अघोषित बिजली कटौती से नाराज़ कांग्रेस, पत्थलगांव में किया प्रदर्शन

पत्थलगांव।शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ शहर कांग्रेस की अगुवाई कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हरियाणा पंचायती धर्मशाला के सामने एकत्र होकर मुख्यमंत्री और बिजली विभाग का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती रही। पुतला दहन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।

अधजले पुतले को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए इंदिरा चौक तक रैली निकालते नज़र आए। रैली में शामिल कुछ ग्रामीण महिलाएं भी बिजली कटौती और अधिक बिल आने को लेकर आक्रोशित दिखीं। प्रदेश महामंत्री श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि “हर आधे घंटे में हो रही बिजली कटौती के खिलाफ यह आंदोलन कांग्रेस द्वारा किया गया है।”जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “प्रदेश में विष्णुदेव सरकार पूरी तरह नाकारा साबित हो चुकी है। बढ़े हुए बिजली बिल से जनता पहले ही परेशान है और अब बार-बार हो रही अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

इस प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनोज तिवारी, शहर अध्यक्ष अंकित शर्मा, पार्षद अशोक गुप्ता, संजय तिवारी, अनमोल भगत, रीना कुजूर, मीना यादव, नितेश सिंघल, इस्माइल खान, विक्की अग्रवाल, धर्मेंद्र साहू, गायत्री दाहरिया, शैलेश शर्मा,

देवा चंद यादव, रवि कुजूर, रामकुमार सिदार, कमलेश, महेंद्र सिदार, एन कुमार यादव, फूलसाय तिग्गा, दुर्योधन यादव, विनय कुजूर, मयंक रोहिल्ला, निसामुद्दीन खान ,मनोज नामदेव, आशीष दीपक, नंदलाल यादव, रवि खुटिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *