28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ ने मनाया आर्मी डे और युवा दिवस
पत्थलगांव। 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय, पत्थलगांव में आज आर्मी डे और युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
आर्मी डे प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा ने ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से सेना की कमान संभाली थी। इस दिन भारतीय सेना के सर्वोच्च बलिदान, शौर्य और पराक्रम को नमन किया जाता है।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने भाषण, देशभक्ति संगीत, नारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया।
प्राचार्य डॉ. बी.के. राय ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना के जवानों के बलिदान और उनके सीमाओं पर डटे रहने से ही हम सभी एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का उल्लेख करते हुए युवाओं को देश और समाज के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र संघ अधिकारी प्रो. आर.एस. कांत ने एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन और धैर्य का महत्व समझाते हुए हर चुनौती का सामना करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरविंद लकड़ा के मार्गदर्शन में सीनियर अंडर ऑफिसर हीरा यादव ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रांत मोदी, प्रो. मनमोहन किरवानी, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह आयोजन भारतीय सेना के प्रति सम्मान और युवाओं को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरणादायक प्रयास था।
Leave a Reply