सहायक शिक्षकों को पदोन्नति से ,देकर खाली हुए पदों पर बाहर हो रहे बीएड धारी सहायक शिक्षकों को डी एल एड कराकर समायोजित करने की मांग : ऋषि राजपूत
*सहायक शिक्षकों को पदोन्नति से ,देकर खाली हुए पदों पर बाहर हो रहे बीएड धारी सहायक शिक्षकों को डी एल एड कराकर समायोजित करने की मांग : ऋषि राजपूत*
छत्तीसगढ मे इन दिनो डीएड वर्सेस बीएड धारी सहायक शिक्षकों का मामला गरम है ,कोर्ट के निर्णय से बाहर हो रहे बीएड धारी सहायक शिक्षकों के लिए सरकार रास्ता तलाश रही ,ऐसे मे प्रदेश के शिक्षक नेता ऋषि राजपूत ने 16,18 सालों से पदोन्नति की बाट जोह रहे सहायक शिक्षकों को पहले न्याय देने सरकार से मांग की है क्यों कि वे सालों तक शासन की सेवा कर चुके हैं और इतने सालों मे पदोन्नति उनका वाजिब हक है उनके पदोन्नति से खाली हुए सहायक शिक्षक के पदों मे बीएड धारियों को समायोजित करने ब्यवस्था बन सकेगी उन्हे नौकरी देकर रिलैक्शेसन देकर डी .एल .एड करा दिया जावे ऐसी मांग ऋषि राजपूत ,आनंद साहू,चंद्रशेखर तिवारी ललित साहू,शैलेंद्र साहू ,रूपेंद्र साहू ,रूद्र कश्यप, एकलव्य साहू ,अमित ठाकुर आदि ने सर्व हित मे की है।