Chhattisgarh

कांसाबेल सर्वहिंदु समाज ने बांग्लादेश के अत्याचार पर निकाली आक्रोश रैली 

कांसाबेल सर्वहिंदु समाज ने बांग्लादेश के अत्याचार पर निकाली आक्रोश रैली 

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

कांसाबेल सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार एवं स्वामी चिन्मयानंद के बंदी बनाए जाने पर आक्रोश दिखाया । 

शिव मंदिर कांसाबेल से रैली निकलकर बस स्टैंड होते हुए सभी रोड़ों में निकली जिसमें बड़ी संख्या में हिंदु भाई बहन इकट्ठे हुए एवं नारे लगाते हुए रैली कांसाबेल मेन चौक में पहुंची, रैली के संयोजक सुदाम पंडा जी रहे एवं चौक पहुंच कर नारे लगाते हुए नगर के समाजसेवी सुभाष अग्रवाल  द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर आक्रोश दिखाया एवं हिंदुओं को संगठित रहने एवं सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं को वहां से निकालने का आव्हान किया, एवं हमारे गांव शहर में बाहरी घुसपैठियों को निकालने का निवेदन सरकार से किया गया। राष्ट्रपति  के नाम सभी के द्वारा राष्ट्रपति  के नाम थाना कांसाबेल को ज्ञापन सौंपा गया।आयोजन के अंत में सभी ने मेन चौक में हनुमान चालीसा का पाठ एक साथ किया एवं जय श्री राम के नारे लगाए।इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रुप से सहयोग विश्व हिंदु परिषद के प्रखंड अध्यक्ष विवेक गुप्ता , सुभाष अग्रवाल , सुदाम पंडा  केशव पांडे , लटटू शर्मा, अमित पारीक, मनोज गुप्ता, विवेक गर्ग, सुनील महाराज, अंशु जैन, महेंद्र सर्वा हेमराज राव एवं बड़ी संख्या में मुड़ा टोली , पोंगरों टांगरगांव से लोग उपस्थित रहे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!