Kota-Updete:-31दिसंबर आनंदवन-रिसॉर्ट में कपल-फैमिली वर्ग के लिए विशेष-कार्यक्रम की तैयारी।-*
*Kota-Updete:-31दिसंबर आनंदवन-रिसॉर्ट में कपल-फैमिली वर्ग के लिए विशेष-कार्यक्रम की तैयारी।-*
*अनलिमिटेड-स्टाटर फूड लाइव-गिटार गीत डीजे-संगीत-बोनफायर की व्यवस्था।*
*✨हरितछत्तीसगढ के आप तमाम पाठकों विज्ञापन-दातओं को नए वर्ष की शुभकामनाए✨।*
*😊पाठक गण ध्यान देवे बीते-सालों की तरह ये साल भी बदलेगा पर “हरित छत्तीसगढ” के तेवर नहीं बदलेंगे💥।*
*दिनांक:-29/12/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-बीते वर्ष 2024-को अलविदा कहने व 2025-को वेलकम करने साल के इस आखिरी वीकेंड पर युवा-वर्ग हो या युवतियां हो या फिर फैमिली वर्ग हो या फिर मदमस्त दोस्तो की टोली हर किसी ने कोई न कोई प्लान बनाया हुआ है..कुछ ने बाहर जाने का कार्यक्रम बनाया होगा, तो कुछ ने अपने आसपास के नेचर-जंगल पहाड़ों का लुत्फ उठाने का कार्यक्रम बनाया होगा साल के अंतिम दिन 31-दिसंबर को खास बनाए रखने के जिले के सभी रिसॉर्ट रिजॉर्ट- रेस्टोरेंट के संचालकों ने लोगों के हिसाब से अपनी व्यवस्था बना कर रखे हुए है।*
आनंदवन-रिसॉर्ट में नए वर्ष के आगमन को लेकर कपल व फैमिली वर्ग के लिए विशेष कार्यक्रम:–
*इसी कड़ी में कोटा नगर के कोरी डैम बेलगहना-रोड स्थित आनंदवन-रिसॉर्ट- रिजॉर्ट-रेस्टोरेंट में बीते साल को अलविदा व नए वर्ष को वेलकम करने ज्यादा शोर शराबों ज्यादा तामझाम से परे विशेषकर कपल व फैमिली वर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था बनाई गई है, जहा पर लाइव गिटार गीत डीजे संगीत के साथ कराओके संगीत अनलिमिटेड स्टाटर, मेन कोर्स, केक-कटिंग की व्यवस्था की गई है.. /आनंद वन के संचालक आनंद अग्रवाल ने बताया कि कपल एडल्ट-एंट्री के लिए 2499₹/व फैमिली एंट्री 2999₹/ जिसमें की 02-एडल्ट 02- बच्चे 06-साल तक प्रवेश कर सकेंगे।
*31-दिसंबर को नए वर्ष को वेलकम करने प्राकृतिक पहाड़ों नेचर जंगल-डैम के नजारों का आनंद लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बिलासपुर जिले सहित आसपास के जिलों के पर्यटक आनंद वन रिसॉर्ट में अपने व अपने परिवार के साथ कम बजट के अनुरूप पुराने वर्ष को अलविदा कहने के साथ नए वर्ष के आगमन की खुशियां मनाते हुए नए वर्ष की यादें संजो सकते है, “हरितछत्तीसगढ” के आप तमाम पाठकों विज्ञापन- दाताओं को बीतने वाले वर्ष-2024 की पॉजिटिव निगेटिव यादों के साथ नए वर्ष-2025 की शुभकामनाए साथ ही हरित छत्तीसगढ के आप तमाम पाठकों को बताते चले कि साल जरूर बदल रहा है, पर “हरितछत्तीसगढ” के तेवर वही रहेंगे जैसे कि बीते हुए सालों में रहे है 😊💥😊*