Kota-Updete:-नगरीय-निकाय-चुनाव से पूर्व कोटा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में विधायक-निधि का खुला पिटारा।
Kota-Updete:-नगरीय-निकाय-चुनाव से पूर्व कोटा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में विधायक-निधि का खुला पिटारा।
*विकास कार्यों के भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव।–
*दिनांक:-14/12/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-25 नवम्बर को कोटा नगर पंचायत कार्यालय में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के द्वारा करोड़ों रुपए के भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय-विधायक अटल श्रीवास्तव को आमंत्रित नहीं किए जाने के बाद कांग्रेसीयो में उबाल आ गया था..जिसके बाद पूरे कार्यक्रम का कांग्रेसीयो द्वारा जय स्तंभ नाका चौंक पर विरोध प्रदर्शन किया गया था..विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ कांग्रेसियों पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी जिसमें कांग्रेस के एक कद्दावर युवा नेता को जेल भी जाना पड़ गया था।
*नगरीय निकाय चुनाव के आहट के बीच शुक्रवार 13- दिसंबर को नगर पंचायत कोटा के विभिन्न वार्ड क्रमांक-01 03- l04- 05-06-07-08-10- 11-13-14 में विधायक निधि का पिटारा खोलते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने शिलान्यास-भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निथि से कोटा भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व कांग्रेसी-नेताओं व कार्यकर्ताओ द्वारा कोटा विधायक का ऐसा स्वागत सत्कार किया..मानो कोटा नगर पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार की शुरूवात हो गई है.. वाहनों की लंबी कतार झड़े-बैनर के साथ कांग्रेसी-कार्यकर्ताओ का हुजूम से चुनावी माहौल जैसा ही प्रतीत हो रहा था।
कोटा नगर के कांग्रेसियों के जोश ख़रोश से ऐसा लगने लगा था..कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता अभी से ही चुनावी मोड में आ चुके है पूरे कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहा।
*हरित छत्तीसगढ के अगले अंक में कोटा नगर पंचायत का बीते 05 साल का कार्यकाल कैसा बीता..? पिछले दो बार से सत्ताधारी दल बीजेपी कोटा नगर पंचायत में सिरमौर रही कोटा नगर पंचायत के 15-वार्डो में सत्तापक्ष सहित विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के प्रति आमजनों-आम मतदाताओ में क्या पैठ है..?सत्तापक्ष के कार्यों के प्रति आमजनों में नाराजगी है..?या खुशी..?पूरे पांच साल विपक्ष के जन- प्रतिनिधियो ने आमजनो के बुनियादी मुद्दों को कितना प्रमुखता से उठाया..?या फिर सत्ता पक्ष/विपक्ष का पूरा 05- साल आपसी तालमेल में निकल गया..? या जनता मूर्ख बन गई..? नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में इस बार अध्यक्ष को सीधे जनता चुनेगी..अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस व बीजेपी संगठन में क्या चल रहा है..?मौजूदा वार्ड पार्षद की वार्ड में क्या स्थिति है..? पूरा चुनावी विश्लेषण हरित छत्तीसगढ पर।