दो बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर, सभी गभीर रूप से घायल ।
दो बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर, सभी गभीर रूप से घायल ।
कोतबा – तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंजियाडीही स्थित बेहद सकरी पुलिया में सोमवार दोपहर 2 बजे दो बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई । टक्कर में दोनों बाइक चालक के साथ पीछे बैठे लोगों को भी गभीर छोटे आई है । इस भयानक टक्कर के बाद स्थानीय लोगो द्वारा निजी वाहन से घायलों को नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा भेजा गया । जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।