जशपुर जिले के इस धान खरीदी केंद्र में मधुमक्खियो ने किया हमला किसान मजदुर घायल, खरीदी हुयी बाधित
जशपुर जिले के इस धान खरीदी केंद्र में मधुमक्खियो ने किया हमला किसान मजदुर घायल, खरीदी हुयी बाधित
जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद क्षेत्र अंतर्गत पंग्सुवा धान खरीदी केंद्र में अचानक मधुमक्खियां के झुण्ड ने हमला कर एक दर्जन से ज्यादा किसानो एव वहा मौजूद मजदूरो को घायल कर दिया इस हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज पत्थलगांव स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है वहीं पंग्सुवा धन खरदी केंद्र में अभी भी मधुमक्खियां का झुंड लगातार धान खरीदी केंद्र में मंडरा रहा है जिसकी वजह से वहां पहुंचे किसान एवं अन्य लोग जगह देखकर छिपे हुए हैं बताया जा रहा है कि कुछ लोग बगल में स्थित तालाब में डुबकी मारकर अपने आप को बचाते हुवे नजर आ रहे हैं, इस घटना के कारण धान खरीदी प्रभावित हो गई है ।
बता दे की पत्थलगांव क्षेत्र में अनेको जगह पर मधु मक्खियों का छत्ता की भरमार है फिलहाल प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाने की जरुरत है। विदित हो की इन मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने के लिए न तो वन विभाग के पास उपाय है और न ही ग्राम पंचायत ने मधुमक्खियों को हटाने का प्रयास किया हैं। किसी प्रकार का कोई उपाय नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।