Chhattisgarh

जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण होने की खुशी में मनाया गया हर घर जल उत्सव ,विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल….

*जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण होने की खुशी में मनाया गया हर घर जल उत्सव ,विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल…..

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुरनगर।जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगिया के बगिया गांव में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के कार्य का सफलतापूर्वक समापन होने पर “हर घर जल उत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के सरपंच श्रीमती राजकुमारी साय ने समारोह की शुरुआत की और ग्रामीणों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। जल जीवन मिशन के तहत बगिया गांव में हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य पूरा किया गया है, जिससे ग्रामीणों को अब स्वच्छ पानी के लिए कोई कठिनाई नहीं होगी।

समारोह में एसडीओ जल संसाधन विभाग अभिषेक गुप्ता ने भी इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल की पर्याप्त और गुणवत्ता वाली आपूर्ति सुनिश्चित करना है, ताकि ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार हो और स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उन्होंने जल संरक्षण की महत्वता पर जोर दिया और सभी से स्वच्छ जल के उपयोग और बचत के प्रति जागरूक होने की अपील की।

पंचायत सचिव रामाकांत वैष्णव ने इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन में पंचायत के पंच गण तथा समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जल के सही उपयोग के लिए जागरूक रहें और पानी की बर्बादी को रोकें।

समारोह में पंचायत के पंच एवं समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसके अलावा, सरपंच श्रीमती राजकुमारी साय ने जल जीवन मिशन की सफलता के साथ-साथ इसके तहत भविष्य में और भी सुधार और विकास के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

जल जीवन मिशन का उद्देश्य

जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके तहत ग्रामीणों को सुरक्षित, स्वच्छ और पर्याप्त जल आपूर्ति उपलब्ध कराई जाती है, जिससे न केवल स्वास्थ्य में सुधार होता है बल्कि पूरे समाज की जीवनशैली में बदलाव आता है। बगिया गांव में इस मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति अब हर घर तक पहुंच चुकी है, जिससे यहां के निवासियों में खुशी की लहर है।

इस उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत बगिया की सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन और ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम योगदान साबित होगा।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!