पत्थलगांव में जीएसटी छापामार कार्रवाई, व्यवसायियों में हड़कंप,कर चोरी पर विभाग की पैनी नजर
🚨 पत्थलगांव में जीएसटी का बड़ा एक्शन! सिंघल इण्डस्ट्रीज पर दबिश

पत्थलगांव।जशपुर जिले की व्यवसायिक नगरी के रूप में विख्यात पत्थलगांव शहर में इन दिनों लगातार जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व ही सिंघल इंडस्ट्रीज आलमारी प्लांट में जीएसटी अधिकारियों ने दबिश दी,

जहां जीएसटी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।बताया जा रहा है कि विभाग को लगातार पत्थलगांव में जीएसटी चोरी और अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि, छापे में कितना आर्थिक दंड लगाया गया है, इसकी आधिकारिक जानकारी विभाग ने अभी तक उजागर नहीं की है।

इण्डस्ट्रीज

गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जीएसटी की गड़बड़ी पकड़ी जा चुकी है। विभाग की लगातार सख्ती से व्यवसायिक जगत में हलचल मच गई है।
व्यवसायियों में नाराजगी का माहौल
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से स्थानीय व्यापारी वर्ग में असंतोष और नाराजगी साफ देखी जा रही है। व्यापारी संगठन का मानना है कि छापामार कार्रवाई से व्यवसायिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और वे असहज महसूस कर रहे हैं।

हालांकि, विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल उन्हीं के खिलाफ की जा रही है, जिन पर कर चोरी और नियम उल्लंघन की पुख्ता शिकायतें मिल रही हैं।जीएसटी विभाग की लगातार कार्रवाई ने जहां कर चोरी करने वालों पर नकेल कस दी है, वहीं ईमानदारी से व्यापार करने वाले व्यापारी भी आशंकित दिखाई दे रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।
