एडीपीओ सौरभ को एसपी जशपुर द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा पत्थलगांव व्यवहार न्यायालय में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी सौरभ समैया जैन को प्रशंसा पत्र जारी किया गया है। सन् 2024 में जशपुर जिले में कुल 2422 पंजीबद्ध अपराधों में से 2132 मामलों का सफलतापूर्वक निराकरण करते हुए जिले ने 89 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की। इस प्रदर्शन के साथ जशपुर जिले ने रेंज स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुभाग पत्थलगांव के थाना/चौकियों के अपराधों की समीक्षा और उनके न्यायालय में प्रस्तुतिकरण में सहायक लोक अभियोजक अधिकारी ने अत्यंत लगन और मेहनत से कार्य किया। इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए उनकी सराहना की गई।पुलिस अधीक्षक ने कहा, “आपके कार्य और व्यवसायिक दक्षता अत्यंत प्रशंसनीय है। आशा है कि भविष्य में भी आप इसी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।”इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने लोक अभियोजक अधिकारी सौरभ की प्रतिबद्धता और समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।