Kota-Updete:- द-एसोशियेशन-ऑफ़ वी क्लब्स-ऑफ-इंडिया के एरिया-2..कांफ्रेंस “सृष्टि” का आयोजन रविवार 12- जनवरी को।-

Kota-Updete:- द-एसोशियेशन-ऑफ़ वी क्लब्स-ऑफ-इंडिया के एरिया-2..कांफ्रेंस “सृष्टि” का आयोजन रविवार 12- जनवरी को।-

*कॉन्फ्रेंस-कार्यक्रम का आयोजन…कोटा घोंघा जलाशय में..06-क्लबों के वार्षिक कार्यों का होगा आकलन।

*दिनांक:-11/01/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

 

 

*करगीरोड-कोटा:- एसोशियेशन-ऑफ वी क्लब्स-ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट-323 जी-3 के एरिया-2 की एरिया ऑफिसर वी.अलका अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रकृति व पहाड़ों के बीच पर्यटन-स्थल कोटा के रूप में विकसित घोंघा जलाशय में रविवार 12-जनवरी को सम्पन्न होने जा रहा है..इस एरिया में शामिल 06- क्लबों के वार्षिक-सेवा कार्यों का आकलन किया जाएगा एवं विभिन्न सेवाओ कार्यों की श्रेष्ठता पर क्लब को पुरस्कृत किया जाएगा।*

 

*12-जनवरी को होने वाले कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वी-क्लब बिलासपुर गोल्ड, वी-क्लब महासमुंद अपराजिता वी-क्लब रायपुर,वामा वी-क्लब माँ-बमलेश्वरी डोंगरगढ़ वी-क्लब थान-खमरिया वी-क्लब राजनांदगाँव शामिल होंगे, कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ से डिस्ट्रिक्ट-323 जी-3 की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी. अनीता फरमानिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होंगी साथ ही कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट-योगदान देने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित करेंगी।*

 

*एसोसिएशन-ऑफ “वी” क्लब्स-ऑफ-इंडिया एक गैर- लाभकारी एनजीओ है जो कि एक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत है,जो समाज की बेहतरी एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित-करती है, महिला-सशक्तिकरण का मुख्य आदर्श वाक्य “महिला सेवा की प्रतिमूर्ति” है..हम सेवा की प्रतीक-महिला की आदर्श-महिला का उदाहरण है..वह कहती हैं, कि महिलाएँ शक्ति और ताकत का प्रतीक हैं,जो कि बहु-आयामी भूमिकाएँ निभाती हैं..वह एक दोस्त-एक माँ एक शिक्षिका और एक मार्गदर्शक है..वह एक निर्णायक-कारक है,जो कि समाज में किसी भी बदलाव को शामिल कर सकती हैं,वह एक शिक्षार्थी एक उपलब्धि एक नेता है,वह पानी की तरह है जो कि किसी भी स्थिति में घुलमिल सकती है,और विजेता बनकर उभर सकती है।

*इस पूरे कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम की जानकारी एरिया ऑLफ़िसर अलका-अग्रवाल द्वारा दी गई..श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण हेतु एरिया-कॉन्फ्रेंस का आयेाजन किया जा रहा है इस समीक्षा कॉन्फ़्रेंस में विभिन्न-प्रतियोगिताएँ एवं पुरुस्कार-वितरण के साथ नौका-विहार का आनंद सभी को मिलेगा।*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!