Madhya Pradesh

जशपुर में नवनिर्मित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को

जशपुर में नवनिर्मित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को

जशपुरनगर :- जशपुर के सारूडीह में ईश्वर के आशीर्वाद और कृपा से सारूडीह जशपुर में न्यायकर्ता, कर्म लेखाकर्ता भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मंदिर तैयार हो चुका है। उसकी स्थापना एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम से किया जायेगा। भगवान चित्रगुप्त जी का प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी होगी। समाज के तरफ से इसके लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुवे अखिल भारतीय कायस्थ समाज के जिला महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कायस्थ समाज के द्वारा जशपुर के सारुडीह में अत्यंत ही भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है,उक्त निर्माण में समाज के सभी व्यक्तियों का अतुल्य योगदान रहा है।मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जायेगा।उक्त कार्यक्रम को लेकर समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है।कायस्थ समाज के युवा,महिला और बुजुर्ग सभी अपने तरफ से पूर्ण योगदान देते हुवे कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर चुके हैं।कार्यक्रम को और भी भव्य और आकर्षक बनाए जाने हेतु मंदिर प्रांगण में सभी पदाधिकारियों की बैठक भी आहूत की गई।इस बैठक में तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुवे सभी को उनकी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है।

बैठक के दौरान जिला महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पुनः साझा करते हुवे बताया कि तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम के दौरान पूजन कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का पहला दिन पौष शुक्ल पक्ष-चतुर्दशी दिन बुधवार,दिनांक 24.01.2024 को जलयात्रा, गौरी गणेश पूजन, वेदी प्रतिष्ठा, जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास पश्चात आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन पौष शुक्ल पक्ष-पूर्णिमा,दिन गुरूवार, दिनांक 25.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, शर्कराधिवास, शैय्याधिवास, शिखर कलश पूजन, इन्द्रध्वज पूजन, प्रसाद अभिषेक पश्चात आरती किया जायेगा। इसी प्रकार कार्यक्रम के अंतिम दिन माघ कृष्ण पक्ष-प्रतिपदा दिन शुक्रवार, दिनांक 26.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, श्रृंगार, हवन, आरती, नगरभ्रमण, भण्डारा एवं मूर्ति स्थापना की जायेगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। 

अखिल भारतीय कायस्थ समाज जशपुर के जिलाध्यक्ष सहित समाज के सभी लोगों अपील किया गया है की जशपुर के सारूडीह में निर्मित न्यायकर्ता,कर्म लेखाकर्ता भगवान श्री चित्रगुप्त जी के भव्य मंदिर स्थापना एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सभी चित्रांश परिवार एवं समस्त धर्म-प्रेमी सज्जनों,माताएं और बहनें व नगरवासी इस मंगल पावन बेला में सहभागी होकर पूण्य के भागी बनें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!