कट्टरपंथी लोगो के उपर कारवाही की जाए

इन सभी बातों के ऊपर मंगलवार 3 दिसम्बर को 11 बजे से 2 बजे तक इंदिरा चौक के पास आम सभा एवं सर्व समाज के द्वारा इंदिरा चौक से तीनों मार्गी में शांति पूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग करेंगे कि बांग्लादेश सरकार के ऊपर अंतराष्ट्रीय दबाब बनाया जाए और तुरंत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के ऊपर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!