कांसाबेल में गणतंत्र दिवस पर सालिक साय ने किया ध्वजारोहण
कांसाबेल में गणतंत्र दिवस पर सालिक साय ने किया ध्वजारोहण
जशपुर।जिले के मुख्यालय कांसाबेल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जन जन के लाडले जनसेवक सालिक साय ने यहां ध्वजारोहण किया. इस दौरान समोरोह में हजारों की संख्या में जन समुदाय की मौजूदगी रही.सालिक साय ने प्रदेशवासियों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देकर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार पूरे जशपुर जिले के प्रति अति संवेदनशील है और बहुत जल्द जशपुर जिलावासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं सड़क में सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा की भारत का संविधान हम सबका संविधान है और इसे हमने स्वयं के द्वारा अपने ऊपर प्रभावशील किया है, इसलिए हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम इस संविधान में वर्णित प्रावधानोें की पूरी निष्ठा और लगन से पालन करें। संविधान में अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों-कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। प्रत्येक नागरिक की अलग-अलग भूमिकाओं में अलग-अलग कर्तव्य होते हैं, इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जिस भी भूमिका में हों, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें, तभी हम इस देश के प्रति, समाज के प्रति अपना सकारात्मक योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व पूर्ण करे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, सुदाम पंडा,आलोक सारथी,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव,केशव पांडे,मनोज गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, अरविंद स्वर्णकार, नारायण दास, ज्योति गुप्ता, महेंद्र सर्वा,लरसू मिर्धा,विवेक गर्ग, राजकुमार राय, सुभाषचंद्र, अंशु जैन,राकी धूत, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार साहब,बीईओ,सुखी राम साहू,अनिल यादव,धनवंत यादव, रेंजर प्रभा चौहान, मुनेश्वर बघेल,कमलेश श्रीवास,एवं समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।