Kota-Updete:-किसान धान-भुगतान…धान खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओ के खिलाफ…कांग्रेसीयो का हल्ला बोल।
*Kota-Updete:-किसान धान-भुगतान…धान खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओ के खिलाफ…कांग्रेसीयो का हल्ला बोल।
*प्रभारी-तहसीलदार आईएस तन्मय खन्ना को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार करने की मांग।
उपमुख्यमंत्री-अरुण साव के ससुर के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर कोटा-विधायक ने अपनी संवेदना जताई।
*दिनांक:-11/12/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-मंगलवार 10-दिसंबर को ब्लॉक कांग्रेस कोटा के नेतृत्व में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह, आनंद अग्रवाल, फूलचंद अग्रहरि, संतोष मिश्रा, सुरेश चौहान, अरुण त्रिवेदी, जब्बार खान, सोनू मानिकपुरी, नाजरा खान, दिलीप श्रीवास,सहित कोटा-ब्लॉक कांग्रेस के कांग्रेस-नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा धान खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर मौजूदा प्रभारी कोटा तहसीलदार सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधार करने की बात कही गई है।
*ब्लॉक-कांग्रेस कमेटी कोटा के नेतृत्व में कोटा विधायक ने ज्ञापन सौंपा गया:-–
*कोटा-विधायक अटल श्रीवास्तव ने सौंपे गए ज्ञापन में धान खरीदी केंद्र में फैली अव्यवस्थाओ किसानों की समस्याओं से जुड़े टोकन..50%नए 50% बरदाने..किसानो के बरदानो की राशि में विलंब..धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रानिक मशीनों से तौलाई..धान खरीदी केंद्रों से धान उठाव में देरी.शासन द्वारा 72-घंटे में किसानों को राशि प्रदान एलान किए जाने के बाद भी किसानों को हफ्तों तक राशि प्रदान नहीं किए जाने बीजेपी द्वारा किसानों को एकमुश्त 3100₹ की राशि की जगह 2300₹ क्विंटल के हिसाब से किसानों को भुगतना किए जाने आधारहीन अनावरी रिपोर्ट की वजह से किसानों से 21/क्विंटल धान खरीदने के बजाए 14/से 15/ क्विंटल धान खरीदी किए जाने..धान खरीदी केंद्रों से सीधे मिलर के के यहां जाने के बजाए सोसाइटी के जरिए पहुंचना अतिरिक्त परिवहन से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है इसके अलावा किसानों धान खरीदी केंद्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर सुधार करने की मांग की है।
*ज्ञापन सौंपने के बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा समय रहते अगर धान खरीदी केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओ में सुधार नहीं किए जाने पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में विधानसभा स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसमें के प्रदेश कांग्रेस सहित कांग्रेस के बड़े नेतागण शामिल होंगे।