Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ-लगातार देर रात तक हाइवा ट्रेक्टर से रेतो का अवैध परिवहन जारी…? जिम्मेदार अभी भी बेसुध…?

Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ-लगातार देर रात तक हाइवा ट्रेक्टर से रेतो का अवैध परिवहन जारी…? जिम्मेदार अभी भी बेसुध…?

आवास के नाम पर हाइवा ट्रैक्टरों से अवैध परिवहन कर बिक्री जारी…रॉयल्टी की आवश्यकता नहीं..?

यमराज बनकर दौड़ रही रेतो से भरी हाइवा ट्रेक्टर…राममंदिर चौंक से लेकर जय स्तंभ नाका चौंक तक के रहवासी हलाकान।

*दिनांक:-17/01/2025*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-15-जनवरी को बेलगहना रेतघाटों से रेतो के अवैध परिवहन को लेकर हरितछत्तीसगढ़ के खबर प्रकाशित करने के बाद से लेकर कोई कार्यवाही नहीं अभी तक माइनिंग विभाग बेसुध पड़ा हुआ है…?साल के आखिर दिसंबर माह में कार्यवाही व जुर्माना कर वाहवाही लूटने वाला विभाग व उसके विभागीय अधिकारी होली से पूर्व भांग खाए बेसुध पड़े हुए है..? भीषण ठंड के बावजूद सुबह से लेकर देर रात तक हाइवा ट्रैक्टरों से तखतपुर लोरमी, सहित आसपास के इलाके में सोढाखुर्द करहीकछार केकराडीह, रतखंडी से अवैध रूप से रेतो का परिवहन लगातार जारी है..?

*सुबह से लेकर शाम तक राम मंदिर चौंक से होते हुए कोटा नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा जय स्तंभ नाका चौंक से धड़धड़ाती हुए हाइवा-ट्रेक्टर लोरमी तखतपुर के लिए यमराज बनकर दौड़ रही जिम्मेदार विभागीय-अधिकारी कर्मचारी को रेतघाट से ऐसी कौन से नींद की गोली खिलाई गई है..? खबर के प्रकाशित होने के बाद भी बेसुध पड़े हुए हैं..?परिवहनकर्ता भी जिम्मेदार मातहतो के सामने से बेखौफ होकर गुजर सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं..? कार्यवाही कर सकते हो तो करके दिखाओ।*

*क्रमशः————-*

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!