धर्म नगरी कोतबा में निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों सनातनी हुए शामिल
धर्म नगरी कोतबा में निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों सनातनी हुए शामिल
//घर घर खुशियों के दीपक जले, मनी दीवाली//
कोतबा न्यूज़ ! राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नगर पंचायत कोटवा के दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर में रंगारंग कार्यक्रम समिति के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निरंजन साइन जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया रगड़िया चौक से लेकर हनुमान मंदिर तक उनकी अगवाई कर मंच स्थल तक पहुंचे जहां समिति के वरिष्ठ जनों के द्वारा माल्यार्पण पुष्प कुछ भेंट करके स्वागत किया गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बुनकर जी के द्वारा मुख्य अतिथि श्री निरंजन साहिब जी को रामचरितमानस की किताब भेंट की गई और उपस्थित सभी समाज प्रमुखों के लिए भी रामचरितमानस प्रदान किया गया सैकड़ो की संख्या में हनुमान चालीसा की पुस्तक बांटी गई इस कार्यक्रम की आभा को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास और शोभायमान मुख्य अतिथि जी के आने से हुआ, श्री निरंजन शाह जी ने बताया कि कोटवा धाम नगरी है और समय-समय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ कोरबा क्षेत्र वासियों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम किया जाता है यह सिर्फ नगर पंचायत को दबा नहीं बल्कि धर्म नगरी को दुआ है और यहां कर में भी बहुत हर्ष को प्राप्त कर रहा हूं बहुत खुशी मिला है स्वागत एवं सत्कार से अभिभूत हूं अयोध्या में रामलाल जी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उनके कर कमल से संपन्न हुआ है और इस मनोहर खुशी को पूरा देश मना रहा है लंबे समय के इंतजार के पश्चात यह सुलभक्षण आया और यह ऋण अलौकिक है पूरा देश धर्म में और राम में हो गया है आज के कार्यक्रम में पधारे मंडल अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल, पार्षद उमाशंकर भगत, श्री विजय कुमार शर्मा जी,पार्षद सुदर्शन पटेल जी, पूर्व पार्षद रोहित साहू, टीएसएस सदस्य सुरेश साहू,साहू समाज के रायगढ़ एवं जशपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष सुदामा साहू जी,रोहित बंजारा , ब्राह्मण समाज के संरक्षक नरसिंह शर्मा,धर्म सेवक बंजारा एवं दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी का कार्यकर्ता गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, सर्वप्रथम संगीतमयि वातावरण में भगवान श्री राम की स्तुति गान , सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ,रामायण की चौपाइयां ,भजन , सुंदर कांड पाठ आदि किया गया ,मुख्य यजमान जवाहर सोनी जी सपत्नीक रहे, स्वागत संबोधन पश्चात् बाल रूप में प्रतीकात्मक स्वरूप धारण किए श्री राम लखन जानकी एवं हनुमान जी को तिलक लगाए माल्यार्पण की एवं विधिवत पूजन मुख्य अतिथि निरंजन साय जी के द्वारा की गई और भव्य एवं दिव्या झांकी वाद्य यंत्रों के साथ डीजे की मधुर संगीत में आगे बढ़ाने की अनुमति दी । यह रैली रास्ते के सभी मंदिरों से होकर के जिसमें बस स्टैंड श्याम मंदिर, परशुराम चौक में भगवान परशुराम ,यज्ञशाला में संत शिरोमणि गहिरा गुरु जी महाराज ,महादेव गुड्डी, ग्राम देवता स्थल, हनुमान मंदिर ,राम मंदिर ,शिव मंदिर , तिलगोड़ा श्याम मंदिर ,शिव मंदिर , कारगिल चौक ,हनुमान मंदिर होते हुए ,अपने गंतव्य स्थल दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में समापन हुआ । जहां पर महा आरती की गई तथा मुख्य अतिथि के करकमलों से मंदिर के वरिष्ठ पुजारी जी ने दीपक पूजन किए,दिव्य एवं भव्य दीप ज्योति पूजन हुई मुख्य अतिथि के हाथों से पूजन करने के पश्चात चारों तरफ जो दीप ज्योति लगभग 2100 दीप ज्योति के प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न हुई जगमग ज्योत से पूरा नगर आलोकित हुई ।जिन-जिन घरों के सामने चौक चौराहा में जब रैली का आगमन हो रहा था तो उन क्षेत्र के घरों के लोगों के द्वारा रंगोली रचाई गई थी, कलश एवं दीपक प्रज्वलित कर भगवान के इस भव्य झांकी यात्रा शोभायात्रा का स्वागत भी किया जा रहा था।सभी दर्शन लाभ ले रहे थे आशीर्वाद ले रहे थे और जय श्री राम जय सियाराम की जय घोष से पूरा शहर आनंदमग्न हो भक्ती मय,राम मय हुए, आतिशबाजी करते हुए दीप महोत्सव का कार्य संपन्न किया चारों तरफ लाइट की जगमग रोशनी की गई थी दीप महोत्सव के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन जहां समस्त नगर वासियों के लिए की गई थी सभी ने भगवान के प्रसाद को स्वीकार करते हुए भंडारा प्रसाद प्राप्त की भगवान का आशीर्वाद लिया ,मंदिर के पुजारी महाराज जी का आशीर्वाद लिया और नगर में एक नई चर्चा एक नई शुरुआत धर्म के प्रति लोगों की आस्था देखने को मिला , उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट श्री विजय कुमार शर्मा जी के द्वारा की गई। झांकी में आए जामझोर ,मधुबन ,एडु ,के करमा दल उनके वाद्ययंत्र झांकी में सबके मन मोह रहे थे ,तथा संत समाज के द्वारा सैकड़ो की संख्या में रामचरितमानस की चौपाइयों के साथ कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण किया सभी को साधुवाद देते हुए आभार प्रकट की गई । भारी संख्या में पुलिस बल भी धर्मावलंबियों के एवं सड़क सुरक्षा हेतु नियुक्त किए गए थे। पत्रकार जगत के मित्रों ने भी सराहनीय कार्य किया इस महोत्सव पर प्रमुख रूप से संत समाज के मोहन बंजारा डबल साइड गोलियागढ़, बनगांव, पतराटोली, पटवाजोर, मधुबन के सभी संत समाज के प्रमुख गुण उपस्थिति रही तथा नगर के श्रीमती हेमवती भगत शकीला कवर ,विजेंद्र साहु,हुलासो बाई,चंद्रभान साहू छोटेलाल, शिव बंजारा, कन्हैया ,रामकुमार साहू ,नरेंद्र बंजारा ,देवकी साहू ,राजेंद्र शर्मा ,टीनू शर्मा ,जयंत शर्मा, मयंक शर्मा, राम गोविंद, अग्रसेन ,राजू अवस्थी, नारायण साहू, अशोक अग्रवाल ,दीनू अग्रवाल ,बालकिशन शर्मा ,टीनू शर्मा ,गौरव राजपूत, राजेश बंजारा ,रश्मि महंत, भावेश, हरीश ,शंकर गुप्ता ,संतोष गुप्ता, सांवरिया अग्रवाल मंडल अध्यक्ष के पूरी टीम, नगर पंचायत के सीएमओ की उपस्थिति रही ,जिन्होंने रामचरितमानस की पुस्तक भेंट मुख्य अतिथि को की और सैकड़ो हनुमान चालीसा की किताब श्रद्धालुओं के बीच बांटने के लिए दिया, नगर को पूरी दीपमालिकाओं से सजाई गई थी, शहर वासियों के द्वारा अपने घरों के सामने दीपक जलाए गए पूरा नगर जो की जगमग ज्योति दीप मालिकाओं से आलोकित और पल्लवी थी।