सालिक साय की पहल से पकरीटोली में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने जनसंपर्क दौरे के दौरान बताया था समस्या, अब बिजली की आपूर्ति शुरू……

डीडीसी सालिक साय की पहल से पकरीटोली में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने जनसंपर्क दौरे के दौरान बताया था समस्या, अब बिजली की आपूर्ति शुरू……

 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुरनगर।जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पतरापाली के पकरीटोली बस्ती में पिछले दो सालों से बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे थे,क्योंकि इस बस्ती में मुख्य बस्ती से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, क्योंकि यहां खंभे में न तो तार लगे थे और न ही ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया था। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को लेकर वे लगातार अधिकारियों से समाधान की मांग कर रहे थे।हाल ही में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डीडीसी श्री सालिक साय ने जनसंपर्क दौरे के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना। इस दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि दो सालों से इस बस्ती में बिजली की समस्या है, जिससे उन्हें खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या कृषि कार्यों और घरेलू जीवन में भारी बाधा डाल रही थी।डीडीसी श्री साय ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया,

डीडीसी श्री साय ने तुरंत ही इस समस्या का संज्ञान लिया और इस मुद्दे को विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के सामने उठाया। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि पकरीटोली में जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। डीडीसी श्री साय के सकारात्मक प्रयासों के बाद, विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 63 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया।श्री साय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयास से जिले सहित प्रदेश में अनेक कई विकास कार्य हो रही है,जिले में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए अनेकों सौगात दी गई है,जिले के कुनकुरी हर्राडांड में 400 केवही विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति,कुनकुरी में अधीक्षण कार्यालय, जे ई कार्यालय की स्थापना की जा रही है,जिससे जिले भर की विद्युत व्यवस्था दुरस्त हो जाएगी।

*ग्रामीणों में खुशी की लहर,जताया श्री साय का आभार*

ट्रांसफार्मर के लगने से अब पकरीटोली में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो गई है। इस कदम से गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्णय उनके जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आया है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। विशेष रूप से किसानों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब वे अपनी कृषि कार्यों को बेहतर ढंग से कर पाएंगे।गांववासियों ने डीडीसी श्री सालिक साय का आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीडीसी द्वारा उठाया गया यह कदम उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे उनका जीवन आसान होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे ही समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।neeraj,harit,Neerajneera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *