Kota-Updete:-शादी के लिए लड़की देखने जा रहा युवक ट्रक की चपेट मे आया….हुई मौत।
Kota-Updete:-शादी के लिए लड़की देखने जा रहा युवक ट्रक की चपेट मे आया….हुई मौत।
कोटा-पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक सहित ट्रक को पकड़ा।
दिनांक:-13/12/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
करगीरोड-कोटा:-शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा दोपहर करीब 03:15 बजे रतनपुर रोड स्थित रामनगर कोटा रेल्वे लाइन के पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG-31-A- 1811 के ट्रक चालक द्वारा तेजी से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवार युवक को पीछे से ठोकर मारते हुए दुर्घटना ग्रस्त कर दिया..जिससे कि मोटर साइकल सवार जुगेश तथा राजकिशोर रोड मे गिर गए..उक्त युवक जुगेश के सिर में ट्रक का चक्का चढ जाने से जुगेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया को ट्रक की चपेट में आने से मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।*
कोटा-पुलिस के अनुसार जुगेश कोसले पिता दुर्जन कोसले जुगेश का भाई जुगेश एवं राजकिशोर कोसले चारो दो अलग अलग मोटर सायकल से रतनपुर जुगेश के शादी के लिये लडकी देखने जा रहे थे…मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG-11-C-0836 प्लेटिना मे जुगेश एवं राजकिशोर थे मोटर सायकल को जुगेश चला रहा था..चारो मोटर साइकल सवार रतनपुर जा रहे थे कि रास्ते मे दोपहर करीब 03:15 बजे कोटा रेल्वे लाईन पार करने के बाद रामनगर के पास पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG31 A-1811 का ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जुगेश के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कि जुगेश तथा राजकिशोर रोड मे फेंका गए..उक्त ट्रक का चक्का जुगेश के सिर मे चढ गया..जिससे कि जुगेश की मौके पर मौत हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक व ट्रक को अपने कब्जे में लेकर विधिवत कार्यवाही कर रही है।